HPSSC Clerk (Accountant cum Clerk) Exam Paper 2019 (Answer Key)

HPSSC Clerk (Accountant cum Clerk) Exam Paper 2019 (Answer Key)

121. भारतीय राज्यों को भाषायी आधार पर किस वर्ष पुनर्गठित किया गया ?
(A) 1956
(B) 1960
(C) 1966
(D) 1971

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में कितनी स्वतंत्रताएँ दी गई हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. भारतीय नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों से निषिद्ध किया जा सकता है
(A) राष्ट्रीय आपातकाल के समय
(B) वित्तीय आपातकाल के समय
(C) किसी भी समय
(D) कभी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. इनमें से भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) गुलजारी लाल नंदा
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. भारत का राष्ट्रपति एक विधेयक को कितने समय के लिए पोकेट वीटो में रख सकता है ?
(A) 3 माह
(B) 4 माह
(C) 6 माह
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

126. लोक सभा संसद का है।
(A) निचला सदन
(B) ऊपरी सदन
(C) मध्य सदन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. राज्य सभा इनमें से कौन से विधेयक को प्रारंभ नहीं कर सकती है ?
(A) साधारण विधेयक को
(B) मौलिक विधेयक को
(C) संवैधानिक सुधार विधेयक को
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

128. भारत के राष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति से पहले हटाने की प्रक्रिया कौन प्रारंभ कर सकता है ?
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. जम्मू-कश्मीर की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
(A) सकिना इतु
(B) मेहबूबा मुफ्ती
(C) हिना शफी भट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेन्शन दी जाती है
(A) राज्य के सचित कोष से
(B) भारत के संचित कोष से
(C) भारत के आकस्मिकता-निधि से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. इनमें से कौन सी पंचायती राज संस्था नहीं है ?
(A) ग्राम सभा
(B) न्याय पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम सहकारी सोसायटी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

132. राष्ट्रपति ने किस वर्ष आन्तरिक विवाद के लिए राष्ट्रीय आपातकाल लागू किया था ?
(A) 1962
(B) 1965
(C) 1971
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. प्रथम वित्त आयोग का गठन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1956
(D) 1961

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. भारतीय संसद के द्वारा ‘द एण्टी डिफेक्शन एक्ट’ किस वर्ष पारित किया गया ?
(A) 1976
(B) 1978
(C) 1982
(D) 1985

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. भारत में लोकपाल की धारणा किस देश से ली गई?
(A) यू. एस. ए.
(B) यू. के.
(C) यू. एस. एस. आर.
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

136. किसने कहा कि, “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है” ?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) रूसो
(D) लास्की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. भारत और पाकिस्तान के बीच ‘शिमला समझौता’ पर हस्ताक्षर किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1965
(B) 1968
(C) 1971
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

138. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गठन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1920
(B) 1922
(C) 1924
(D) 1925

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. भारत को एक मिश्र अर्थव्यवस्था वाला देश कहा जाता है, क्योंकि
(A) पब्लिक सेक्टर का अस्तित्त्व
(B) प्राइवेट सेक्टर का अस्तित्त्व
(C) सयुक्त सेक्टर का अस्तित्त्व
(D) (A) और (B) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140. प्रतिष्ठित विधि के अनुसार बचत कार्य है।
(A) आय का
(B) ब्याज दर का
(C) वास्तविक वेतन का
(D) मूल्य-स्तर का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!