61. पैरेलल प्रोसेसिंग का प्राथमिक लाभ क्या है ?
(A) कम बिजली की खपत
(B) प्रोसेसिंग की गति में वृद्धि
(C) कम लागत
(D) उन्नत सॉफ्टवेयर संगतता
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
62. 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार भारत में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन-सा है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) केरल
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
63. प्रश्न चिह्न के स्थान पर क्या आयेगा ?
W – 144, ? , S – 100, Q – 81, O – 64
(A) U – 121
(B) V – 121
(C) U – 122
(D) V – 128
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
64. मैनुअल फायर अलार्म सिस्टम में निम्नलिखित में से कौन-सा राइसिंग अलार्म की मैनुअल प्रणाली है ?
(A) रोटरी घड़ियाल
(B) छिड़क
(C) डिटेक्टर
(D) आग दमन
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
65. ________ तरल या गैसों के गतिमान कणों द्वारा ऊष्मा का स्थानांतरण है।
(A) कंडक्शन
(B) कन्वेक्शन
(C) अनइनहिबिशन
(D) इनहिबिशन
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
66. नैशनल बिल्डिंग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार ________ डमारतें आक्युपेंसी के ग्रुप H के अंतर्ग आती है ।
(A) शिक्षात्मक
(B) भंडारण
(C) औद्योगिक
(D) आवासीय
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
67. जिस क्षेत्र से केवल एक दिशा में बचना संभव है, वह है
(A) निकास बिंदु
(B) असेंब्ली
(C) डेड एन्ड
(D) रैसर
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
68. पायथन में ________ फंक्शन एक पूर्णांक देता है जो फ़ाइल में फ़ाइल ऑब्जेक्ट की प्रस्तुत स्थिति को निर्दिष्ट करता है ।
(A) seek ()
(B) tell ()
(C) read ()
(D) write()
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
69. यदि | x – 2 | ≤ 1 है, तो
(A) x ∈ (-1, 3)
(B) x ∈ [-1, 3)
(C) x ∈ (1, 3)
(D) x ∈ [1, 3]
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
70. 2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार भारत में महिला साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 74.3%
(B) 75.4%
(C) 82.14%
(D) 65.46%
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
71. TAC का मतलब है।
(A) ट्रैफ़िक ऐक्सेस कन्ट्रोल
(B) ट्रैफ़िक अड्वान्स कमिटि
(C) टैरिफ अड्वान्स कमिटि
(D) टैरिफ़ अड्वाइज़रि कमिटि
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
72. _______ प्रणाली आंतरिक आग से इमारत को सुरक्षा प्रदान करती है।
(A) चर
(B) स्प्रिंक्लर
(C) CO2
(D) हाइड्रेट
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
73. ऑक्सीजन का रासायनिक सूत्र ______ है।
(A) O2
(B) CO
(C) CO2
(D) H2
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से कौन सी सिंथेटिक रस्सी का प्रकार है ?
(A) मनीला
(B) नायलॉन
(C) कपास
(D) साइसॅल
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
75. अग्निशमन उद्देश्यों के लिए एक इमारत में स्थापित एक लंबवत पाइप जो पानी से स्थायी रूप से चार्ज होता है, वह ________ होता है ।
(A) वेट राइजिंग मेन
(B) कुल बाढ़
(C) ड्राई राइजिंग मेन
(D) स्थानीय अनुप्रयोग
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
76. AR-AFFF का प्रयोग फ्यूयल फायर में किया जाता है, इसमें ______ होता है ।
(A) लकड़ी
(B) धातु
(C) विद्युत
(D) अल्कोहॉल
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
77. MCB का पूर्ण रूप है
(A) माइनर कंट्रोल बोर्ड
(B) मिनिएचर कंट्रोल ब्रेकर
(C) मिनिएचर सर्किट बोर्ड
(D) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर
(E) अप्रयास
Show Answer/Hide
78. जब किसी इमारत का उपयोग एक से अधिक प्रकार के अधिभोग के लिए किया जाता है, तो उसे ________ कहा जाता है।
(A) मिश्रित अधिभोग
(B) हल्का खतरा अधिभोग
(C) खतरनाक अधिभोग
(D) भंडारण इमारत
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
79. वह तापमान जिस पर कोई तरल उबलता है और वाष्प बन जाता है, वह ______ होता है।
(A) गलनांक
(B) क्वथनांक
(C) हिमांक
(D) घनत्व
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
80. एक मॉडेम की संचरण गति (जिस दर पर यह डेटा भेज सकता है) को _______ में मापा जाता है।
(A) हर्ट्ज
(B) बाइट्स
(C) बिट्स प्रति सेकंड (bps)
(D) वाट
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide