61. Fill in the blank with suitable alternative.
You will not overtake him unless you ________.
(1) Sleep
(2) Walk quickly
(3) Play
(4) Reading
(5) Not attempted
Show Answer/Hide
62. Choose the alternative which best expresses the meaning of the underlined Idiom.
They sold their old house because it was a white elephant.
(1) Very large
(2) Useless
(3) Very comfortable
(4) Collapsing
(5) Not attempted
Show Answer/Hide
63. Find out the antonym of ‘frequent’.
(1) Rare
(2) Return
(3) Fear
(4) Alarm
(5) Not Attempted
Show Answer/Hide
64. Find out the synonym of the underlined word in the following sentence.
To travel hopefully is a better thing than to arrive, and the true success is to labour.
(1) Rationally
(2) Positively
(3) Negligence
(4) Carelessly
(5) Not Attempted
Show Answer/Hide
65. Choose the correct alternative to improve the underlined part of the following sentence. If no improvement is required, your answer is (4) .
Passengers are requested not to sit on the floor.
(1) To not sit
(2) To not to sit
(3) Requested to sit
(4) No improvement
(5) Not attempted
Show Answer/Hide
66. कौन-सा वाक्य संबंध कारक का उदाहरण है ?
(1) मेरी उम्र साठ वर्ष की है।
(2) उसने चोर को रस्सी से बांधा।
(3) देवियों और सज्जनों!
(4) मधु छत पर बैठी है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide
67. ‘इस बाग में अब मत घूमों’ वाक्य के रेखांकित शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त पर्यायवाची शब्द है-
(1) वाटिका
(2) वीथिका
(3) अरण्य
(4) अवनि
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
Show Answer/Hide
68. ‘अक’ प्रत्यय के योग से बनने वाला शब्द नहीं है
(1) नर्तक
(2) लेखक
(3) दैनिक
(4) गायक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide
69. ‘कुल्हाड़ियों को आते देख पेड़ रोने लगे’ वाक्य अलंकार की दृष्टि से उदाहरण है :
(1) उपमा अलंकार का
(2) अनुप्रास अलंकार का
(3) दृष्टांत अलंकार का
(4) मानवीकरण अलंकार का
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide
70. दिए गए किस विकल्प में वाक्य का शुद्ध रूप नहीं है ?
(1) प्रकृति और जीवन का घोर संबंध हैं।
(2) समुद्र पर नौका तैर रही है।
(3) बच्चे मैदान में खेल रहे हैं।
(4) शहरों में प्रदूषण कम हो रहा है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide
71. जिस समास में पहला पद प्रधान हो, उसे कहते हैं-
(1) कर्मधारय
(2) बहुव्रीहि
(3) द्विगु
(4) अव्ययीभाव
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide
72. दिए गए किस विकल्प में वर्तनी का शुद्ध रूप है ?
(1) शुद्धिकरण
(2) उज्जवल
(3) मुहूर्त
(4) पैत्रिक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide
73. ‘रात और संध्या के बीच की वेला’ के लिए सर्वाधिक उपयुक्त एक शब्द है-
(1) गोधूलि
(2) गोचारण
(3) गोकाल
(4) गोरस
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide
74. ‘नि:+आशा’ के योग से बनने वाला सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है –
(1) निः आशा
(2) निआशा
(3) निराशा
(4) निरआशा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide
75. ‘बहती गंगा में हाथ धोना’ मुहावरे का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है –
(1) अधिकाधिक उन्नति करना।
(2) असंभव कार्य को संभव करना ।
(3) अवसर का लाभ उठाना।
(4) पवित्र जल से हाथ धोना ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide
76. हरियाणा में कितने जिले हैं?
(1) 21
(2) 22
(3) 23
(4) 24
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide
77. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एन एस जी) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) एन एस जी का प्रचालनात्मक मुख्यालय मानेसर में है।
(B) एन एस जी केंद्रीय गृह मंत्रालय के नियंत्रणाधीन है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(1) केवल (A)
(2) केवल (B)
(3) (A) और (B) दोनों
(4) न तो (A) और न ही (B)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide
78. वर्ष के किस महीने में प्रसिद्ध सूरजकुंड मेले का आयोजन हरियाणा में होता है?
(1) मार्च
(2) दिसम्बर
(3) अक्टूबर
(4) फरवरी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide
79. महाभारत काल में हरियाणा के लिए किस पद का उपयोग किया गया है ?
(1) हरिबंक
(2) बहुधन्यक्य
(3) हरियल
(4) हरियनक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide
80. पिंजोर की प्राचीन विरासत को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष दो महोत्सव मनाए जाते हैं, एक त्योहार तो पिंजोर विरासत महोत्सव है; दूसरा महोत्सव कौन-सा है ?
(1) संतरा महोत्सव
(2) खजूर महोत्सव
(3) आम महोत्सव
(4) नींबू महोत्सव
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
Show Answer/Hide