HPSSC Clerk (Post Code 803) Exam 2020 Answer Key

HPSSC Clerk (Post Code 803) Exam 27 Dec 2020 (Answer Key)

81. हिमाचल प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है
(A) 50673 km2
(B) 53673 km2
(C) 55673 km2
(D) 58673 km2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का जनसंख्या घनत्व (प्रति वर्ग किमी) है
(A) 109
(B) 116
(C) 121
(D) 123

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं की अधिकतम संख्या किस जिले में है ?
(A) काँगड़ा
(B) मण्डी
(C) हमीरपुर
(D) शिमला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनिकरन गर्म पानी का सोता स्थित है ?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) बिलासपुर
(D) कुल्लू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में चौन्तरा घाटी स्थित है ?
(A) मण्डी
(B) चम्बा
(C) ऊना
(D) लाहौल-स्पीति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. ‘द लेडी ऑफ केलांग’ हैं एक
(A) लोक गीत
(B) लोक नृत्य
(C) ग्लेशियर
(D) नदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. ब्यास नदी का संस्कृत नाम है
(A) अर्जिकीया
(B) विपासा
(C) अस्किनी
(D) इरावती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में ‘उनाम-सो’ झील स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) हमीरपुर
(D) कुल्लू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. कल्प का पुराना नाम है
(A) चिन्नी
(B) बनेद
(C) देवरहा
(D) धमेरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. कौन ‘महाऋषि’ नाम से प्रसिद्ध था ?
(A) बाबा कांशीराम
(B) हरीसिंह
(C) भज्जुमल
(D) निकोलस रोरिच

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. सिरमौर रियासत राज्य का संस्थापक था
(A) राजेन्द्र प्रकाश
(B) सुबंश प्रकाश
(C) पूरब चन्द
(D) राजा रसालू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. बर्नेस कोर्ट निम्न में से किसका आधिकारिक निवासस्थान है ?
(A) हिमाचल प्रदेश के गवर्नर
(B) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
(C) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. मण्डी में ब्यास नदी के ऊपर विक्टोरिया ब्रिज किस शासक ने बनवाया था ?
(A) बाहुसन
(B) अजबरसेन
(C) गरूरसेन
(D) विजय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. धामी गोलीकाण्ड किस वर्ष हुआ था
(A) 1939
(B) 1942
(C) 1945
(D) 1947

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. हिमाचल प्रदेश शाला शिक्षा मंडल कब स्थापित हुआ ?
(A) 1948
(B) 1951
(C) 1963
(D) 1969

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. महात्मा गाँधी कितनी बार शिमला गये थे?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
(A) न्यायाधीश एम.एच. बेग
(B) न्यायाधीश आर.एस. पाठक
(C) न्यायाधीश एम.एन. राव
(D) न्यायाधीश वी. रत्नम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा वन्यजीव अभयारण्य है ।
(A) रेणुका
(B) बंदली
(C) सैंज
(D) शिली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. परबती-III जल-विद्युत परियोजना की कार्यकारी एजेन्सी इनमें से कौन सी है ?
(A) BBMB
(B) SJVNL
(C) NHPC
(D) NTPC

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर CPRI स्थित है ?
(A) कसौली
(B) कुफरी
(C) पालमपुर
(D) जोगिन्दरनगर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!