81. उत्प्रेषण लेख (Certiorari) का शाब्दिक अर्थ है :
(A) हम समादेश (कमांड) करते है।
(B) का निकाय होना ।
(C) निषेध करना।
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
82. भारत में प्रधान मंत्री अपने पद पर तब तक बने रह सकते हैं जब तक उन्हें
(A) सशत्र सेना का समर्थन है।
(B) राज्य सभा का विश्वास हासिल है।
(C) लोक सभा का विश्वास हासिल है।
(D) जनता का समर्थन हासिल है ।
Show Answer/Hide
83. पृथ्वी के वायुमण्डल में नाइट्रोजन की प्रतिशतता क्या है ?
(A) 20.95
(B) 78.03
(C) .03
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
84. कौन सा ग्रह लगभग पृथ्वी के जितना बड़ा है ?
(A) बुध
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) प्लूटो
Show Answer/Hide
85. उच्च वेग वायु से बनने वाले रेतीले टिब्बे
(A) क्लीफ/ उच्छंग
(B) सीर्क
(C) ड्यून
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
86. स्वेज नहर जोड़ती है लालसागर को
(A) अरब सागर से
(B) भूमध्य सागर से
(C) काला सागर से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
87. लक्षद्वीप टापू कहाँ अवस्थित है ?
(A) हिन्द महासागर में
(B) बंगाल की खाड़ी में
(C) अरब सागर में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
88. सूरत किस नदी के तट पर अवस्थित है ?
(A) नर्मदा
(B) सरस्वती
(C) माही
(D) ताप्ती
Show Answer/Hide
89. विषाणु हैं
(A) अकोशीय
(B) एककोशीय
(C) बहकोशीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
90. पौधों में जल परिवहित होता है :
(A) कैम्बियम द्वारा
(B) फ्लोएम द्वारा
(C) एपिडर्मिस द्वारा
(D) जाइलम द्वारा
Show Answer/Hide
91. चूइंगम निर्मित होता है
(A) गम से
(B) लैटेक्स से
(C) टैनिन से
(D) रेसिन से
Show Answer/Hide
92. किस तापक्रम पर जल का जलवाष्प में रूपांतरण होता है ?
(A) 273 K
(B) 100 K
(C) 373 K
(D) 0 K
Show Answer/Hide
93. शुष्क हिम क्या है ?
(A) ठोस कार्बन डाइआक्साइड
(B) ग्लैसियल एसिटिक अम्ल
(C) बेंजोइक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
94. Correctly spelt word is
(A) Autumn
(B) Concience
(C) Etikette
(D) Aquittal
Show Answer/Hide
95. The tourists were ______ by the view of the mountains.
(A) enraged
(B) enlightened
(C) enraptured
(D) enriched
Show Answer/Hide
96. Antonym of ‘profuse’ is
(A) sacred
(B) meager
(C) adverse
(D) ambiguous
Show Answer/Hide
97. शुद्ध शब्द है
(A) निसवार्थ
(B) नीसवार्थ
(C) निस्वारथ
(D) नि:स्वार्थ
Show Answer/Hide
98. ‘उन्मूलन’ का संधि-विच्छेद है
(A) उन + मूलन
(B) उन् + मूलन
(C) उत् + मूलन
(D) उ: + मूलन
Show Answer/Hide
99. ‘चक्रपाणि’ में समास है ।
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
Show Answer/Hide
100. संकाय (कन्सोर्टियम) जाना जाता है :
(A) वित्तीय सहभागिता
(B) व्यक्तिशः वित्तीयन
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide