HSSC CET Group D Exam Paper 22 October 2023 (2nd Shift) Answer Key

HSSC CET Group D Exam Paper 22 October 2023 (2nd Shift) Answer Key

81. हरियाणा में कितने लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं ?
(1) 10
(2) 11
(3) 12
(4) 9
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

83. चोर गुम्बद कहाँ स्थित है ?
(1) गुरुग्राम
(2) फरीदाबाद
(3) नारनौल
(4) पलवल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

84. हरियाणा राज्य में ‘दरी’ निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(1) पानीपत
(2) सिरसा
(3) भिवानी
(4) सोनीपत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

84. सूची – I में दिए गए प्रशासनिक प्रभागों को सूची -II में सम्मिलित जिलों के साथ सुमेलित कीजिए ।

सूची-I  सूची -II
(a) फरीदाबाद  (i) पानीपत
(b) गुरुग्राम
(ii) चरखी दादरी
(c) रोहतक
(iii) महेन्द्रगढ़
(d) करनाल
(iv) नूंह

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
(1) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)- (i), (d)-(ii)
(2) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)- (i)
(3) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)- (i)
(4) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)- (i), (d)-(ii)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

85. पंजाब का पुनर्गठन, जिसने हरियाणा को पूर्ण राज्य के रूप में स्थापित किया, किस वर्ष हुआ ?
(1) 1962
(2) 1965
(3) 1966
(4) 1961
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

86. हरियाणा में प्रति वर्ष “गीता जयंती महोत्सव’ कहाँ मनाया जाता है ?
(1) सूरजकुण्ड
(2) पिंजौर
(3) सुल्तानपुर
(4) कुरुक्षेत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

87. किसे हरियाणा का शेक्सपीयर और हरियाणा का सूर्यकवि के रूप में जाना जाता है ?
(1) पंडित मांगेराम
(2) वंशीलाल
(3) रामसिंह नाय
(4) दादा लख्मी चंद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

88. हरियाणा का राज्य पक्षी क्या है ?
(1) धनेश (ग्रेट हार्नबिल)
(2) भारतीय बस्टार्ड
(3) हिमालयी मोनल
(4) श्याम फ्रैंकोलिन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

89. राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और स्वापक द्रव्य अकादमी कहाँ स्थित है ?
(1) रोहतक
(2) हिसार
(3) फरीदाबाद
(4) पंचकुला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

90. हरियाणा का सर्वाधिक घनत्व वाला शहर कौनसा है ?
(1) गुरुग्राम
(2) फरीदाबाद
(3) पंचकुला
(4) रोहतक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

91. माता मनसा देवी मंदिर हरियाणा की समकालीन कला का कौनसा स्वरूप है ?
(1) वोरली कला
(2) भित्ति चित्र
(3) ढोकरा
(4) पट्टाचित्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

92. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) हरियाणा में पुलिस रेंज का शीर्ष अधिकारी अपर महानिदेशक से कम पद का अधिकारी नहीं होता है।
(b) हरियाणा में पाँच पुलिस रेंज हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(1) केवल (b)
(2) (a) और (b) दोनों
(3) न तो (a) और न ही (b)
(4) केवल (a)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

93. जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है ?
(1) 17
(2) 18
(3) 19
(4) 16
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

94. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौनसा जिला राजस्थान के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(1) रोहतक
(2) भिवानी
(3) महेन्द्रगढ़
(4) सिरसा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

95. राव तुलाराम ने राव गोपाल देव और राव धन सिंह के साथ अहिरों को कहाँ एकत्रित किया और 1857 में अंग्रेजों के साथ युद्ध किया ?
(1) अम्बाला

(2) झज्जर
(3) रोहतक
(4) नसीबपुर किला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

96. सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) हरियाणा का जीएसडीपी, पंजाब के जीएसडीपी से कम है ।
(b) हरियाणा का जीएसडीपी राजस्थान के जीएसडीपी से कम है।
निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?

(1) केवल (b)
(2) (a) और (b) दोनों
(3) न तो (a) और न ही (b)
(4) केवल (a)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

97. भारत में एक मात्र सक्रिय वाप्प लोको शेड कहाँ अवस्थित है ?
(1) अम्बाला
(2) सोनीपत
(3) रेवाड़ी
(4) पानीपत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

98. निम्नलिखित में से हरियाणा का कौनसा जिला सुदूर उत्तर में स्थित है ?
(1) पंचकुला
(2) कुरुक्षेत्र
(3) कैथल
(4) यमुनानगर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) हरियाणा ने रणजी ट्राफी कभी नहीं जीती।
(b) हरियाणा ने एकबार ईरानी ट्राफी जीती।
उपर्युक्त में से कौन सी /से कथन सही है/हैं?
(1) केवल (b)
(2) (a) और (b) दोनों
(3) न तो (a) और न ही (b)
(4) केवल (a)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

100. हरियाणा के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने 2020 में मंजर ध्यान चन्द खेल रत्न पुरस्कार जीता था ?
(1) विनेश फोगाट
(2) दीपा मलिक
(3) सुशील कुमार
(4) विजेन्द्र सिंह
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

 

Read Also :

 

3 Comments

    • एक राशि साधारण ब्याज (SI) पर 10 वर्षों में दोगुनी हो जाती है।
      SI = PRT/100
      मिश्रधन = P + SI
      प्रश्न के अनुसार:
      10 वर्ष बाद की राशि = 2P
      अत: 10 वर्षों में साधारण ब्याज =P
      ⇒ P = PRT/100
      ⇒ R = 100P/P×10
      ⇒ R = 10
      ∴ ब्याज दर = 10%

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!