HSSC Dark Room Attendant Exam 31 Dec 2022 Answer Key

HSSC Dark Room Attendant Exam Paper – 31 Dec 2022 (Answer Key)

January 1, 2023

41. निम्न में से कौन एक न्यूरोट्रांसमीटर नहीं है ?
(A) एसीटिलकोलिन
(B) ग्लूटैमिक ऐसिड
(C) टाइरोसिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन फॉस्फोलाइपेज C के सक्रियण के लिए जिम्मेवार है ?
(A) कॉर्टिसॉल
(B) एड्रिनलिन
(C) सिरोटोनिन
(D) वैसोप्रेसिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. निम्न में से कौन माँसपेशी कोशिका के सार्कोलेमा का एक जाँच है ?
(A) माइक्रोट्यूब्यूल्स
(B) T-ट्यूब्यूल्स
(C) सिस्टरने
(D) सार्कोप्लाज्मिक रेटिक्यूला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. निम्न में से कौन-सा एंजाइम PCR में उपयोग किया जाता है ?
(A) EcoR II
(B) EcoR I
(C) टैक डी० एन० ए० पॉलिमरेज
(D) HRP

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. जब एंजाइम गतिविधि के वेग को सब्सट्रेट सांद्रता के खिलाफ प्लॉट किया जाता है, तो निम्न में से क्या प्राप्त होता है?
(A) पैराबोला
(B) नकारात्मक ढलान वाली सरल रेखा
(C) सकारात्मक ढलान वाली सरल रखा
(D) हाइपरबोलिक वक्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. निम्न में से कौन एपिमर्स का एक उदाहरण है?
(A) ग्लूकोज एवं राइबोज
(B) राइबोज एवं गैलेक्टोज
(C) गैलेक्टोज एवं मैनोज
(D) ग्लूकोज एवं गैलेक्टोज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. निम्न में से कौन 2-फॉस्फोग्लाइसरेट से फॉस्फोइनॉलपाइरूवेट तक के रिवर्सिबल डिग्रेडेशन को उत्प्रेरित करता है?
(A) ट्रिप्सिन
(C) हेक्सोकाइनेज
(B) इनोलेज
(D) काइमोट्रिप्सिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. प्लेटलेटों का जीवनकाल कितना है?
(A) एक माह
(B) 14 दिन
(C) 8-12 दिन
(D) 1-7 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. यदि दो भिन्न ग्रूपों वाले रक्त को एक साथ मिला दिया जाए, तो कौन-सी समस्या दिखती है ?
(A) एग्लूटिनेशन
(B) एम्बोलिज्म
(C) कोरेगुलेशन
(D) थ्रोम्बस का गठन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. रक्त संग्रह के ठीक पश्चात्, उसके भंडारण के लिए, सर्वोतम तापमान क्या है ?
(A) 22 °C
(B) 20 °C
(C) 15 °C
(D) 14 °C

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. निम्न में से कौन-सा मापदंड एनिस्थिसिया को प्रभावित नहीं करता ?
(A) ब्लड शुगर
(B) तापमान
(C) रक्तचाप
(D) उच्छ्वसित वायु की आर्द्रता का परिमाण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. रक्त में डेंगु की पहचान कैसे होती है?
(A) फाइब्रिन का न्यून स्तर
(B) WBCs का न्यून स्तर
(C) प्लेटलेटों का न्यून स्तर
(D) RBCs का न्यून स्तर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप में इमेज का गठन आधारित होता है
(A) इलेक्ट्रॉन संख्या पर
(B) कॉलम की लंबाई पर
(C) नमूने के आकार पर
(D) डिफरेंशियल स्कैटरिंग पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. कोशिका भित्तियों में लाइपोपॉलिसेकेराइड एक लक्षण है
(A) फंगी का
(B) एल्गी का
(C) ग्राम-निगेटिव बैक्टिरिया का
(D) ग्राम-पॉजिटिव बैक्टिरिया का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. गाय के स्तन ग्रंथियों की वाहक नलिकाओं में निम्न में से किस प्रकार के सूक्ष्मजीव पाए जाते हैं ?
(A) माइक्रोकॉक्कई
(B) कोलिफॉर्म्स
(C) लैक्टोबैसिलाइ
(D) माइक्रोबैक्टिरिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. उच्च ऑस्मोटिक दबाव के सम्मुख एक माध्यम में उगाए गए बैक्टिरियल कोशिकाएँ अपना आकार रॉड आकार से ______ आकार में बदल लेती हैं।
(A) अनियमित
(B) ओवल
(C) इलॉन्गेटेड
(D) स्फेरिकल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. बैक्टिरियल क्रोमोजोम के साथ जुड़ने पर वायरल डी० एन० ए० क्या बन जाता है?
(A) प्लाक
(C) प्रोफेज
(B) प्लाज्मिड
(D) जीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. निम्न में से कौन-सा लैन्डा फेज वायरसों का एक परिवार है ?
(A) स्टाइलोविरिडी
(B) माइक्रोविरिडी
(C) पिडोविरिडी
(D) कॉर्टिकोविरिडी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. निम्न में से कौन मानवों के लिए एक रोगजनक एल्गी है ?
(A) क्लोरेला
(B) सिफाल्युरस
(C) एकैंथोपेल्टिस
(D) प्रोटोथिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. फंगी के कोशिका-भित्तिका को/के संरचनात्मक घटक क्या है/हैं?
(A) काइटिन, सेल्युलोज या हेमीसेल्युलोज
(B) काइटिन
(C) पेप्टाइडोग्लाइकान
(D) सेल्युलोज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop