141. सकल घरेलू उत्पाद मापन है
(A) देश की अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक गतिविधियों
(B) घरेलू आर्थिक गतिविधियों
(C) औद्योगिक निर्गत
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
142. जब आय बढ़ती है तो छोटी अवधि के बाद औसत उपभोग प्रवृत्ति सामान्यतः
(A) बढ़ेगी
(B) गिरेगी
(C) स्थिर रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
143. ई-बैंकिंग, में ‘ई’ का तात्पर्य है
(A) ईन्वायरनमेन्ट बैंकिंग
(B) एक्सपेंड बैंकिंग
(C) इकोनॉमिक बैंकिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
144. किस वर्ष RBI को राष्ट्रीयकृत किया गया ?
(A) 1935
(B) 1942
(C) 1947
(D) 1949
Click To Show Answer/Hide
145. विदेशी मुद्रा जो शीघ्र प्रव्रजन की प्रवृति रखती है, कहलाती है
(A) दुर्लभ मुद्रा
(B) सुलभ मुद्रा
(C) गर्म मुद्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
146. केन्द्रीय सरकार के राजस्व का स्रोत नहीं है
(A) आय कर
(B) निगम कर
(C) उत्पाद शुल्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
147. उत्पाद शुल्क वसूला जाता है
(A) माल के विक्रय पर
(B) माल के उत्पादन पर
(C) माल के आयात पर
(D) माल के निर्यात पर
Click To Show Answer/Hide
148. SDR का पूर्ण रूप है
(A) स्पेशिफिक डॉलर राइट्स
(B) स्पेशियल डॉलर राइट्स
(C) स्टेट ड्राइंग राइट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
149. भारत वर्तमान में अनुसरण कर रहा है
(A) निम्नाधिकीलन विनिमय दर
(B) स्थिर विनिमय दर
(C) तरल विनिमय दर
(D) इनमें से कोई नहीं
150. वर्गिस कुरियन सम्बन्धित है
(A) हरित क्रान्ति से
(B) पीली क्रान्ति से
(C) नीली क्रान्ति से
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
151. फूड स्टॉक जो कई वर्षों की जोरदार उपज से बनता है, कहलाता है
(A) कैपिटल स्टॉक
(B) बफर स्टॉक
(C) प्रोडक्शन स्टॉक
(D) ग्रेन स्टॉक
Click To Show Answer/Hide
152. ‘दरोलिंग प्लान’ किस पंचवर्षीय योजना के बाद लाग किया गया?
(A) पाँचवी योजना
(B) छठी योजना
(C) सातवीं योजना
(D) दसवीं योजना
Click To Show Answer/Hide
153. कैपिटल मार्केट नियंत्रक है
(A) IRDA
(B) SEBI
(C) RBI
(D) NSE
Click To Show Answer/Hide
154. WTO को पहले जाना जाता था
(A) GATT
(B) UNCTAD
(C) FAO
(D) UNESCO
Click To Show Answer/Hide
155. मानव विकास सूचकाक ______ के द्वारा बनाया गया है।
(A) WHO
(B) UNSC
(C) IMF
(D) UNDP
Click To Show Answer/Hide
156. आर्थिक वृद्धि मुख्यतयाः निर्भर है
(A) विनियोग के स्तर पर
(B) मूल्य की स्थिरता पर
(C) उपभोग के स्तर पर
(D) जनसंख्या वृद्धि पर
Click To Show Answer/Hide
157. स्पेशियल इकोनॉमिक जोन (विशेष आर्थिक क्षेत्र) की संकल्पना सर्वप्रथम किस देश में शुरू हुई ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) जापान
Click To Show Answer/Hide
158. भारत का सबसे पुराना क्रेडिट इंफोर्मेशन ब्यूरो है
(A) CIBIL
(B) UTI
(C) RBI
(D) NABARD
Click To Show Answer/Hide
159. निम्नलिखित में से कौन सा एक इम्पैक्ट प्रिन्टर है ?
(A) लेजर प्रिन्टर
(B) इन्कजेट प्रिन्टर
(C) डेजी व्हील प्रिन्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
160. एक बाइट बराबर है
(A) 8 बिट
(B) 12 बिट
(C) 16 बिट
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide