HPTET Arts Exam Paper - 12 Dec 2020 (Answer Key)

HPTET Arts Exam Paper – 12 Dec 2020 (Answer Key)

Section – IV : General Knowledge

121. मौलिक अधिकारों को किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) कनाडा
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. ‘सात बहने’ नाम से कौन प्रसिद्ध है?
(A) पूर्वोत्तर के राज्य
(B) उत्तर भारत की नदियाँ
(C) मध्य हिमालय की चोटियाँ
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. पठार से क्या अभिप्राय है?
(A) पहाड़ों से आवृत जमीन।
(B) बर्फ आच्छदित जमीन।
(C) ऊँचे धरातल वाली जमीन का चौड़ा विस्तार।
(D) इनमें से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
(A) क्लीमेंट एटली
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) जेम्स बोल्ट
(D) रेडक्लिफ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. पंचम वेद किस ग्रंथ को कहा जाता है?
(A) भरत मुनिकृत नाट्यशास्त्र
(B) महाभारत
(C) योगवाशिष्ठ
(D) ब्रह्मसूत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. किस महाद्वीप से तीनों काल्पनिक रेखाएँ कर्क रेखा, मकर रेखा और विषुवत रेखा गुजरती हैं?
(A) अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) यूरोप
(D) एशिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. LED का पूर्ण रूप है
(A) Light Emitting Diode
(B) Light Emitting Device
(C) Light Enhancing Device
(D) Light Enhancing Diode

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. भारत में वस्तु और सेवा कर कब शुरू किया गया है?
(A) 8 नवम्बर 2016
(B) 15 अगस्त 2017
(C) 1 जुलाई 2017
(D) 26 जनवरी 2017

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. भारतीय करेंसी नोटो के पिछले भाग पर कितनी भाषाएँ मुद्रित होती हैं?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. ‘मेक इन इंडिया’ का लोगो क्या है ?
(A) बाघ
(B) चीता
(C) हाथी
(D) शेर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

131. रुपये चिन्ह की रचना किसने की?
(A) अमर्त्य सेन
(B) उदय कुमार
(C) जेम्स विलियम
(D) आर. जगमोहन दास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. ‘आशा की धातु’ किसे कहा जाता है?
(A) यूरेनियम
(B) प्लूटोनियम
(C) थोरियम
(D) लेड (शीशा)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

133. हाल ही में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का नाम बदल कर क्या रख दिया गया है?
(A) आभार
(B) बदलाव
(C) सुकन्या
(D) लक्ष्मी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. अनुच्छेद 368 का सम्बन्ध किससे है ?
(A) संविधान संशोधन से
(B) उच्चतम न्यायालय से
(C) केन्द्र राज्य सम्बन्ध से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. नागालैंड़ के लोक नृत्य का नाम क्या है?
(A) मांडी
(B) युद्ध नृत्य
(C) चोंग
(D) कली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. सर्वप्रथम नोबेल पुरस्कार किस वर्ष दिया गया?
(A) 1901
(B) 1954
(C) 1957
(D) 1929

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. हि.प्र. के प्राचीनतम निवासी कौन थे?
(A) कोल
(B) आर्य
(C) गद्दी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

138. शब्द संक्षेप इरड़ा (IRDA) में ‘D’ किसे करता है?
(A) डिपार्टमेन्ट
(B) डिपॉजिटरी
(C) डेवलपमेंट
(D) डोमेस्टिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. ‘कनेक्टिंग इंडिया’ निम्नलिखित में से किसकी टैगलाइन है?
(A) एयर इंडिया
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) भारतीय रेल
(D) बी.एस.एन.एल.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140. सन् 2019 में भारत का सर्वोच्च शान्तिकाल वीरता पुरस्कार ‘अशोक चक्र’ निम्नलिखित में से किसे मरणोपरान्त प्रदान किया गया था?
(A) ज्योति प्रकाश निराला
(B) नजीर अहमद वानी
(C) हंगपन दादा
(D) मोहन नाथ गोस्वामी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!