HSSC Lower Divisional Clerk Answer Key

HSSC Lower Divisional Clerk Exam 25 Feb 2020 (Evening Session) Answer Key

Q41. जिस प्रकार पक्षी आकाश से सबंधित है, उसी प्रकार व्हेल ______ से सम्बंधित है
A. झील
B. तालाब
C. सागर
D. नदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q42. नीचे दी गई श्रृंखला को पूरा करें
243, 228, 213, 198, 183, 168, ____, 138, 123
A. 156
B. 153
C. 135
D. 165

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q43. किसी सांकेतिक भाषा में यदि PROFIT से CEBSVG बनता हो तो, INTEREST से क्या बनेगा?
A. VZEOAOE
B. VAGRERFG
C. VBHSFSH
D. WBHSFGH

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q45. 11 पुस्तकों की लागत 10 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर है। एक किताब किस पुली पर बेची गई ?
A. 13
B. 10
C. 11
D. 12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q46. संख्या 0.8, 1.6 और 1.6 के चौथे अनुपात को ज्ञात करें।
A. 3.4
B. 2.6
C. 2.8
D. 3.2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q47. दो संख्याओं का अनुपात 25 है और उनके गुणन का वर्ग 81 है। दोनों संख्याएँ हैं:
A. 5/3 एवं 15
B. 5/9 एवं 15
C. 3/5 एवं 15
D. 9/5 एवं 15

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q48. कौन से नियम में कहा गया है कि चार्ज न तो बनाया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है, केवल सिस्टम के एक हिस्से से दूसरे में इस प्रकार स्थानांतरित किया जा सकता है कि सिस्टम में कुल चार्ज की राशि स्थिर रहे?
A. आइंस्टीन का नियम
B. कूलम्ब का नियम
C. किरचॉफ का नियम
D. विद्युत आवेश के संरक्षण का नियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q49. परमाणु के नाभिक (न्यूक्लियस)और घटकों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
A. परमाणु के अंदर नाभिक होता है।
B. नाभिक इलेक्ट्रॉनों के बादल से घिरा हुआ है।
C. नाभिक में आम तौर पर प्रोटॉन और न्यूट्रॉन दोनों होते हैं।
D. प्रोटॉन के पास नकारात्मक चार्ज है और न्यूट्रॉन के पास सकारात्मक चार्ज है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q50. निम्नलिखित में से कौन सा न्यूरॉन का एक मुख्य हिस्सा नहीं है?
A. कारकोप्लास्म
B. एक्सोन
C. डेन्ड्राइट
D. सोमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q51. SWOT विश्लेषण किसी व्यक्ति या संगठन का ______, ______ और ______ दिखाता है।
A. सफलता, जीत, विरोध, परीक्षण
B. ताकत, कमजोरियां, अवसर, ख़तरे
C. ताकत, कमजोरी, रुकावटें, टेस्ट
D. सफलताएं, चिंताएं, कठिनाइयाँ, विजय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q52. ABC लिमिटेड, ने एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है, जो कंपनी के सिद्धांत का वर्णन करता है कि, कंपनी कैसे बनाती है, वितरित करती है, पैसा कमाती है और यह भी बताती है कि यह ग्राहक को कैसे मूल्य प्रदान करता है। इस ब्लूप्रिंट को कंपनी का ______ कहा जाता है।
A. व्यापार मॉडल
B. व्यापार नीतियां
C. व्यापार प्रक्रिया
D. व्यापार की योजना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q53. अर्थव्यवस्था के प्रकारों को उदाहरणों से मिलाइये।

अर्थव्यवस्था का प्रकार  उदाहरण 
1. पारंपरिक अर्थव्यवस्था A. चीन 
2. शासित अर्थव्यवस्था  B. इंडिया 
3. मुक्त बाजार अर्थव्यवस्था   C. अफ्रीका के आदिवासी लोग 
4. मिश्रित अर्थव्यवस्था D. होन्ग कॉन्ग

A. 1-B, 2-C, 3-A, 4-D
B. 1-D, 2-B, 3-C, 4-A
C. 1-C, 2-A, 3-D, 4-B
D. 1-A, 2-D, 3-B, 4-C

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q54. निम्नलिखित में से कौन सा, वस्तु और सेवा कर(GST) का एक प्रकार, नहीं है?
A. SGST
B. RGST
C. CGST
D. IGST

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q55. भारत सरकार में, वर्तमान (1-जनवरी-2020 ) से, श्रम और रोजगार राज्य मंत्री कौन है?
A. श्री संतोष कुमार गंगवार
B. श्रीमती स्मृति Z ईरानी
D. श्री नितिन गडकरी
C. श्री राम विलास पासवान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q56. “मसाला बांड” क्या हैं?
A. भारतीय कॉर्पोरेट, विदेशी निवेशकों से धन जुटाने के लिए, मसाला बॉन्ड जारी करते हैं।
B. भारतीय मसाला कंपनियाँ, मसालों के निर्यातकों / आयातकों से धन जुटाने के लिए, मसाला बॉन्ड जारी करती हैं।
C. देश के बाहर रहने वाले भारतीय निवेशक, मसाला बॉन्ड के माध्यम से, भारत में मसाला ट्रेडिंग कंपनियों में निवेश कर सकते हैं।
D. मसाला वस्तुओं के माध्यम से, निवेश करने की इच्छा रखने वाले विदेशी निवेशक, मसाला बॉन्ड के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q57.XYZ एक विशाल भारतीय बुनियादी ढांचा कंपनी है। कंपनी के वित्तीय अभिलेखों के ऑडिट के लिए नियुक्त बाहरी लेखा परीक्षक ______ के लिए जिम्मेदार होते हैं।
A. कंपनी के संस्थापक
B. कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक
C. कंपनी का वित्त प्रमुख या CFO
D. कंपनी के शेयरधारक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q58. किस प्रकार के ऑडिट सैंपलिंग में, ऑडिटर समीक्षा के लिए, आइटम्स की एक निरंतर श्रृंखला का चयन करता है?
A. बेतरतीब सैम्पलिंग
B. ब्लॉक सैम्पलिंग
C. यादृच्छिक सैम्पलिंग
D. स्तरीकृत सैम्पलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q59. नए / संशोधित मानकों (ऑडिटिंग, रिव्यू और अन्य) के तहत, निम्नलिखित में से कौन सा सेगमेंट, “रिस्क असेसमेंट एंड रिस्पॉन्स टू अस्सेस्सड रिस्क” के बारे में निर्दिष्ट करता है?
A. 200-299
B. 300-499
C. 500-599
D. 600-699

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q60. मूल्य सूची और कैटेलॉग को मुद्रित करने की लागत को वर्गीकृत किया गया है:
A. प्रशासन ओवरहेड
B. सेल्लिंग ओवरहेड
C. निर्माण ओवरहेड
D. वितरण ओवरहेड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!