76. प्रेमचन्द किस उपन्यास के लेखक है?
(A) झूठा सच
(B) मानस का हँस
(C) कर्मभूमि
(D) चित्रलेखा
Show Answer/Hide
77. ‘जहाँ न पहुंचे रवि, वहाँ पहुंचे कवि’ में जहाँ पहुंचे ‘रवि’ क्या है ?
(A) उपवाक्य
(B) पदबन्ध
(C) मुहावरा
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
78. अतीत के घूमिल चित्रों की साकार अभिव्यक्ति ही ______ है –
(A) रेखाचित्र
(B) रिपोर्ताज
(C) संस्मरण
(D) इतिहास
Show Answer/Hide
79. आजकल किस को ‘पल्लवन’ भी कहा जाता है।
(A) अनुच्छेद को
(B) पाठ को
(C) रचना को
(D) निबन्ध को
Show Answer/Hide
80. ‘काल’ का शाब्दिक अर्थ होता है –
(A) समय
(B) मौत
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
81. कवि नरेन्द्र शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के निधन से प्रभावित होकर कौन सी रचना की ?
(A) रक्त चंदन
(B) हंसमाला
(C) मिट्टी और फूल
(D) उतरजय
Show Answer/Hide
82. मै देख रहा था शांत सरोवर और उसमें तैरता हआ हंस। इस वाक्य में ‘तरता हुआ हंस’ क्या है।
(A) उपवाक्य
(B) पढ़
(C) पदबंध
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
83. श्वाननिद्रा (मुहावरे का सही विकल्प)
(A) धोखे से शिकार करना
(B) चतुर होना
(C) दूसरे को धोखा देना
(D) सजग निद्रा
Show Answer/Hide
84. ‘पद-पंकज’ का समास विग्रह है –
(A) पंकज के समान पद
(B) पद और पंकज
(C) पद का पंकज
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
85. ‘बूढा’ विशेषण से भाववाचक संज्ञा बनेगी –
(A) बुढवा
(B) बुढापा
(C) बुढ़िया
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
86. ‘जलज’ में कौन सा समास है –
(A) दविगु
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्दु
Show Answer/Hide
87. ‘सरंक्षण’ में कौन सा उपसर्ग है? सही विकल्प चुनें।
(A) सम्
(B) स
(C) सन्
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
88. विदयार्थी में कौन सी संधि है –
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधित
(C) व्यंजन संधि
(D) वृद्धि संधि
Show Answer/Hide
89. ‘कौए उड़ाना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) निकृष्ट कार्य करना
(B) व्यर्थ होकर रह जाना
(C) दिन-रात परिश्रम करना
(D) ध्यान न देना
Show Answer/Hide
90. एक जैसे अर्थ देने वाले शब्द क्या कहलाते है –
(A) एकार्थी
(B) अनेकार्थी
(C) पर्यायवाची
(D) इनमे से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|