HPSSC Clerk (Post Code 803) Exam 2020 Answer Key

HPSSC Clerk (Post Code 803) Exam 27 Dec 2020 (Answer Key)

41. फ्रेंच ईस्ट इण्डिया कम्पनी की राजधानी थी ।
(A) पाण्डिचेरी
(B) गोवा
(C) दमन
(D) दीव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. देहरादून में गुरु की अलग बैठक को स्थापित करने वाले सिक्ख गरु कौन थे ?
(A) गुरु अगद
(B) गुरु हर किशन
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) गुरु गोविन्द सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. आर्य समाज के संस्थापक थे
(A) दयानन्द सरस्वती
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) रामकृष्ण परमहंस
(D) राजा राममोहन राय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. महात्मा गाँधी ने असहयोग आन्दोलन की शुरुआत किस वर्ष में की थी ?
(A) 1920
(B) 1925
(C) 1930
(D) 1942

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. 1931 सभाष चन्द्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस सत्र की अध्यक्षता की थी ?
(A) हरीपुरा, 1938
(B) त्रिपुरी, 1939
(C) दोनों (A) तथा (B)
(D) लाहौर, 1931

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. एम.एस. गोपाल कृष्णन किस वाद्य यंत्र से सम्बन्धित है ?
(A) सितार
(B) वायलिन
(C) तबला
(D) बांसुरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. ‘कठपुतली’ किस भारतीय राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (*)
राजस्थान

48. कौन सा अंतरतम ग्रह है ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) पृथ्वी
(D) मंगल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. पृथ्वी कितने देशान्तरीय जोन में विभाजित है?
(A) 12
(B) 18
(C) 24
(D) 36

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. ‘कौकेसस’ पर्वत श्रृंखला किस महाद्वीप में स्थित है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यूरोप
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) एशिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. किस वातावरणीय स्तर का बाहरी भाग मैग्नेटोस्फीयर कहलाता है ?
(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मीसोस्फीयर
(D) एक्सोस्फीयर

Show Answer/Hide

Answer – (*)

52. विश्व की सबसे बड़ी नदी (आयतन अनुसार) कौन सी है?
(A) नील
(B) अमेजन
(C) यांगत्से
(D) ह्वांग हो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. विश्व में सबसे अधिक पेट्रोलियम उत्पादक इनमें से कौन है ?
(A) रशिया
(B) सऊदी अरब
(C) ईरान
(D) यू.एस.ए.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) हुगली
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा
(D) माण्डवी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. इनमें से रेशेदार फसल कौन सी है ?
(A) कॉफी
(B) अदरक
(C) मूंगफली
(D) कपास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक आपातकाल से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) अनुच्छेद 368

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. सम्पत्ति का अधिकार है एक
(A) मौलिक अधिकार
(B) राजनैतिक अधिकार
(C) आर्थिक अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. लक्षद्वीप से लोक सभा की कुल सीटों की संख्या है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. संसद का सबसे लम्बा सत्र कौन सा है ?
(A) शीत सत्र
(B) बजट सत्र
(C) मानसून सत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. इनमें से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद् की अध्यक्षता करता है ?
(A) प्रधान मंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) मा.सं.वि. मंत्री
(D) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!