HSSC MPHW Exam Paper - 07 January 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
HSSC MPHW Exam 7 Jan 2024 (Answer Key)

HSSC MPHW Exam Paper – 07 January 2024 (Answer Key)

41. सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (सी.एस.एफ.) परीक्षण प्रयोगशाला में मुख्य रूप से ________ के निदान के लिये की जाती है ।
(A) केराटाइटिस
(B) कंजक्टिविटिस
(C) साइन्युसाइटिस
(D) मेनिनजाइटिस
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. प्रत्येक पाद में कितने पादांगुल होते हैं ?
(A) 12
(C) 14
(B) 22
(D) 24
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. निम्नलिखित में से कौन-से बैक्टीरिया क्लस्टर में विकसित होते हैं ?
(A) स्टैफिलोकोकाई
(B) न्यूमोकोकाई
(C) स्ट्रेप्टोकोकाई
(D) मेनिंगोकोकाई
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. यदि HSSC MPHW Exam 7 Jan 2024 (Answer Key) तो HSSC MPHW Exam 7 Jan 2024 (Answer Key)
(A) 0
(B) π/6
(C) 5π/6
(D) π/2
(E) अप्रयास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. किस विटामिन की कमी से नेत्र रोग हो जाते हैं ?
(A) विटामिन B
(B) विटामिन C
(C) विटामिन A
(D) विटामिन B
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. अग्र बाहु की मध्यवर्ती हड्डी कौन-सी है ?
(A) ह्यूमरस
(B) अल्ना
(C) क्लैविकल
(D) स्कैपुला
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. निम्नलिखित में से कौन-से बीजाणु बनाने वाले जीवाणु है ?
(A) ई. कोलाई
(B) शिगेला
(C) स्टैफिलोकोकस ऑरियस
(D) क्लोस्ट्रिडियम वेल्ची
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. यदि sin-1 x + sin-1 y = π/2, तो x2 =
(A) y2
(B) 0
(C) 1 – y2
(D) √1 – y
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. सामुदायिक स्वास्थ्य को किसके द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ?
(A) संक्रामक और गैर-संक्रामक रोगों के नियंत्रण से
(B) अच्छी तरह से काम कर रही स्वास्थ्य प्रणाली और स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी स्थापित करने से
(C) सुरक्षित पर्यावरण और शिक्षा से
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड (सी.एस.एफ.) का pH है
(A) 6.9 – 7.6
(B) 7.3 – 7.4
(C) 7.2 – 7.4
(D) 7.0 – 7.8
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. समान पदार्थ और मोटाई वाली तश्तरी की त्रिज्याएँ 0.2 मी. और 0.6 मी. हैं। उनकी धुरी के चारों ओर जड़ता आघूर्ण का अनुपात होगा
(A) 1 : 27
(B) 1 : 9
(C) 1 : 81
(D) 1 : 3
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. सी. पी. आर. का मतलब है
(A) कार्डियो प्राइमरी रिसस्किटेशन
(B) कार्डियोपल्मोनरी रिसस्किटेशन
(C) कार्डियो प्रोटेक्टिव रिसस्किटेशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. निम्नलिखित में से कौन-सा कैल्शियम आयन की उपस्थिति में निष्क्रिय प्रोथ्रोम्बिन को सक्रिय थ्रोम्बिन में परिवर्तित कर देता है ?
(A) फाइब्रिनोज़ेन
(B) हेपरिन
(C) फाइब्रिन
(D) थ्रोम्बोप्लास्टिन
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. पैर की पार्श्व और छोटी हड्डी कौन-सी है ?
(A) फीबुल
(B) पटेला
(C) टेलस
(D) फीमर
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. NH3 का आकार है
(A) सी-सॉ
(B) त्रिकोणीय पिरामिडीय
(C) झुका हुआ
(D) वर्ग पिरामिडीय
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. सबसे छोटा वायरस कौन-सा है ?
(A) पार्वोवायरस
(B) पैरामिक्सोवायरस
(C) टोगोवायरस
(D) चेचक विषाणु
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. सामान्यतया निरोगी बच्चों में जन्म के समय का वजन ________ में दोगुना हो जाता है ।
(A) 5 महीने
(B) 7 महीने
(C) 3 महीने
(D) 9 महीने
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. हीमोग्लोबिन तनुकरण द्रव है
(A) 0.1N हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(B) 0.5N सल्फ्यूरिक एसिड
(C) 0.1N सल्फ्यूरिक एसिड
(D) 0.5N हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. पृष्ठरज्जु वाले जन्तु _______ कहलाते हैं ।
(A) अकशेरुकी
(B) अरज्जुकी
(C) रज्जुकी
(D) ट्रिप्लोब्लास्टिकन
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. शहरी स्वच्छता को बढ़ावा देने और पर्यावरण स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए भारत सरकार ने निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार शुरू किया ?
(A) निर्मल ग्राम पुरस्कार
(B) निर्मल शहर पुरस्कार
(C) स्वच्छ भारत पुरस्कार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!