16. व्यवहारवाद का जन्मदाता है :
(A) सिगमंड फ्राइड
(B) विलियम जेम्स
(C) जे.बी. वाटसन
(D) बिने
Show Answer/Hide
17. व्यक्तित्व का द्वि-खण्डीय सिद्धांत किसने दिया ?
(A) आलपोर्ट
(B) केटेल
(C) आइसेंक
(D) स्पीयरमैन
Show Answer/Hide
18. डिस्ग्राफिया एक ऐसी अधिगम अशक्तता है जो व्यक्ति की योग्यता को प्रभावित करती है :
(A) दृष्टि क्षमता
(B) लेखन क्षमता
(C) श्रवण क्षमता
(D) चलने की क्षमता
Show Answer/Hide
19. बुद्धि लब्धि शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
(A) टरमन
(B) हल
(C) आलपोर्ट
(D) स्टर्नबर्ग
Show Answer/Hide
20. आधुनिक मनोविज्ञान का जन्मदाता कौन है ?
(A) बिने
(B) सिगमंड फ्रायड
(C) विलहम वुण्ड
(D) विलियम जेम्स
Show Answer/Hide
21. निम्न में से कौन सा प्रयोगात्मक विधि का सर्वाधिक आवश्यक अवयव है ?
(A) व्यवहार का अवलोकन
(B) विषयों का मिलान
(C) नियंत्रित परिस्थितियां
(D) व्यवहार का अध्ययन
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से कौन सा आयु समूह परवर्ती बाल्यावस्था श्रेणी के अन्तर्गत आता
(A) 18 से 24 वर्ष
(B) जन्म से 6 वर्ष
(C) 6 से 11 वर्ष
(D) 11 से 18 वर्ष
Show Answer/Hide
23. प्रचलित योजनाओं में नई जानकारी जोड़ने को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) साम्यधारण
(B) आत्मसातकरण
(C) संगठन
(D) समायोजन
Show Answer/Hide
24. पैवलव के अनुबन्धन सिद्धांत में अनुबंधित उद्वीपक है :
(A) घण्टी
(B) भोजन
(C) लार स्राव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. गेस्टाल्ट का अर्थ है :
(A) समग्र रूप से
(B) परिवर्तन के रूप में
(C) मशीन के रूप में
(D) व्यवहार के रूप में
Show Answer/Hide
26. “भाषा चिन्तन पर आधारित होती है”, यह किसने कहा ?
(A) वाइगोट्स्काई
(B) पियाजे
(C) वाटसन
(D) बेरोन
Show Answer/Hide
27. स्वयं एवं दूसरों की अनुभूतियों एवं भावों को देखने समझने व उनमें विभेदन करने की योग्यता को कहते हैं :
(A) व्यावहारिक बुद्धि
(B) सांवेगिक बुद्धि
(C) आध्यात्मिक बुद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. 16-PF का प्रयोग ______ के मापन हेतु किया जाता है ।
(A) सृजनात्मकता
(B) अभिरुचि
(C) व्यक्तित्व
(D) अभिप्रेरक
Show Answer/Hide
29. चालक सिद्धांत संबंधित है :
(A) अधिगम से
(B) बुद्धि से
(C) अभिप्रेरणा से
(D) व्यक्तित्व सं
Show Answer/Hide
30. प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण (T.A.T.) का निर्माण किसने किया?
(A) मरे
(B) मार्गन
(C) ऐडवर्ड
(D) मरे एवं मार्गन
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|