HSSC MPHW Exam Paper - 07 January 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
HSSC MPHW Exam 7 Jan 2024 (Answer Key)

HSSC MPHW Exam Paper – 07 January 2024 (Answer Key)

61. ई.डी.टी.ए. रक्त का उपयोग करके निम्नलिखित में से कौन-से परीक्षण किए जाते हैं ?
(A) प्रतिक्रियाशील प्रोटीन
(B) डेंगू
(C) लिपिड प्रोफाइल
(D) हेमैटोक्रिट
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. टोरुलोसिस का कारक कवक कौन-सा है ?
(A) कैंडिडा अल्बिकन्स
(B) एस्परजिलस नाइज़र
(C) क्रिप्टोकोकस नियोफ़ॉर्मन्स
(D) कैंडिडा क्रुसी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. किस धातु को “सभी व्यापारों का जैक” कह जाता है ?
(A) एल्यूमीनियम
(B) मैंगनीज
(C) लोहा
(D) सोना
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. सामान्य वीर्य में मौजूद एकमात्र कोशिका प्रकार कौन-सा है ?
(A) स्पर्मेटोज़ोआ
(B) मेरोज़ोआ
(C) स्पोरोज़ोआ
(D) एरिथ्रोज़ोआ
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. रक्त में हीमोग्लोबिन या लाल रक्त कोशिकाओं की सांद्रता में सामान्य स्तर से नीचे की कमी कहलाती है
(A) सिकल सेल हीमोग्लोबिन
(B) थैलेसीमिया
(C) निमोनिया
(D) एनीमिया
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. प्राथमिक चिकित्सा किट में होना चाहिए
(A) पट्टियाँ
(B) कैंची और फोर्सेप्स
(C) एंटीसेप्टिक्स
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. खेती / कृषि के किस प्रकार को “काटो और जलाओ कृषि” के रूप में भी जाना जाता है ?
(A) स्थानांतरित खेती
(B) मिश्रित खेती
(C) निर्वाह खेती
(D) वृक्षारोपण खेती
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. भोजन की कमी या खाद्य अंतराल किसका कारण है ?
(A) निम्न जन्म वजन
(B) प्रोटीन ऊर्जा कुपोषण
(C) पोषण संबंधी एनीमिया
(D) आयोडिन की कमी से होने वाले विकार
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. स्वरयंत्र में अयुग्मित उपास्थि कौन-सी है ?
(A) क्यूनिफॉर्म
(B) थायरॉइड
(C) एरिटेनॉयड
(D) कॉर्निक्युलेट
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. घायल व्यक्ति को कौन-सी तत्काल चिकित्सीय सहायता दी जाती है ?
(A) प्राथमिक चिकित्सा
(B) एंटीसेप्टिक
(C) दवा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. एक ऐसा संविधान जिसे आसानी से उसी तरह संशोधित किया जा सकता है, जैसे साधारण कानूनों को पारित किया जाता है, क्या कहलाता है ?
(A) कठोर संविधान
(B) लिखित संविधान
(C) लचीला संविधान
(D) अलिखित संविधान
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. पैर की मध्यवर्ती और बड़ी हड्डी कौन-सी है ?
(A) रेडियल
(B) टिबिया
(C) फीमर
(D) पटेला
(E) अप्रयासि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नलिखित में से कौन-सी जीभ की बाह्य पेशी है?
(A) सूपिरियर लॉन्जिट्यूडिनल
(B) इन्फिरियर लॉन्जिट्यूडिनल
(C) स्टाइलोग्लोसस
(D) ट्रान्सवर्स
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्नलिखित में से कौन-सा वृत्ताकार आलेख है ?
(A) बार चार्ट
(B) लाइन चार्ट
(C) हिस्टोग्राम
(D) पाई चार्ट
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. हरियाणा का झज्जर जिला पहले इस जिले का भाग था
(A) हिसार
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) रेवाड़ी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. कम्प्लीट ब्लड काउंट (सी.बी.सी.) निर्धारण के लिए पसंदीदा थक्का – रोधी कौन-सा है ?
(A) सोडियम साइट्रेट
(B) हेपरिन
(C) डाइपोटेशियम ई.डी.टी.ए.
(D) सोडियम फ्लोराइड
(E) अप्रयास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. हाइपोवोल्मिया _______ की स्थिति है ।
(A) हृदय दर में वृद्धि
(B) हृदय दर में कमी
(C) रक्त की मात्रा में कमी
(D) रक्त की मात्रा में वृद्धि
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. स्वतंत्रता सेनानी राव तुला राम की मृत्यु ________ में हुई ।
(A) अफगनिस्तान
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) बर्मा
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. ऑटोक्लेव के लिए चेम्बर दबाव है
(A) 15 पौंड प्रति वर्ग इंच
(B) 50 पौंड प्रति वर्ग इंच
(C) 25 पौंड प्रति वर्ग इंच
(D) 10 पौंड प्रति वर्ग इंच
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. ल्यूकोपोइसिस किसका निर्माण करता है ?
(A) मोनोसाइट, ग्रैनुलोसाइट, एरिथ्रोसाइट
(B) एरिथ्रोसाइट, लिम्फोसाइट, मोनोसाइट
(C) ग्रैनुलोसाइट, लिम्फोसाइट, मोनोसाइट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!