HSSC Lower Divisional Clerk Answer Key

HSSC Lower Divisional Clerk Exam 25 Feb 2020 (After Noon Session) Answer Key

Q61. स्टिफन की साइकिल निर्माण की कंपनी है| निर्माण ऊपरी खर्चों में निम्न में से क्या जोडा जा सकता है?
A. कारखाने की जगह का किराया
B. निर्माण यंत्रों पर डेप्रिसिएशन (मूल्यह्रास)
C. कारखाना रखरखाव कर्मीियों का वेतन
D. कारखाने में प्रयोग की गई बिजली
A. A, B, C, D
B. A, B, D
C. B और D
D. B, C, D

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q62. एक शिक्षा और विकसन कंपनी ने उनके शिक्षा उत्पादों के लिए विक्रेता कंपनी से अनुबंध करने का तय किया। यह ______ का उदाहरण है।
A. ऑफशोरिंग
B. आऊटसोर्सिंग
C. ग्लोबल सोर्सिंग
D. इनसोर्सिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q63. ______ के कारण आपके उत्पाद या सेवाएँ आपके प्रतिस्पर्धी से अलग होते है और सामान्यत: यही कारण होता है कि ग्राहक आपके प्रतिस्पर्धी के बजाए आपके उत्पाद या सेवाएँ खरीदते है।
A. ड्रड इक्विटी
B. युनिक सेलिंग प्रपोजिशन
C. बौद्धिक संपत्ति
D. पैकेजिंग और स्टायलिंग मूल्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q64. कौनसे प्रकार की मूल्य निर्धारण पद्धति में, बीक्री को बढाने के लिए, प्रतिस्पर्धा को मात देने के लिए या ग्राहकों में जागरूकता लाने के लिए, कुछ अवधि के लिए उत्पाद सामान्य कीमत से या बाजार मूल्य से कम में बेचा जाता है?
A. प्रिएम्पटिव मूल्य निर्धारण
B. मनोवैज्ञानिक मूल्य निर्धारण
C. उत्पाद लाइन मूल्य निर्धारण
D. कैप्टिव मूल्य निर्धारण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q65. नए उत्पाद विकसन चक्र में आप विपणन और अन्य व्यवसाय रणनीति कब विकसित करेंगे?
A. जब कल्पनाओं के पूल से सबसे व्यवहार्य कल्पना चुनी जाएगी
B. उत्पाद बाजार में उतरने से थोडा पहले
C. संकल्पना विकसित होकर परीक्षण के बाद
D. अनुसंधान और प्रतिपुष्टि के लिए उत्पाद प्रोटोटाइप (आद्यरुप) दिए जाने के बाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q66. आय कर में TDS का मतलब क्या हैं ?
A. स्रोत पर कटोती
B. कुल ऋण सेवा
C. स्रोत पर कर बकाया
D. कुल जमा सुरक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q67. यदि आप उच्च आय कर कोष्टक में आते है यानि की 30%, तो आपके आय कर पर आपको अतिरिक्त सर चार्ज राशि देनी होगी। यदि व्यक्तिगत आय कर Rs. 50 से अधिक है लेकिन Rs. 1 करोड़ से कम है तो सरचार्ज दर कितनी होगी ?
A. 10%
B. 12%
C. 15%
D. 8%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q68. यदि कोई व्यक्ति 60 साल से अधिक और 80 साल से कम उम्र की है और उनकी आय INR 5,00,001 से INR 10,00,000 के बीच है तो उनको किनता प्रभावी कर लागू होगा?
A. INR 12,500 आय + 20% आय का INR 5,00,000 से अधिक
B. INR 10,000 आय + 20% आय का INR 5,00,000 से अधिक
C. INR 5,00,000 से अधिक आय का 20%
D. INR 1,10,000 आय + 30% आय का INR 5,00,000 से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q69. समय और वजन कौनसे प्रकार के वेरिएबल (परिवर्तनशील) है?
A. असतत परिवर्तनशील
B. निरंतर परिवर्तनशील
C. निर्भर परिवर्तनशील
D. स्वतंत्र परिवर्तनशील

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q70. कंपनी की संपत्ति और उत्तरदायित्व निम्न में से किसमें दर्शाया जाता है?
A. आय विवरण
B. तुलन पत्र
C. कैश फ्लो विवरण
D. व्यय विवरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q71. संपत्ति कर कौनसी प्रकार की लागत का उदाहरण है?
A. निश्चित लागत
B. परिवर्तनशील लागत
C. मिश्र लागत
D. बिखरी लागत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q72. माल विक्रय अधिनियम 1930 के अनुसार, “जब भविष्य में माल संपत्ति का हस्तांतरण करना होगा तो उस अनुबंध को कहते है ______ ।
A. माल हस्तांतरण
B. माल बीक्री
C. बीकी सहमति अनुबंध
D. बीक्री पत्र हस्तांतरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q73. जिस हानि का मूल्यांकन करना कठिन होता है उसे कहते है ______।
A. लिक्विडेटेड (परिसमापन) हानि
B. नाममात्र हानि
C. दंडनीय हानि
D. परिणामी हानि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q74. निम्नलिखित में से बीच की संख्या कौनसी है?
2, 4, 2, 6, 12, 18, 3, 24, 1, 6
A. 4
B. 6
C. 15
D. 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q75. हर गली में पेड़ों की संख्या है :
10, 12, 14, 15, 17, 18
मानक विचलन गिनें।
A. 2.75
B. 5.08
C. 6.02
D. 7.55

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q76. निम्लिखित में से कौनसी लिक्विड (चल) सम्पति नहीं है?
A. स्टोक्स
B. वचनपत्र
C. उद्यम पूँजी निवेश
D. कर वापसी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q77. व्यापारी बैंको में करंट (चालू) खाते में डिपोजिट और बचत खाते में बाकी राशि को कहते है ______ ।
A. माँग डिपौजिटस
B. अवधि डिपोजिट
C. कागजी मुद्रा
D. वचनपत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q78. निम्न में से कौनसी कैश रिजर्व रेशो (नकद आरक्षित अनुपात) (CRR) की सही परिभाषा है?
A. व्यापारी बैंकों ने आरक्षित रखे हुए कुल डिपोजिटस का अनुपात ।
B. बैंकों ने RBI के पास जो डिपोजिट रखना होता है।
C. जनता के पास नकदी रुप में जो पैसा पड़ा है उसका उन्होंने बैंक में रखे हुए डिपोजिट से अनुपात।
D. बैंकों के निर्दिष्ट चल संपत्ति के रुप में कुल माँग और अवधि डिपोजिटस का अनुपात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q79. कौनसे प्रकार के स्टौक्स निवेशक को हर साल एक निश्चित राशि लाभांश के तौर पर देते है?
A. मिड कैप स्टौक्स
B. प्रिफर्ड स्टोक्स
C. सामान्य स्टौक्स
D. हायब्रीड स्टौक्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q80. कंपनी के दीर्घावधि ऋण भुगतान करने की क्षमता के बारे में कौनसे अनुपात आपको बताएँगे?
A. चल निधि अनुपात
B. गतिविधि अनुपात
C. लिवरेज (उत्तोलन) अनुपात
D. प्रदर्शन अनुपात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!