HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 2022 Answer Key

HSSC CET (Common Eligibility Test) Exam 05 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

21. छोटानागपुर के पठारी क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-से उद्योग अधिकांशत: संकेन्द्रित हैं ?
(1) उर्वरक उद्योग
(2) ऑटोमोबाइल उद्योग
(3) चीनी उद्योग
(4) लोहा और इस्पात उद्योग
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

22. एक नृत्य मुद्रा में नटराज की कांस्य प्रतिमा का संबंध किससे है ?
(1) काली
(2) नंदी
(3) कृष्ण
(4) शिव
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

23. बिल्ट-इन एक्सेप्शन इंपोर्ट एरर कब आता है ?
(1) जब लोकल अथवा ग्लोबल वेरिएबल के नाम की व्याख्या की गई हो ।
(2) जब इंडेक्स या सब्स्क्रिप्ट अनुक्रम की सीमा से बाहर हो ।
(3) जब पूछे गए मॉड्यूल की व्याख्या न की गई हो ।
(4) जब इनपुट द्वारा किसी भी डाटा को पढ़े बिना फाइल के अंत (एण्ड ऑफ फाइल) स्थिति पहुँच जाती है ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

24. निम्नलिखित में से कौन-सा एक डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (डी.बी.एम.एस.) नहीं है ?
(1) मोंगो DB
(2) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
(3) माइ SQL
(4) ऑरेकल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

25. उस नेटवर्किंग टोपोलॉजी को क्या कहेंगे जहाँ हर एक संवाद उपकरण एक केंद्रीय नोड से जुड़ा होता है ?
(1) मेश टोपोलॉजी
(2) स्टार टोपोलॉजी
(3) बस टोपोलॉजी
(4) रिंग टोपोलॉजी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सैकेंडरी मेमोरी का उदाहरण नहीं है ?
(1) मेमोरी कार्ड
(2) रीड ओनली मेमोरी
(3) हार्ड डिस्क ड्राइव (एच. डी.डी.)
(4) सी.डी. रोम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. भारत के संविधान का अनुच्छेद 395, जो संविधान का अंतिम अनुच्छेद भी है, निम्नलिखित में से किसके प्रावधान के बारे में  बताता है ?
(1) नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019
(2) नए राज्यों का गठन
(3) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 का निरसन
(4) आपात की उद्घोषणा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

28. ‘नियति के साथ साक्षात्कार’ भारत की आज़ादी का एक प्रसिद्ध भाषण है जिसे भारत की संविधान सभा के निम्नलिखित में से किस सदस्य ने दिया था ?
(1) एस.पी. मुखर्जी
(2) वी.जे. पटेल
(3) जे. एल. नेहरू
(4) बी. आर. अम्बेडकर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

29. कठोर सतहों जैसे पत्थर अथवा धातु पर उत्कीर्ण लिखाई के अध्ययन को कहते हैं
(1) प्रतिमा- विज्ञान
(2) मुद्रण-कला
(3) सुलेखन
(4) पुरालेखशास्त्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

30. ‘मतदाता जंक्शन’ का संबंध है :
(1) मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गई रेडियो श्रृंखला
(2) मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए एक नए रेलवे स्टेशन का नाम
(3) दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष पोलिंग बूथ
(4) पोस्टल बैलेट को सँभालने हेतु अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

31. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘आनी’ प्रत्यय से निर्मित है ?
(1) शिवानी
(2) दर्शनीय
(3) धनी
(4) चायदानी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

32. विराम चिह्न की दृष्टि से निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए ।
(1) उसने बताया कि, वे सुबह-सुबह घर छोड़ देंगे ।
(2) अरे-अरे साँप !
(3) काश ! इस नए मेहमान को नज़दीक से देखा जा सकता ।
(4) हम सब जानते हैं कि वह बुद्धिमान भी है और कुशल भी ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

33. ‘कैध रितुराज काज, अवनि उसाँस लेत, किधौं यह ग्रीष्म की, भीषण लुआर है ? उपर्युक्त काव्यांश किस अलंकार का उदाहरण है ?
(1) संदेह
(2) भ्रांतिमान
(3) श्लेष
(4) रूपक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (*)

34. दिए गए किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(1) दार
(2) जार
(3) चार
(4) सदाचार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. ‘आग’ के लिए उपयुक्त पर्यायवाची शब्द नहीं है :
(1) अनिल
(2) अग्नि
(3) पावक
(4) अनल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

36. ‘उदयाचल’ शब्द के लिए सर्वाधिक उपयुक्त वाक्यांश है :
(1) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है।
(2) पर्वत के पास की भूमि
(3) सूर्योदय से पूर्व का समय
(4) सूर्य के अस्त होने का स्थान
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

37. ‘पुरुषोत्तम’ समस्त पद का विग्रह होगा – ‘पुरुषों में उत्तम’ । उपर्युक्त समास में तत्पुरुष समास का कौन-सा प्रकार है ?
(1) अपादान तत्पुरुष
(2) अधिकरण तत्पुरुष
(3) सम्बन्ध तत्पुरुष
(4) सम्प्रदान तत्पुरुष
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

38. वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए ।
(1) विधिवत्
(2) देहिक
(3) श्रीमती
(4) लब्धप्रतिष्ठ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द क्रिया का प्रेरणार्थक रूप दर्शाता है ?
(1) हकलाना
(2) हकलाहट
(3) बिठाना
(4) बिठलाना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. निम्नलिखित में से किस लोकोक्ति का भावार्थ
(1) काला अक्षर भैंस बराबर = निरक्षर सुसंगत नहीं है ?
(2) बहती गंगा में हाथ धोना करना = असंभव कार्य को संभव
(3) मन चंगा तो कठौती में गंगा = यदि मन शुद्ध है तो घर में ही तीर्थाटन का फल मिल सकता है।
(4) आ बैल मुझे मार = जान-बूझकर विपत्ति में पड़ना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!