81. हिमाचल प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है
(A) 50673 km2
(B) 53673 km2
(C) 55673 km2
(D) 58673 km2
Show Answer/Hide
82. जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का जनसंख्या घनत्व (प्रति वर्ग किमी) है
(A) 109
(B) 116
(C) 121
(D) 123
Show Answer/Hide
83. हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं की अधिकतम संख्या किस जिले में है ?
(A) काँगड़ा
(B) मण्डी
(C) हमीरपुर
(D) शिमला
Show Answer/Hide
84. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनिकरन गर्म पानी का सोता स्थित है ?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) बिलासपुर
(D) कुल्लू
Show Answer/Hide
85. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में चौन्तरा घाटी स्थित है ?
(A) मण्डी
(B) चम्बा
(C) ऊना
(D) लाहौल-स्पीति
Show Answer/Hide
86. ‘द लेडी ऑफ केलांग’ हैं एक
(A) लोक गीत
(B) लोक नृत्य
(C) ग्लेशियर
(D) नदी
Show Answer/Hide
87. ब्यास नदी का संस्कृत नाम है
(A) अर्जिकीया
(B) विपासा
(C) अस्किनी
(D) इरावती
Show Answer/Hide
88. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में ‘उनाम-सो’ झील स्थित है ?
(A) किन्नौर
(B) लाहौल-स्पीति
(C) हमीरपुर
(D) कुल्लू
Show Answer/Hide
89. कल्प का पुराना नाम है
(A) चिन्नी
(B) बनेद
(C) देवरहा
(D) धमेरी
Show Answer/Hide
90. कौन ‘महाऋषि’ नाम से प्रसिद्ध था ?
(A) बाबा कांशीराम
(B) हरीसिंह
(C) भज्जुमल
(D) निकोलस रोरिच
Show Answer/Hide
91. सिरमौर रियासत राज्य का संस्थापक था
(A) राजेन्द्र प्रकाश
(B) सुबंश प्रकाश
(C) पूरब चन्द
(D) राजा रसालू
Show Answer/Hide
92. बर्नेस कोर्ट निम्न में से किसका आधिकारिक निवासस्थान है ?
(A) हिमाचल प्रदेश के गवर्नर
(B) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री
(C) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
93. मण्डी में ब्यास नदी के ऊपर विक्टोरिया ब्रिज किस शासक ने बनवाया था ?
(A) बाहुसन
(B) अजबरसेन
(C) गरूरसेन
(D) विजय
Show Answer/Hide
94. धामी गोलीकाण्ड किस वर्ष हुआ था
(A) 1939
(B) 1942
(C) 1945
(D) 1947
Show Answer/Hide
95. हिमाचल प्रदेश शाला शिक्षा मंडल कब स्थापित हुआ ?
(A) 1948
(B) 1951
(C) 1963
(D) 1969
Show Answer/Hide
96. महात्मा गाँधी कितनी बार शिमला गये थे?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Show Answer/Hide
97. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
(A) न्यायाधीश एम.एच. बेग
(B) न्यायाधीश आर.एस. पाठक
(C) न्यायाधीश एम.एन. राव
(D) न्यायाधीश वी. रत्नम
Show Answer/Hide
98. हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा वन्यजीव अभयारण्य है ।
(A) रेणुका
(B) बंदली
(C) सैंज
(D) शिली
Show Answer/Hide
99. परबती-III जल-विद्युत परियोजना की कार्यकारी एजेन्सी इनमें से कौन सी है ?
(A) BBMB
(B) SJVNL
(C) NHPC
(D) NTPC
Show Answer/Hide
100. हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर CPRI स्थित है ?
(A) कसौली
(B) कुफरी
(C) पालमपुर
(D) जोगिन्दरनगर
Show Answer/Hide