21. cos (- 780°) = ?
(A) 0
(B) ½
(C) 1/√2
(D) 1
Show Answer/Hide
22. अनुक्रम 1, 2, 6, 22, ……… में आगे क्या आयेगा ?
(A) 82
(B) 84
(C) 86
(D) 88
Show Answer/Hide
23. अनुक्रम 1, 4, 7, 10, ………. में 31वाँ पद क्या होगा ?
(A) 90
(B) 92
(C) 93
(D) 91
Show Answer/Hide
24. प्रथम 100 विषम संख्याओं का योग क्या होगा ?
(A) 9,000
(B) 10,000
(C) 11,000
(D) 12,000
Show Answer/Hide
25. एन्युईटी की गणना करने में मानना यह है कि प्रत्येक भुगतान
(A) भिन्न है।
(B) नाममात्र है।
(C) मार्जिनल है।
(D) बराबर है।
Show Answer/Hide
26. द्विघात फलन का आरेख वर्गीकृत किया जाता है :
(A) कम्पोजिट ग्राफ
(B) परवलयी
(C) क्वार्टर ग्राफ
(D) एनुअल ग्राफ
Show Answer/Hide
27. (x + 2)2 = x2 + 4x +4 है :
(A) एक रैखिक समीकरण
(B) त्रिघात समीकरण
(C) एक आइडेंटिटी
(D) एक समीकरण
Show Answer/Hide
28. 5 से.मी. त्रिज्या के एक अर्ध वृत्त का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 78.57
(B) 71.42
(C) 63.18
(D) 79.86
Show Answer/Hide
29. एक विद्यार्थी को किसी परीक्षा में 13 में से 10 प्रश्नों के उत्तर देने हैं । यह इस प्रकार कि उसे प्रथम पाँच में से चार का चयन करना ही है, उसके पास मौजूद चयनों की संख्या है
(A) 140
(B) 196
(C) 280
(D) 346
Show Answer/Hide
30. यदि 100 मजदूरों की औसत आमदनी ₹ 20 है । सभी 150 मजदूरों की औसत आमदनी ₹ 25 है, तो शेष 50 मजदूरों की औसत आमदनी की गणना कीजिए ।
(A) 30
(B) 25
(C) 23
(D) 35
Show Answer/Hide
31. निम्न डेटा के आधार पर Q3 की गणना कीजिए :
X: 20 24 28 16 36 40 32 12
(A) 35
(B) 30
(C) 28
(D) 60
Show Answer/Hide
32. यदि चार वस्तुओं का गुणात्मक माध्य 6 है तो वस्तुओं का गुणन फल क्या होगा ?
(A) 1200
(B) 1296
(C) 1300
(D) 1396
Show Answer/Hide
33. किसी वितरण में, औसत = 65, माध्यिका = 70 तथा वैषम्य गुणांक = – 0.6 है, तो विचलन गुणांक ज्ञात कीजिए।
(A) 38%
(B) 30%
(C) 38.46%
(D) 50%
Show Answer/Hide
34. यदि bry = 0.8, byx = 0.45, तो r का मान क्या होगा ?
(A) 0.6
(B) 0.8
(C) 0.10
(D) 0.15
Show Answer/Hide
35. इन्डेक्स नं. में लास्पेयर पद्धति का सूत्र है :
(A)
(B)
(C)
(D)
Show Answer/Hide
36. एक पासा यादृच्छिक लड़काया गया । तब 4 या 6 मिलने की संभावना क्या है ?
(A) ½
(B) ¼
(C) ⅙
(D) ⅓
Show Answer/Hide
37. किसी वस्तु की माँग वर्ष 1990 में 25% बढ़ी, वर्ष 1991 में 10% घट गई तथा 1992 में 15% बढ़ जाती है । इसकी वार्षिक बढ़त की दर ज्ञात कीजिए ।
(A) 8.96%
(B) 7.20%
(C) 15.2%
(D) 14%
Show Answer/Hide
38. सहसंबंध का अधिकतम मान है
(A) 2
(B) 1.5
(C) 1
(D) 0
Show Answer/Hide
39. पराश्रित परिवर्त्य को दर्शाया जाता है :
(A) X-अक्ष के अनुदिश
(B) Y-अक्ष के अनुदिश
(C) Z-अक्ष के अनुदिश
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. किसी अवलोकन समुच्चय में असामान्य निम्नतर तथा उच्चतर मानों को कहा जाता है :
(A) आऊट लाइनर्स
(B) फ्री लाइनर्स
(C) सेन्ट्रल लाइनर्स
(D) मीडियन लाइनर्स
Show Answer/Hide