81. महासागरों का कितना क्षेत्रफल महाद्वीपीय शेल्फ से घिरा हुआ है ?
(A) 7.5%
(B) 10%
(C) 12.5%
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
82. ठोस अपशिष्ट का निपटान किसके द्वारा किया जाना चाहिए है ?
(A) स्वास्थ्यकर भराई (सेनीटरी लैंडफील)
(B) भस्मीकरण से
(C) कूड़ा-खाद के रूप में
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
83. एस्कीमो समाज है
(A) पितृसत्तात्मक समाज
(B) मातृसत्तात्मक समाज
(C) पैतृक समाज
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
84. टान्स-कॉन्टिनेन्टल स्टुअर्ट हाइवे इनमें से किस देश का महत्त्वपूर्ण सड़क संपर्क (रोड़ लिंक) है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यू. एस. ए.
(C) चीन
(D) रूस
Show Answer/Hide
85. मानसून क्षेत्र में अधिकतम बारिश होती है।
(A) बसन्त ऋतु में
(B) शरद ऋतु में
(C) शीतकाल में
(D) ग्रीष्मकाल में
Show Answer/Hide
86. प्रेयरी प्रकार के क्षेत्र में इनमें से मुख्य फसल है :
(A) गेहूँ
(B) राई
(C) तम्बाकू
(D) अल्फाल्फा
Show Answer/Hide
87. संसार का सबसे बड़ा एस्बेस्टस खदान स्थित है
(A) यू.एस.ए. में
(B) कनाडा में
(C) जर्मनी में
(D) क्यूबा में
Show Answer/Hide
88. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे ऊँची चोटी है
(A) नन्दा देवी
(B) माउन्ट एवरेस्ट
(C) धौलागिरि
(D) अनाईमुड़ी
Show Answer/Hide
89. ब्रह्मपुत्र नदी निकलती है ।
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) तिब्बत
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
90. पश्चिमी घाट में किस प्रकार वर्षा होती है ?
(A) चक्रवाती
(B) फ्रन्टल
(C) पर्वतीय
(D) संवहनी
Show Answer/Hide
91. शिलांग पठार में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?
(A) लैटराइट मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
Show Answer/Hide
92. दक्षिण भारत के उपोष्ण और शीतोष्ण आर्द्र पर्वतीय वन सामान्यतया कहलाते हैं
(A) पैरानास
(B) शोलास
(C) जेल्यूटोंग्स
(D) फ्लुम्स
Show Answer/Hide
93. कैम्बे की खाड़ी सम्बन्धित है।
(A) कोयला से
(B) तेल और प्राकृतिक गैस से
(C) जल विद्युत से
(D) नाभिकीय खनिज से
Show Answer/Hide
94. तून लकड़ी प्राप्त होती है
(A) अखरोट से
(B) लाल सीडार से
(C) देवदार से
(D) नीला चीड़ से
Show Answer/Hide
95. इनमें से कौन सी सिंचाई परियोजना महाराष्ट्र के गोदावरी के पास है ?
(A) भीमा परियोजना
(B) कुकड़ी परियोजना
(C) जयकवड़ी परियोजना
(D) कृष्णा परियोजना
Show Answer/Hide
96. इनमें से कौन सी कपास की उन्नत किस्म नहीं है ?
(A) जरीला
(B) मालजरी
(C) सुयोग
(D) बम्बई
Show Answer/Hide
97. उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद प्रसिद्ध है
(A) चूड़ियाँ और मणकों के लिए
(B) लैम्प के लिए
(C) बोतल और काँच शीट के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
98. भारत में सबसे ऊँचाई पर कौन सा एयरपोर्ट स्थित है ?
(A) मीनाम्बकम एयरपोर्ट
(B) लेह एयरपोर्ट
(C) इन्दिरा गांधी एयरपोर्ट
(D) अमौसी एयरपोर्ट
Show Answer/Hide
99. जड़त्व किसका गुण है ?
(A) द्रव्यमान
(B) आयतन
(C) सामर्थ्य
(D) इन सभी
Show Answer/Hide
100. किसी वस्तु का द्रव्यमान एक किलोग्राम है तो पृथ्वी पर उसका भार है :
(A) 1 किग्रा
(B) 1 न्यूटन
(C) 9.8 न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide