81. हरियाणा में कितने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं ?
(1) 10
(2) 11
(3) 12
(4) 9
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
83. चोर गुम्बद कहाँ स्थित है ?
(1) गुरुग्राम
(2) फरीदाबाद
(3) नारनौल
(4) पलवल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
84. हरियाणा राज्य में ‘दरी’ निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(1) पानीपत
(2) सिरसा
(3) भिवानी
(4) सोनीपत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
84. सूची – I में दिए गए प्रशासनिक प्रभागों को सूची -II में सम्मिलित जिलों के साथ सुमेलित कीजिए ।
सूची-I | सूची -II |
(a) फरीदाबाद | (i) पानीपत |
(b) गुरुग्राम |
(ii) चरखी दादरी |
(c) रोहतक |
(iii) महेन्द्रगढ़ |
(d) करनाल |
(iv) नूंह |
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
(1) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)- (i), (d)-(ii)
(2) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)- (i)
(3) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)- (i)
(4) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)- (i), (d)-(ii)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
85. पंजाब का पुनर्गठन, जिसने हरियाणा को पूर्ण राज्य के रूप में स्थापित किया, किस वर्ष हुआ ?
(1) 1962
(2) 1965
(3) 1966
(4) 1961
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
86. हरियाणा में प्रति वर्ष “गीता जयंती महोत्सव’ कहाँ मनाया जाता है ?
(1) सूरजकुण्ड
(2) पिंजौर
(3) सुल्तानपुर
(4) कुरुक्षेत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
87. किसे हरियाणा का शेक्सपीयर और हरियाणा का सूर्यकवि के रूप में जाना जाता है ?
(1) पंडित मांगेराम
(2) वंशीलाल
(3) रामसिंह नाय
(4) दादा लख्मी चंद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
88. हरियाणा का राज्य पक्षी क्या है ?
(1) धनेश (ग्रेट हार्नबिल)
(2) भारतीय बस्टार्ड
(3) हिमालयी मोनल
(4) श्याम फ्रैंकोलिन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
89. राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और स्वापक द्रव्य अकादमी कहाँ स्थित है ?
(1) रोहतक
(2) हिसार
(3) फरीदाबाद
(4) पंचकुला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
90. हरियाणा का सर्वाधिक घनत्व वाला शहर कौनसा है ?
(1) गुरुग्राम
(2) फरीदाबाद
(3) पंचकुला
(4) रोहतक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
91. माता मनसा देवी मंदिर हरियाणा की समकालीन कला का कौनसा स्वरूप है ?
(1) वोरली कला
(2) भित्ति चित्र
(3) ढोकरा
(4) पट्टाचित्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) हरियाणा में पुलिस रेंज का शीर्ष अधिकारी अपर महानिदेशक से कम पद का अधिकारी नहीं होता है।
(b) हरियाणा में पाँच पुलिस रेंज हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) केवल (b)
(2) (a) और (b) दोनों
(3) न तो (a) और न ही (b)
(4) केवल (a)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
93. जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है ?
(1) 17
(2) 18
(3) 19
(4) 16
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
94. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौनसा जिला राजस्थान के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(1) रोहतक
(2) भिवानी
(3) महेन्द्रगढ़
(4) सिरसा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
95. राव तुलाराम ने राव गोपाल देव और राव धन सिंह के साथ अहिरों को कहाँ एकत्रित किया और 1857 में अंग्रेजों के साथ युद्ध किया ?
(1) अम्बाला
(2) झज्जर
(3) रोहतक
(4) नसीबपुर किला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
96. सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) हरियाणा का जीएसडीपी, पंजाब के जीएसडीपी से कम है ।
(b) हरियाणा का जीएसडीपी राजस्थान के जीएसडीपी से कम है।
निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?
(1) केवल (b)
(2) (a) और (b) दोनों
(3) न तो (a) और न ही (b)
(4) केवल (a)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
97. भारत में एक मात्र सक्रिय वाप्प लोको शेड कहाँ अवस्थित है ?
(1) अम्बाला
(2) सोनीपत
(3) रेवाड़ी
(4) पानीपत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौनसा जिला सुदूर उत्तर में स्थित है ?
(1) पंचकुला
(2) कुरुक्षेत्र
(3) कैथल
(4) यमुनानगर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) हरियाणा ने रणजी ट्राफी कभी नहीं जीती।
(b) हरियाणा ने एकबार ईरानी ट्राफी जीती।
उपर्युक्त में से कौन सी /से कथन सही है/हैं?
(1) केवल (b)
(2) (a) और (b) दोनों
(3) न तो (a) और न ही (b)
(4) केवल (a)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
100. हरियाणा के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने 2020 में मंजर ध्यान चन्द खेल रत्न पुरस्कार जीता था ?
(1) विनेश फोगाट
(2) दीपा मलिक
(3) सुशील कुमार
(4) विजेन्द्र सिंह
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Simple interest wala question m 10%kase aayga …. please explain
एक राशि साधारण ब्याज (SI) पर 10 वर्षों में दोगुनी हो जाती है।
SI = PRT/100
मिश्रधन = P + SI
प्रश्न के अनुसार:
10 वर्ष बाद की राशि = 2P
अत: 10 वर्षों में साधारण ब्याज =P
⇒ P = PRT/100
⇒ R = 100P/P×10
⇒ R = 10
∴ ब्याज दर = 10%
Aap ka kam bahut hi sarahniya h kripya krke answer m kuch detail de to bahut sahi rhega