HSSC Divisional Accountant Exam 24 Feb 2020 (Afternoon Session) Answer Key

HSSC Divisional Accountant Exam 24 Feb 2020 (Afternoon Session) Answer Key

Q81. निम्न में से कौनसा कारक माँग में कीमत के लचिलेपन पर प्रभाव नहीं डालता है?
A. माल के सेवन का पैटर्न
B. माँग का मौसम
C. खरीद की तरफ जानेवाला आय का अनुपात
D. माँग की अनुपलब्धता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q82. संभावना ______ के बीच बदलती है
A. 0 और 1
B. 0 और 100
C. 1 और 100
D. -1 और 0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q83. सामान्य 52 ताश के पत्तों में से एक पत्ता निकाला गया| वह राजा या रानी होने की संभावना कितनी होगी?
A. 4/52
B. 8/52
C. 1
D. 0

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q84. निम्न में से कौनसा इन्डेक्स संख्या का प्रकार नही है?
A. कीमत सूचि
B. गुणवत्ता सूचि
C. मात्रा सूचि
D. मूल्य सूचि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q85. राम ने शाम से Rs. 12,50,000 का माल खरीदा और Rs. 5,60,000 नगद दिए| इस व्यवहार की जरनल प्रविष्टि क्या होगी?
A. राम खाता Dr. 12,50,000 प्रति शाम खाता 12,50,000
B. खरीद खाता Dr. 12,50,000 प्रति शाम खाता 12,50,000
C. खरीद खाता Dr. 12,50,000 प्रति नगद खाता 5,60,000 प्रति शाम खाता 6,90,000
D. राम खाता Dr.12,50,000 प्रति नगद खाता 5,60,000 प्रति शाम खाता 6,90,000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q86. ABC लि. ने 4 साल पहले Rs. 11,00,000 में एक कारखाना और कुछ यंत्र खरिदे जिसका मूल्यह्रास @ 15% है अब ऐसे कारखाने और यंत्र का रिटन डाऊन (हासिल) मूल्य क्या होगा?
A. 4,40,000
B. 5,74,207
C. 9,35,000
D. 6,60,000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q87. AS-9 से सारोकार रखता है:
A. निर्माण अनुबंध से उभरनेवाला राजस्व
B. किराया-खरीद, पट्टे के समझौते से उभरनेवाला राजस्व
C. माल की बीक्री
D. बीमा कंपनियों का बीमा अनुबंध से उभरनेवाला राजस्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q88. जब माल की कीमत का असर उसकी माँगपर पड़ता है तो उसे कहते है:
A. माँग की कीमत लचिलाता
B. आपूर्ति की कीमत लचिलाता
C. माँग की क्रास लचिलाता
D. माँग की आय लचिलाता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q89. निम्न में से कौनसे कथन सही है?
A. सेवन बढता है तो सीमांत उपयोगिता भी बढती है
B. सेवन घटता है तो सीमांत उपयोगिता भी घटती है
C. सेवन बढता है तो सीमांत उपयोगिता घटती है
D. सेवन बढता है तो सीमांत उपयोगिता दोहरी होती है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q90. कौनसे माँग कर्वपर (मोडपर) सभी बिंदूओंपर स्लोप (ढाल) वही रहता है?
A. माँग मोड की निम्न दिशा में जानेवाली ढाल
B. सीधी रेखावाला माँग मोड
C. माँग मोड की उर्ध्व दिशा में जानेवाली ढाल
D. माँग मोड का नकारात्मक मोड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!