HPSSC Executive Officer, Secretary Exam 27 Sep 2020 (Answer Key)

HPSSC Executive Officer, Secretary, Manager Exam 27 Sep 2020 (Official Answer Key)

Click Here This Paper in English Language

41. ग्राम उदय से भारत अभियान का उद्देश्य सुधार करना है:
(a) केवल ग्रामीण आजीविका का
(b) केवल सामाजिक सद्भाव का
(c) ग्रामीण आजीविका और सामाजिक सद्भाव का
(d) कृषि उत्पादन का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. मानव निर्मित परियोजनाओं द्वारा विस्थापित समुदाय को वैकल्पिक भमि प्रदान करने की प्रक्रिया को कहा जाता है :
(a) पुनःस्थापन
(b) विकेंद्रीकरण
(c) विस्थापन
(d) पुनर्वास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. निम्नलिखित में से कौन भारत में पर्यावरण के अनुकूल आभूषण निर्माताओं में से एक है?
(a) ब्लू बनयान
(b) टाटा मोटर्स
(c) ऑर्गेनिक वेव
(d) इको-अर्थ कॉन्शियस ऑप्टिक्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. निम्नलिखित में से कौन सा किसान संघर्ष ‘डुंगली चोर ‘ (प्याज चोर) शीर्षक से प्रसिद्ध है?
(a) बारडोली
(b) खेड़ा
(c) चंपारण
(d) वाईकॉम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. शब्द ‘सदाग्रह’ गांधी जी को किसने सुझाया था:
(a) कस्तूरबा
(b) रंभा
(c) मगनलाल गांधी
(d) हरिलाल गांधी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. गांधी जी ने प्रेम से ‘देशबंधु के रूप में किसका उल्लेख किया?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सी. आर. दास
(c) विनोबा भावे
(d) एम.एन. रॉय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. 10 वीं शताब्दी के सुधारक का नाम बताइए, जिन्हें ‘भारतीय सामाजिक क्रांति का जनक’ कहा जाता है?
(a) राममोहन राय
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) रवींद्रनाथ टैगोर
(d) जोतिराव फुले

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. हरिजन सेवक संघ के संस्थापक पिता कौन थे?
(a) जी.डी. बिड़ला
(b) ए.वी. ठक्कर
(c) महात्मा गांधी
(d) जगजीवन राम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. ‘कुचिपुड़ी’ किस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. निम्न में से कौन सा सही मेल नहीं है?
(a) डांडिया – गुजरात
(b) वीथी – आंध्र प्रदेश
(c) गणेश उत्सव – महाराष्ट्र
(d) बिहू – उत्तराखंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. मद्रास प्रान्त में गैर-ब्राह्मण आंदोलन किसने चलाया?
(a) ई. वी. आर. पेरियार
(b) एम.सी. राजा
(c) महात्मा जोतीराव फुले
(d) सी. राजगोपालाचारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. निम्न में से किस सत्याग्रह का महात्मा गांधी ने अपने जीवन में नेतृत्व नहीं किया?
(a) चंपारण सत्याग्रह
(b) खेड़ा सत्याग्रह
(c) बारदोली सत्याग्रह
(d) व्यक्तिगत सत्याग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में बाढ़ के तहत अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र आता है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. निम्नलिखित में से कौन एक प्रकार का सूखा नहीं है?
(a) कृषि सूखा
(b) सामाजिक आर्थिक सूखा
(c) औद्योगिक सूखा
(d) पारिस्थितिक सूखा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. निम्न में से कौन भारत में भूकंपों से संबंधित नहीं है?
(a) नेशनल जियोफिजिकल लेबोरेटरी
(b) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
(c) इंडिया मौसम विभाग
(d) टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. श्रृंखला का अनंत योग

(a) 8/15
(b) 7/17
(c) 7/15
(d) 8/17

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. यदि एक पूर्णांक दूसरे पूर्णांक से 3 अधिक है, और उनके क्यूब्स का अंतर 117 है, तो उनका योग क्या हो सकता है?
(a) 11
(b) 7
(c) 8
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. एक आदमी ने 250 कुर्सियाँ बेचीं और 50 कुर्सियों की बिक्री मूल्य के बराबर लाभ हासिल किया। उसका लाभ प्रतिशत है: –
(a) 5%
(b) 25%
(c) 10%
(d) 50%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. सुरेश और परेश की वर्तमान आयु का अनुपात 7:5 है। यदि 6 वर्ष के बाद उनकी आयु 4:3 के अनुपात में होगी, तो | परेश की वर्तमान आयु है:
(a) 32 वर्ष
(b) 36 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 30 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. तीन संख्याओं का योग 98 है। यदि पहले और दूसरे के बीच का अनुपात 2:3 है और दूसरे और तीसरे के बीच का अनुपात 5:8 है, तो दूसरी संख्या है:
(a) 25
(b) 30
(c) 58
(d) 48

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!