121. भारतीय राज्यों को भाषायी आधार पर किस वर्ष पुनर्गठित किया गया ?
(A) 1956
(B) 1960
(C) 1966
(D) 1971
Show Answer/Hide
122. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में कितनी स्वतंत्रताएँ दी गई हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Show Answer/Hide
123. भारतीय नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों से निषिद्ध किया जा सकता है
(A) राष्ट्रीय आपातकाल के समय
(B) वित्तीय आपातकाल के समय
(C) किसी भी समय
(D) कभी नहीं
Show Answer/Hide
124. इनमें से भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) गुलजारी लाल नंदा
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
125. भारत का राष्ट्रपति एक विधेयक को कितने समय के लिए पोकेट वीटो में रख सकता है ?
(A) 3 माह
(B) 4 माह
(C) 6 माह
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
126. लोक सभा संसद का है।
(A) निचला सदन
(B) ऊपरी सदन
(C) मध्य सदन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
127. राज्य सभा इनमें से कौन से विधेयक को प्रारंभ नहीं कर सकती है ?
(A) साधारण विधेयक को
(B) मौलिक विधेयक को
(C) संवैधानिक सुधार विधेयक को
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
128. भारत के राष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति से पहले हटाने की प्रक्रिया कौन प्रारंभ कर सकता है ?
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
129. जम्मू-कश्मीर की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
(A) सकिना इतु
(B) मेहबूबा मुफ्ती
(C) हिना शफी भट
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
130. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेन्शन दी जाती है
(A) राज्य के सचित कोष से
(B) भारत के संचित कोष से
(C) भारत के आकस्मिकता-निधि से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
131. इनमें से कौन सी पंचायती राज संस्था नहीं है ?
(A) ग्राम सभा
(B) न्याय पंचायत
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम सहकारी सोसायटी
Show Answer/Hide
132. राष्ट्रपति ने किस वर्ष आन्तरिक विवाद के लिए राष्ट्रीय आपातकाल लागू किया था ?
(A) 1962
(B) 1965
(C) 1971
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
133. प्रथम वित्त आयोग का गठन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1956
(D) 1961
Show Answer/Hide
134. भारतीय संसद के द्वारा ‘द एण्टी डिफेक्शन एक्ट’ किस वर्ष पारित किया गया ?
(A) 1976
(B) 1978
(C) 1982
(D) 1985
Show Answer/Hide
135. भारत में लोकपाल की धारणा किस देश से ली गई?
(A) यू. एस. ए.
(B) यू. के.
(C) यू. एस. एस. आर.
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
136. किसने कहा कि, “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है” ?
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) रूसो
(D) लास्की
Show Answer/Hide
137. भारत और पाकिस्तान के बीच ‘शिमला समझौता’ पर हस्ताक्षर किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1965
(B) 1968
(C) 1971
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
138. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गठन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1920
(B) 1922
(C) 1924
(D) 1925
Show Answer/Hide
139. भारत को एक मिश्र अर्थव्यवस्था वाला देश कहा जाता है, क्योंकि
(A) पब्लिक सेक्टर का अस्तित्त्व
(B) प्राइवेट सेक्टर का अस्तित्त्व
(C) सयुक्त सेक्टर का अस्तित्त्व
(D) (A) और (B) दोनों
Show Answer/Hide
140. प्रतिष्ठित विधि के अनुसार बचत कार्य है।
(A) आय का
(B) ब्याज दर का
(C) वास्तविक वेतन का
(D) मूल्य-स्तर का
Show Answer/Hide