HSSC Lower Divisional Clerk Exam 25 Feb 2020 (Morning Session) Answer Key

HSSC Lower Divisional Clerk Exam 25 Feb 2020 (Morning Session) Answer Key

Q81. ABC लि. साबून के उत्पादक है, जिन्होंने चालू काम (WIP) के Rs. 5 लाख को इन्वेन्टरी (वस्तुसूची) संपत्ति खाते के हिस्से के तौर पर उनके 2016-2017 तुलनपत्र में दर्शाया। इन लागतों को बाद में ____ में स्थानांतरित कर दिया गया, जब उन्हें बेचा गया।
A. बीक्री की लागत
B. उत्पादन लागत
C. रिवर्सल खाता
D. रिडम्पशन खाता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q82. निम्न में से कौनसा वित्तीय प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य माना जाता है?
A. वित्त लागत कम करने के लिए कदम उठाना
B. पर्याप्त वित्त उपलब्धता की सुनिश्चिती करना
C. वित्त प्राप्ति और प्रयोग जैसे वित्त गतिविधि निपटना
A. सिर्फ A और B
B. सिर्फ A और C
C. सिर्फ B और C
D. A, B, और C

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q83. कैपिटल बजेटिंग प्रक्रिया का सही क्रम बताएँ
A. संपत्ति जोखिम
B. संभावित अवसरों को पहचानना और मूल्यांकन करना
C. कैश फ्लो या लाभ का अनुमान लगाना
D. संचलन और कार्यान्वयन लागत का अनुमान लगाना
E. कार्यान्वयन करना
F. प्रदर्शन समीक्षा करना
A. D, A, C, B, E, F
C. A, D, C, B, E, F
B. B, D,C, A, E, F
D. C, D, B, A, F, E

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q84. निम्न में से कौनसा वित्त का अल्पावधि स्त्रोत है?
A. डिबेन्चर / बाँडस
B. व्यापार क्रेडीट
C. प्रिफरन्स शेयर्स
D. वेन्चर वित्तपोषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q85. निम्न में से कौनसा ज्ञापन नीति या प्रक्रिया को बताता है जिसका पालन सहकारियों ने करना चाहिए?
A. यात्रा विवरण ज्ञापन
B. निर्देशक ज्ञापन
C. प्रतिक्रिया ज्ञापन
D. विवरण ज्ञापन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q86. किसी भी व्यवसाय संपर्क में आपने हमेशा मान्यताओं को खत्म करना चाहिए, इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण पहचानिए
A. मान्यताओं के कारण गलतफहमी होती है जो बढकर समस्या बन सकती है
B. मान्यताओं के कारण एक पक्ष को विचलित महसूस होता है जिससे कि संपर्क में कठिनाई होती है।
C. मान्यताएँ संपर्क के बीच रुकावट डालती है।
D. मान्यताएँ के कारण संपर्क बहोत अशिष्ट और अव्यवसायिक हो जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q87. व्यवसाय संपर्क प्रकारों को उनके उदाहरण के साथ मिलाएँ।

व्यवसाय संपर्क प्रकार उदाहरण 
1. आंतरिक उर्ध्व दिशा संपर्क  A. मेमो (ज्ञापन)
2. आंतरिक निम्न दिशा संपर्क  B. उत्पादन प्रस्तुतीकरन 
3. आंतरिक समांतर संपर्क C. बीक्री विवरण 
4.  बाहरी D. प्रबंधक से बीक्री प्रतिनिधि को स्पष्टीकरण की माँग

A. 1-D, 2-C, 3-A, 4-D 
B. 1-C, 2-D. 3-B, 4-A
C. 1-C, 2-A, 3-D, 4-B
D. 1-D, 2-B, 3-A, 4-C

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q88. जगदीप सिंग लुधियाना में होज़री निर्माण इकाई चलाते है| यदि कारखाना और यंत्रों में उसका निवेश 2.75 कोटी है तो इकाई का श्रेणीकरण ______ के तहत किया जाएगा
A. सूक्ष्म उद्यम
B. छोटा उद्यम
C. मध्म उद्यम
D. बडा उद्यम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q89. MSME का केंद्रीय मंत्रालय ने सूक्ष्म और छोटे उद्यमों के तकनिकी अद्यतन के लिए _____ नाम की योजना लागू की है।
A. पॉर्मन्स लिंक्ड कैपिटल सबसिडी स्कीम (प्रदर्शन से जुडी पूँजी
B. टेक्नौलौजि लिंक्ड कैपिटल सबसिडी स्कीम (तकनीकी से जुडी अनुवृत्ती योजना) (PLCSS) पूँजी अनुवृत्ती योजना) (TLCSS)
C. क्रेडीट लिंक्ड कैपिटल सबसिडी स्कीम (क्रेडीट से जुड़ी पूँजी
D. स्किल एनहान्समेन्ट लिंक्ड कैपिटल सबसिडी स्कीम (कौशल अनवृत्ती योजना) (CLCSS) वर्धन से जुडी पूँजी अनुवृत्ती योजना) (SLCSS) 

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q90. बाजार प्रणाली जिसमें कुछ ही उत्पादक होते है जो बाजार के कुल उत्पादन में प्रमुख बहुमत बनाते है, इसे ______ कहते है।
A. एकाधिकार
B. उचित प्रतिस्पर्धा
C. अल्पाधिकार
D. क्रेता एकाधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!