21. निम्नलिखित में से कौन-सा यातायात भीड़भाड़ वाले शहरों में भूरी हवा के निर्माण से जुड़ा है?
(A) सलफर डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोक्साइड
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. आतिशबाजी में, हरी ज्वाला उत्पन्न होती है
(A) सोडियम के कारण
(B) पोटैशियम के कारण
(C) बेरियम के कारण
(D) पारा के कारण
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. महाभारत काल से सदियों पहले कुरु वंश के आर्यों के काल को निम्नलिखित में से किस युग की शुरुआत के साथ चिह्नित किया गया था?
(A) कृषि युग
(B) ताम्र युग
(C) लौह युग
(D) धातु युग
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्रांत ने 1857 के विद्रोह में ब्रिटिश सेना को बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया?
(A) बहादुरगढ़
(B) तवारू जींद
(C) झज्जर
(D) जींद
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. हरियाणा के निम्नलिखित महान योद्धाओं में से कौन सिपाही विद्रोह के समय मेरठ का नायब कोतवाल था ?
(A) अब्दुस समद खान
(B) विक्रम सिंह
(C) राव कृष्ण गोपाल
(D) रामेश्वर दयाल
(E) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में, बल्लभगढ़ के निम्नलिखित राजाओं में से किसने दिल्ली में क्रांतिकारी सेना का नेतृत्व किया था?
(A) राजा कर्ण सिंह
(B) राजा नाहन सिंह
(C) राजा सूरज भान
(D) राजा सत्यपाल
(E) इनमें से कोई नहींShow Answer/Hide
27. हरियाणा दिवस मनाया जाता है
(A) 1 नवंबर को
(B) 13 नवंबर को
(C) 1 दिसंबर को
(D) 8 दिसंबर को
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. बासमती चावल के उत्पादन में प्रसिद्ध होने के कारण, हरियाणा के किस जिले को ‘धान का कटोरा’ के नाम से जाना जाता है?
(A) सिरसा
(B) करनाल
(C) पंचकूला
(D) जींद
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
29. क्रिकेट टेस्ट मैच जिसमें हरियाणा के कपिल देव ने सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने के लिए 432 वां विकेट लिया, आयोजित किया गया था
(A) 10 जनवरी, 1992 को
(B) 8 दिसंबर, 1996 को
(C) 8 फरवरी, 1994 को
(D) 12 अगस्त, 1997 को
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्शी का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?
(A) जिम्नास्टिक्स
(B) दौड़
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
31. हरियाणा में महिलाओं द्वारा कमर से टखने तक पहनी जाने वाली स्कर्ट जो बिना किसी कली के होती है और चार नीले और चार लाल धागों का उपयोग करकेबुने हुए मोटे कपड़े से बनी होती है,
(A) धरना
(B) खारा
(C) थार
(D) कचरा
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
32. गुड़गांव जिले के इस्लामपुर में निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार (मेला) भादो के नौवें दिन (हिंदू कैलेंडर के अनुसार वर्ष का छठा महाना) आयोजित किया जाता है?
(A) गुग्गा नवमी
(B) नाग पूजा
(C) यमुना स्नान
(D) शिव मेला
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
33. हरियाणा में पुरूषों द्वारा पहने जाने वाला पारंपरिक आभूषण निम्न में से कौन-सा है?
(A) गोफ
(B) तागड़ी
(C) नाड़ा
(D) कड़ी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
34. हरियाणा में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए इसे राज्य की ______ भाषा बनाया गया है।
(A) पहली
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. हरियाणा में जिलों की संख्या है
(A) 16
(B) 17
(C) 18
(D) 21
(E) उपरोक्त में से कोई नहींShow Answer/Hide
36. ओएसिस (Oasis) नामक पर्यटन स्थल हरियाणा के निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) फरीदाबाद
(B) भिवानी
(C) उचाना
(D) रेवाड़ी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
37. भाखड़ा नहर, सिंचाई के लिये हरियाणा के किस जिले को पानी प्रदान करता है?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) रोहतक
(D) उपरोक्त सभी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
38. निम्न में से कौन-सा सरोवर राज्य के फरूखनगर तहसील में स्थित है?
(A) सुल्तानपुर सरोवर
(B) दमदमा सरोबर
(C) खलीलपुर सरोवर
(D) कोटला सरोबर
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. विख्यात बड़खल सरोवर हरियाणा के निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(A) गुड़गांव
(B) भिवानी
(C) फरीदाबाद
(D) रोहतक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. सरसों के उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला प्रथम स्थान रखता है?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) फरीदाबाद
(C) रोहतक
(D) पानीपत
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Good morning sir g…sir g qtion n. 14 GST wala qtion iska proof mil skta hai kya …Apne D ans Diya hai ye joki thik hai ..par HSSC ne C ans mana hai … objection Karna hai is qtion Ka…plz proof mil jaye to Acha rhega ya Kisi exam me Aya ho to btana 7206132248… Dhnyavaad