HSSC CET Group C (57) Exam Paper 06 August 2023 (Answer Key)

HSSC CET Group C (57) Exam Paper 06 August 2023 (Answer Key)

61. सिंधु घाटी सभ्यता की कलाकृतियों को सुरक्षित रखने के लिए कौन-सा संग्रहालय बनाया गया है ?
(A) बनावली संग्रहालय
(B) मोहनजोदड़ो संग्रहालय
(C) हड़प्पा संग्रहालय
(D) राखीगढ़ी संग्रहालय
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 3 से विभाज्य है ?
(A) 541326
(B) 1111
(C) 5967013
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. ________ विज्ञापन का सबसे व्यापक रूप और भारतीय ग्रामीण जनता का पसंदीदा है ।
(A) फोक मीडिया
(B) वॉल पेंटिंग
(C) मैजिक शो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. पंजाब उच्च न्यायालय की सीट चंडीगढ़ में किस वर्ष के दौरान स्थानांतरित हुई ?
(A) 1968
(B) 1958
(C) 1955
(D) 1965
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. यदि + का अर्थ /, – का अर्थ *, / का अर्थ + और * का अर्थ – है, तो
36 * 12 + 4/6 + 2 – 3 = ?
(A) 2
(B) 42
(C) 18
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. नियाग्रा नदी कहाँ पाई जाती है ?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) भारत
(C) जापान
(D) ऑस्ट्रेलिया
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. किसी इन्टीजर वेरिएबल को मेमोरी आवंटित करने के उद्देश्य से Malloc() का उपयोग करने के लिए निम्न में से कौन-सा सिंटैक्स सही है ?
(A) Malloc(2 * Sizeof(Int))
(B) Malloc(Sizeof(Int*))
(C) Malloc(Sizeof(Int))
(D) Malloc(Sizeof (Int)) * 2
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68.72,108 और 2100 का लघुतम समापवर्त्य (एलसीएम) ज्ञात कीजिए ।
(A) 37500
(B) 37600
(C) 37800
(D) 37400
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. लुक (LOOK) डिस्क शेड्यूलिंग एल्गोरिदम क्या है ?
(A) एक डिस्क शेड्यूलिंग एल्गोरिदम जो एक दिशा में तब तक अनुरोधों को पूरा करता है जब तक उस दिशा में कोई और अनुरोध न हो, और फिर दिशा उलटकर दूसरी दिशा में अनुरोधों को पूरा करता है
(B) एक डिस्क शेड्यूलिंग एल्गोरिदम जो डिस्क आर्म की वर्तमान स्थिति के सबसे करीब के अनुरोधों को पूरा करता है, और उस दिशा में कोई और अनुरोध न होने पर दिशा बदल लेता है
(C) एक डिस्क शेड्यूलिंग एल्गोरिदम जो शॉर्टस्ट घूर्णी विलंब के अपेक्षित अनुरोध को पूरा करता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. ________  परत क्रस्ट के नीचे स्थित होती है ।
(A) मैंटल
(B) चट्टानें
(C) कोर
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. शिवालिक पहाड़ियाँ हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में नहीं पाई जाती हैं ?
(A) अंबाला
(B) यमुनानगर
(C) सिरसा
(D) पंचकुला
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. वह सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिससे 62, 132 और 237 को विभाजित करने पर प्रत्येक मामले में समान शेषफल बचे ।
(A) 39
(C) 34
(B) 35
(D) 37
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. सीढ़ीदार किनारों वाली गहरी और संकीर्ण घाटी को ________ कहा जाता है।
(A) वी आकार की घाटी
(B) डेल्टा
(C) गॉर्ज
(D) उपरोक्त सभी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. इंटर फंक्शन कम्युनिकेशन के बारे में निम्न में से कौन-सा सही है ?
(A) इंटर फंक्शन कम्युनिकेशन केवल उसी फाइल में परिभाषित फंक्शन के बीच किया जा सकता है।
(B) इंटर-फंक्शन कम्युनिकेशन, फंक्शन के बीच जानकारी पास करने के लिए फंक्शन तर्क और वापसी वैल्यू के उपयोग को संदर्भित करता है।
(C) इंटर – फंक्शन कम्युनिकेशन, फंक्शन के बीच सूचना को पास करने के लिए वैश्विक चर के उपयोग को संदर्भित करता है।
(D) अधिकांश प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में इंटर- फंक्शन कम्युनिकेशन संभव नहीं है
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (*)
 

75. निम्नलिखित अनुक्रम में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
1, 3, 3, 6, 7, 9, ?, 12, 21
(A) 13
(B) 11
(C) 10
(D) 12
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान, हरियाणा के अंबाला जिले के ________ सैन फ्रांसिस्को में गदर पार्टी के वास्तुकारों में से एक थे ।
(A) दीन दयाल शर्मा
(B) टीकू राम
(C) नेकी राम
(D) कांशी राम
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. यदि एक कोड में ALTERED को ZOGVIVW लिखा जाता है, तो उसी कोड में RELATED को ________  लिखा जाएगा ।
(A) VIOUYGM
(B) IVOZGWV
(C) IVOZGVW
(D) IVOJKHM
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. ग्रामीण बाजारों का वर्गीकरण
(A) उपभोक्ता बाजार
(B) सेवा बाजार
(C) औद्योगिक बाजार
(D) उपरोक्त सभी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. निम्नलिखित समीकरण में प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन – सा मान आएगा ?
8597 – ? = 7429 – 4358
(A) 5258
(B) 5526
(C) 5528
(D) 5256
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. हरियाणा के किस जिले में सबसे कम ग्राम पंचायतें हैं ?
(A) फरीदाबाद
(B) पानीपत
(C) गुरुग्राम
(D) महेंद्रगढ़
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)
\

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!