HPTET JBT Exam Paper 2019 (Answer Key)

HPTET JBT Question Paper 2019 – Hindi (Answer Key)

76. प्रेमचन्द किस उपन्यास के लेखक है?
(A) झूठा सच
(B) मानस का हँस
(C) कर्मभूमि
(D) चित्रलेखा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. ‘जहाँ न पहुंचे रवि, वहाँ पहुंचे कवि’ में जहाँ पहुंचे ‘रवि’ क्या है ?
(A) उपवाक्य
(B) पदबन्ध
(C) मुहावरा
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. अतीत के घूमिल चित्रों की साकार अभिव्यक्ति ही ______ है –
(A) रेखाचित्र
(B) रिपोर्ताज
(C) संस्मरण
(D) इतिहास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. आजकल किस को ‘पल्लवन’ भी कहा जाता है।
(A) अनुच्छेद को
(B) पाठ को
(C) रचना को
(D) निबन्ध को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. ‘काल’ का शाब्दिक अर्थ होता है –
(A) समय
(B) मौत
(C) दोनों
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

81. कवि नरेन्द्र शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के निधन से प्रभावित होकर कौन सी रचना की ?
(A) रक्त चंदन
(B) हंसमाला
(C) मिट्टी और फूल
(D) उतरजय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. मै देख रहा था शांत सरोवर और उसमें तैरता हआ हंस। इस वाक्य में ‘तरता हुआ हंस’ क्या है।
(A) उपवाक्य
(B) पढ़
(C) पदबंध
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. श्वाननिद्रा (मुहावरे का सही विकल्प)
(A) धोखे से शिकार करना
(B) चतुर होना
(C) दूसरे को धोखा देना
(D) सजग निद्रा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. ‘पद-पंकज’ का समास विग्रह है –
(A) पंकज के समान पद
(B) पद और पंकज
(C) पद का पंकज
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. ‘बूढा’ विशेषण से भाववाचक संज्ञा बनेगी –
(A) बुढवा
(B) बुढापा
(C) बुढ़िया
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. ‘जलज’ में कौन सा समास है –
(A) दविगु
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्दु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. ‘सरंक्षण’ में कौन सा उपसर्ग है? सही विकल्प चुनें।
(A) सम्
(B) स
(C) सन्
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. विदयार्थी में कौन सी संधि है –
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधित
(C) व्यंजन संधि
(D) वृद्धि संधि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. ‘कौए उड़ाना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) निकृष्ट कार्य करना
(B) व्यर्थ होकर रह जाना
(C) दिन-रात परिश्रम करना
(D) ध्यान न देना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. एक जैसे अर्थ देने वाले शब्द क्या कहलाते है –
(A) एकार्थी
(B) अनेकार्थी
(C) पर्यायवाची
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!