KU USET Exam Paper I (G.S.) - 07 Jan 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
Kumaun University USET Exam Paper I (GS) - 07 January 2024 (Answer Key)

Kumaun University USET Exam Paper I (General Studies) – 07 January 2024 (Official Answer Key)

कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University) द्वारा 07 जनवरी, 2024 को USET (Uttarakhand State Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन  किया गया। यहाँ पर Kumaun University USET का प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन की उत्तर कुंजी के साथ (Official Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

Kumaun University USET (Uttarakhand State Eligibility Test) Exam 2024 was organized by Kumaun University on 07 January 2024. Here Kumaun University USET (Uttarakhand State Eligibility Test) Exam Paper I (General Studies) with Official Answer Key available.

परीक्षा (Exam)  Kumaun University USET Exam
आयोजक (Organized by
Kumaun University
विषय (Subject)  Paper I (General Studies)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
07 January, 2024
पेपर सेट (Paper Set)  B
कुल प्रश्न (Total Questions) 
50
USET Exam Paper I (General Studies) – 07 January 2024 (Answer Key) in English
USET Exam Paper II (History) – 07 January 2024 (Official Answer Key)
USET Exam Paper II (English) – 07 January 2024 (Official Answer Key)

Kumaun University USET Exam 2024
Paper I (General Studies)
(Official Answer Key)

1. एस.डब्ल्यू.ए.वाई.ए.एम. का तात्पर्य है?
(A) स्टडी वैब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एसपाइरिंग मैथडस
(B) स्टडी वैब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग यंग एसपाइरिंग माइन्डस
(C) स्टडी वैब्स ऑफ ऑटोमेटिक-लर्निंग फॉर यंग एसपाइरिंग माइन्डस
(D) स्टडी वैब्स ऑफ ऑटोमेटिक-लर्निंग फॉर यंग एक्टिव माइन्डस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्न में से कौन-सा एक मेल डिलीवरी प्रोटोकॉल है?
(A) टी.सी.पी/आई.पी.
(B) डब्ल्यू.ए.पी.
(C) एस.एम.टी.पी.
(D) यू.डी.पी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. एच.टी.एम.एल. निम्न में से किसमें प्रयुक्त होती है :
(A) (Database Management) डाटाबेस मैनेजमैन्ट
(B) वैब डिजाइनिंग
(C) एकाउन्टिंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. इन्टरनेट की एक व्यापक सूचना प्रणाली जो हाइपरटेस्ट लिंग द्वारा दस्तावेजों को अन्य दस्तावेजों से जुड़े होने / जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है, उसे कहते हैं :
(A) टी.सी.पी./आई.पी.
(B) वर्ल्ड वाइड वैब
(C) वैब ब्राउजर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. इन्टरनेट कार्य करता है, क्योंकि इसमें जुड़ा प्रत्येक कम्प्यूटर समय तथा डाटा फॉरमेट को नियंत्रित करने के लिए नियमों तथा प्रक्रिया का एक ही समूह प्रयोग करते हैं, इन नियमों को कहते हैं :
(A) टी. सी.पी./आई.पी.
(B) आई.एस.पी.
(C) आई. एस. डी. एन.
(D) (Cyber Law) साइबर कानून

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. एक तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कितने प्रवेश और निकास विकल्प उपलब्ध हैं?
(A) दो प्रवेश – दो निकास
(B) चार प्रवेश – चार निकास
(C) छह प्रवेश – छह निकास
(D) आठ प्रवेश – आठ निकास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. यूजीसी द्वारा विनियमित अकादमिक प्रतिबद्धता और साहित्यिक चोरी नियमानुसार कितने प्रतिशत सामग्री समानता स्वीकार्य है :
(A) दस प्रतिशत
(B) बीस प्रतिशत
(C) पच्चीस प्रतिशत
(D) चालीस प्रतिशत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. राज्य को जीडीपी का छह प्रतिशत शिक्षा पर खर्च अनिवार्य किया जाना चाहिए. यह संस्तुति पहली बार दी थी :
(A) मुदालियर आयोग ने
(B) राधाकृष्णन आयोग ने
(C) कोठारी आयोग ने
(D) एनईपी – 2020 ने

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. भारत में उच्च शिक्षा को विनियमित करने वाली सर्वोच्च संस्था है :
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(C) भारतीय उच्च शिक्षा आयोग
(D) भारतीय तृतीयक शिक्षा परिषद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. नैक (NAAC) ग्रेडिंग के दौरान कौन-सा घटक महत्त्व नहीं रखता?
(A) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया
(B) छात्रों का रोजगार
(C) संकाय सदस्यों के प्रकाशन
(D) भारत सरकार द्वारा प्रदत्त विशिष्ट संस्थान का दर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. हाल ही में जारी उच्च शिक्षा योग्यता रूपरेखा (एनएचईक्यूएफ) का मसौदा किसने तैयार किया है :
(A) एन.सी.ई.आर.टी
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) यू.जी.सी.
(D) राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. अधिगम उद्देश्यों से तात्पर्य है
(A) वांछनीय सीखने के प्रतिफल
(B) अध्यापन का प्रतिफल
(C) निर्देशों की कार्यसूची
(D) परीक्षा उत्तीर्ण करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. कथन-1 समेकित शिक्षा दिव्यांग विद्यार्थियों के मुख्य धाराईकरण को प्रोत्साहित करती है।
कथन-2 मुख्यधाराईकरण हेतु हमें दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु किसी विशेष संस्थान की आवश्यकता नहीं है।
(A) कथन-1 और कथन-2 दोनों सत्य हैं।
(B) कथन-1 और कथन-2 दोनों असत्य हैं।
(C) कथन-1 असत्य है और कथन – 2 सत्य है।
(D) कथन-1 सत्य है और कथन-2 असत्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. एक अच्छे शोध का निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानदण्ड है?
(A) शोध प्रत्यक्ष अनुभव पर आधारित
(B) शोध का उत्तर तक न आ पाना
(C) शोध एक घटना की व्यवस्थित और समीक्षात्मक व्याख्या के रूप में
(D) सभी पूर्व मान्यताओं को अध्ययन हेतु वर्णित किया जाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्न में कौन शोध- समस्या का उद्देश्य है?
(A) उच्च ध्यान केन्द्रित एवं संभवतायुक्त
(B) संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण का न होना
(C) योजना के त्वरित नतीजों को कमत्तर बताना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. अन्वेषणात्मक शोध अध्ययन का मुख्यतः उपयोग किया जाता है :
(A) आंकड़ा एकत्रीकरण सूचना
(B) सूचना प्रदान करना
(C) शोध प्राथमिकताएं स्थापित करना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. ‘टाइप – I’ त्रुटि की प्रायिकता को परिभाषित किया जाता है :
(A) परिकल्पना को नकार देना जबकि वह सही
(B) परिकल्पना को नकार देना जबकि वह असत्य
(C) परिकल्पना को स्वीकार करना जबकि वह सही है
(D) परिकल्पना को अस्वीकार करना जबकि वह असत्य है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. शोध पत्र का प्रथम भाग निम्न में से कौन है?
(A) परिचय
(B) पद्धति
(C) सार (संक्षेप)
(D) विश्लेषण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!