HPSSC Statistical Assistant Exam Paper 2020 Answer Key

HPSSSB Statistical Assistant Exam 31 Oct 2020 (Official Answer Key)

121. X तथा Y लाभ में 1 : 3 के अनुपात में भागीदार हैं । A को ¼ लाभ के भागीदार के रूप में प्रवेश दिया गया । X, Y तथा A में नया अनुपात क्या होगा ?
(A) 16 : 48 : 22
(B) 1 : 3 : 4
(C) 4 : 9 : 3
(D) 3 : 9 : 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. ट्रेडिंग खाता एक ______ खाता है ।
(A) वास्तविक
(B) व्यक्तिगत
(C) वास्तविक तथा व्यक्तिगत दोनों
(D) नाममात्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. गार्नर v/s मूरे के अनुरूप पार्टनर की शोधाक्षम से उत्पन्न अल्पता अन्य दूसरे पार्टनर द्वारा वहन की जाती है :
(A) उनके पूजी अनुपात में
(B) उनके लाभ भागिता अनुपात में
(C) बराबर भाग में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. अभिदत्त पूँजी तथा माँग पूँजी के मध्य अंतर है
(A) बिन-माँग पूँजी
(B) भुगतान किये पूँजी
(C) बकाया माँग
(D) अग्रिम माँग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. व्यवसाय में अति पूँजीकरण का संकेत मिलता है
(A) उच्च स्वामित्व अनुपात द्वारा
(B) निम्न स्वामित्व अनुपात द्वारा
(C) सम स्वामित्व अनुपात द्वारा
(D) ऋण इक्वीटी अनुपात द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. विषम पद को पृथक करें:
(A) ट्रेनिंग तथा विकास
(B) नियुक्ति
(C) प्रवेश
(D) वेतन प्रशासन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. किसी कार्य के लिये मानक समय 10 घंटे है । लगा वास्तविक समय 8 घंटे है, प्रति घंटे दर ₹5 है, रोवन प्लान के अनुसार किसी कर्मचारी की आय क्या होगी ?
(A) 42
(B) 52
(C) 48
(D) 46

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. सामूहिक सौदेबाजी का सिद्धांत दिया था :
(A) डनलप द्वारा
(B) हिक्स के द्वारा
(C) कीन्स के द्वारा
(D) मैकग्रेगर के द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. निष्पादन मूल्यांकन सहायक होता है श्रेणी निर्धारण के लिए।
(A) जॉब
(B) कर्मचारी
(C) कार्य
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. बीमा की अवधारणा में निहित है
(A) देनदारी स्थानांतर
(B) आवश्यकता स्थानांतर
(C) स्वामित्व स्थानांतर
(D) जोखिम स्थानांतर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

131. वह कौन सा पहला अधिनियम था जिसने भारत में जीवन बीमा उद्योग का नियमन किया ?
(A) बीमा कानून, 1938
(B) जीवन बीमा कंपनी अधिनियम, 1912
(C) IRDA अधिनियम, 1999
(D) LIC एक्ट, 1956

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. निम्न में से कौन सा एक e-कॉमर्स के तीन चरणों में से एक नहीं माना गया है ?
(A) नवोन्मेष
(B) समेकन
(C) परिरक्षण
(D) पुनराविष्कार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. सभी प्रकार की व्यावसायिक जरूरतों का हल है :
(A) EDI
(B) ERP
(C) SCM
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. जब व्यवसाय इकाई बंद हो जाए तब भी वह कीमत जो उठानी ही पड़ती है :
(A) आरोपित लागत
(B) व्यवसाय बंदी लागत
(C) ऐतिहासिक कीमत
(D) डूबत लागत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

135. संविदा खाता है एक :
(A) नाममात्र खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) व्यक्तिगत खाता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

136. जर्नलों का इस प्रकार भी संदर्भ होता है
(A) प्रविष्टि बही
(B) मूल प्रविष्टि बही
(C) T.खाता
(D) आर्थिक घटनाओं की बही

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. भारत में GST प्रभावशील हुआ है
(A) 1 अप्रैल, 2017
(B) 1 जनवरी, 2017
(C) 1 जुलाई, 2017
(D) 1 मार्च, 2017

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. शेयरों की बाजार कीमत निर्धारित होती हैं :
(A) सबधित कंपनी द्वारा
(B) निवेश माकेट द्वारा
(C) सरकार द्वारा
(D) शेयरधारक द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139. निम्न में से कौन सा एक निष्कर्षक उद्योग है ?
(A) पशुपालन
(B) वानिकी
(C) आखेट
(D) आटे की मिल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140. भारत में स्टॉक एक्सचेंज किसके नियंत्रणाधीन हैं ?
(A) SEBI
(B) SEC
(C) RBI
(D) Financial Institution/वित्तीय संस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!