81. निम्नलिखित में से कौन-सी बड़ी रक्त वाहिका है जो रक्त को हृदय से फेफड़ों तक ले जाती है ?
(A) नस (अथवा शिरा)
(B) धमनी
(C) केशिका
(D) तंत्रिका
Show Answer/Hide
82. हरियाणा के निम्नलिखित ऐतिहासिक स्थलों में से किसमें खुदाई से 4500 वर्ष पुरानी सभ्यता के अवशेष मिले ?
(A) राखीगढ़ी
(B) सिसवाल
(C) रोहतक
(D) करनाल
Show Answer/Hide
83. भूगोल में किसी भी जगह का स्थल क्या संकेत करता है ?
(A) स्थान की बाह्य विशेषताएँ
(B) शहर के केन्द्र का ठीक-ठीक स्थानन
(C) प्राकृतिक संसाधनों अथवा परिवहन मार्गों से निकटता
(D) स्थान की आन्तरिक स्थानिक विशेषताएँ
Show Answer/Hide
84. वाइड एरिया नेटवर्क (डब्ल्यू० ए० एन०) की सही परिभाषा निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
(A) ये प्रोग्रामिंग की भाषा है जो कम्प्यूटर के विवरण के सशक्त अमूर्तीकरण या संक्षेपीकरण से सम्बन्धित है।
(B) ये कम्प्यूटरों का संग्रह है जो अपना डाटा, सचना एवं अन्य सर्वसामान्य हार्डवेयर संसाधनों को साझा करने के लिए केबलों के माध्यम से एक-दूसरे से अंतः सम्बन्धित होता है।
(C) कम्प्यटर नेटवर्क जो व्यापक क्षेत्र को कवर करता है (यानि कि कोई भी नेटवर्क, जिसकी संचार व्यवस्था महानगरी, क्षेत्रीय अथवा राष्ट्रीय परिसीमाओं को एक-दूसरे से जोड़ती है)।
(D) कम्प्यूटर नेटवर्क जिसमें घर, ऑफिस या इमारतों जैसे कि स्कूल या एयरपोर्ट, के छोटे समूह शामिल रहते हैं।
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अर्थव्यवस्था में ‘टेक ऑफ स्टेज’ (उत्थान अवस्था) को सही ढंग से ।
(A) इसका अर्थ है कि संतुलित विकास प्रारम्भ हो गया।
(B) इसका अर्थ है कि अर्थव्यवस्था ठहरी हुई या विकासरुद्ध है।
(C) इसका अर्थ है कि अर्थव्यवस्था से सभी नियन्त्रण हटा दिए हैं।
(D) इसका अर्थ है कि अर्थव्यवस्था नष्ट होने वाली है।
Show Answer/Hide
86. वर्ष 1945 में, संयुक्त राष्ट्र नामित नवीन संगठन ने “सामाजिक प्रगति और जीवन के बेहतर मानकों को बढ़ावा देने के लिए” प्रतिज्ञा की, क्योंकि :
(A) यह विश्व बैंक जैसे अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा था।
(B) उपनिवेशित देशों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर दबाव डालना प्रारम्भ कर दिया था।
(C) यू० एन० के संस्थापकों ने इसे श्वेत मानव का बोझ समझा।
(D) यू० एन० चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा तथा वैश्विक निर्धनता और विकास के बीच
Show Answer/Hide
87. कौन-सा शब्द अन्य सबके साथ मेल नहीं खाता है ?
(A) आँख का श्वेत पटल (कॉर्निया)
(B) दृष्टि पटल (रेटिना)
(C) पुतली (प्यूपिल)
(D) दृष्टि (विज़न)
Show Answer/Hide
88. सबसे गर्म सर्दियों का मौसम उपभोक्ताओं को पैसा खर्च करने के मूड में ले आया। व्यय तेरह वर्षों में सबसे अधिक होने वाला था। फरवरी के माह में मौजूदा एकल-परिवार के घरों की बिक्री 4.75 मिलियन की वार्षिक दर को पार कर गई।
यह पैराग्राफ किस कथन का सबसे श्रेष्ठ पक्ष लेता है ?
(A) आज से तेरह वर्षों में उपभोक्ता व्यय उच्च होगा।
(B) किसी अन्य माह की तुलना में फरवरी के माह में ज्यादा लोग घर खरीदेंगे।
(C) फरवरी के माह के दौरान लगभग 4 मिलियन घर बिक्री के लिए उपलब्ध थे।
(D) गर्म सर्दियों के मौसम से घर की बिक्री की दर प्रभावित होने की संभावना है।
Show Answer/Hide
89. रेडियो कार्बन डेटिंग द्वारा निम्नलिखित में से किसका आकलन किया जाता है ?
(A) मानव की आयु
(B) जीवाश्मों की आयु
(C) मानव शरीर का रोग
(D) धातुओं की शुद्धता
Show Answer/Hide
90. एक कमरे की लम्बाई, चौडाई तथा ऊँचाई क्रमशः 6 मी०, 5 मी० और 6 मी० है। प्रति वर्ग मीटर 5 रुपये की चार दिवारों और छत की सफेदी की कुल लागत क्या होगी ?
(A) 660 रुपये
(B) 960 रुपये
(C) 1060 रुपये
(D) 810 रुपये
Show Answer/Hide
91. 1250 रुपये के व्यय का निम्नलिखित मदों पर किया गया प्रतिशत भाग इस तालिका में दिया गया है :
मद | प्रतिशत भाग |
आवास गृह का किराया | 29 |
बच्चों के लिए स्कूल फीस | 5 |
ग्रोसरी की खरीद | 36 |
यातायात का खर्चा | 18 |
मनोरंजन व्यय | 12 |
बताइये ग्रोसरी की खरीद एवं आवास गृह के किराये पर कितना व्यय किया गया ?
(A) 817 रुपये
(B) 820 रुपये
(C) 812 रुपये
(D) 815 रुपये
Show Answer/Hide
92. निम्नलिखित में से किस विद्वान को ‘कृत्रिम बुद्धि का जनक’ समझा जाता है ?
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) ली डे फॉरेस्ट
(C) जॉन मैकार्थी
(D) माइक्रोसॉफ्ट
Show Answer/Hide
93. 6 जुलाई, 1905 को बंगाल के विभाजन की घोषणा करने वाले प्रथम समाचार पत्र का नाम क्या था ?
(A) स्वराज
(B) संजीवनी
(C) कालान्तर
(D) आनन्द बाजार पत्रिका
Show Answer/Hide
94. राष्ट्रीय पक्षी शरण्य (या अभयारण्य) सुल्तानपुर, हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) गुरुग्राम
(B) यमुनानगर
(C) पंचकुला
(D) अम्बाला
Show Answer/Hide
95. इस अनुक्रम को देखें :
75, 65, 85, 55, 45, 85, 35 __, __ श्रृंखला की अगली दो संख्याएँ होंगी :
(A) 25 15
(B) 25 85
(C) 35 25
(D) 2555
Show Answer/Hide
96. विश्व जल दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 22 मार्च
(B) 11 मई
(C) 22 मई
(D) 5 जून
Show Answer/Hide
97. मताधिकार का सही अर्थ निम्नलिखित में से क्या है ?
(A) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता
(B) मत देने का अधिकार
(C) किसी भी व्यथा से मुक्ति
(D) शिक्षा का अधिकार
Show Answer/Hide
98. मोबाइल संचार व्यवस्थाओं की भिन्न पीढ़ियों के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) प्रथम पीढ़ी (1 जी) में एक समय पर केवल एक अंशदाता (सब्सक्राइबर) को चैनल सौंपा जाता है।
(B) द्वितीय पीढ़ी (2 जी) की मोबाइल संचार व्यवस्था में, 5 MHz बहु-वाहक प्रणाली का उपयोग किया जाता है।
(C) तृतीय पीढ़ी (3 जी) के लिए वॉयस कॉल और डाटा महत्वपूर्ण विशेषताएँ हैं।
(D) चौथी पीढ़ी (4 जी) की मोबाइल संचार व्यवस्था में उपभोक्ताओं को बहुत से नेटवर्को को ग्लोबल रोमिंग तथा मल्टीमीडिया की सुविधाएँ कहीं भी और किसी भी समय ज्यादा तीव्र गति पर प्रदान की जाती हैं।
Show Answer/Hide
99. भारत में आपदा प्रबन्धन को ढाँचा निम्नांकित का परिणाम है :
(A) 2005 का संसदीय अध्यादेश
(B) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005
(C) पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986
(D) राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम, 2010
Show Answer/Hide
100. यदि पहली दिसम्बर 1991 को पहला रविवार है, तो दिसम्बर 1991 में चौथी मंगलवार किस तिथि को होगा ?
(A) 17-12-91
(B) 24-12-91
(C) 27-12-91
(D) 31-12-91
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|