HPPSC Tehsil Welfare Officer Exam 2020 Answer Key

Himachal Pradesh Tehsil Welfare Officer Exam – 01 Nov 2020 (Official Answer Key)

21. सविनय अवज्ञा आंदोलभ क्या था?
(A) क्रांति
(B) सरकार के कुछ कानूनों, मांगों और आदेशों का पालन करने के लिए सक्रिय इनकार
(C) गुलामी से मुक्ति
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. रामकृष्ण मिशन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है /हैं?
1. इस मिशन का नाम भारतीय संत रामकृष्ण परमहंस के नाम पर रखा गया है।
2. इसकी स्थापना स्वामी विवेकानंद ने 1897 ई. में की थी।
3.यह चार योगिक आदर्शो-ज्ञान,भक्ति, कर्म और राजयोग का प्रचार करता है।
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1, 2 और 3
(D) केवल 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. निम्न कथन में से कौन सा सही है / हैं?
1. ईस्ट इंडिया कंपनी ने पहला बार भारत में शिक्षा को बढावा देने के लिए राज्य की जिम्मेदारी स्वीकार की।
2. 1812 के चार्टर अधिनियम ने ईसाई मिशनरियों को भारत में अपने धार्मिक विचारों को फैलाने की अनुमति दी।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार करें और उन्हें सही कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें:
1. जलियांवाला बाग हत्याकांड
2. मुस्लिम लीग का फाउंडेशन
3. सविनय अवज्ञा आंदोलन
4. खिलाफत आंदोलन
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 3, 4, 2, 1
(C) 4, 3, 2, 1
(D) 2, 1, 4, 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. कांग्रेस के निम्नलिखित में से किस सत्र में नया संविधान अपनाया गया था और एक कार्यसमिति का गठन किया गया था?
(A) अमृतसर अधिवेशन 1919
(B) नागपूर अधिवेशन 1920
(C) गया अधिवेशन 1922
(D) दिल्ली अधिवेशन 1923

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. निम्नलिखित में से कौन भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के बारे में गलत है?
(A) ब्रिटिश सम्राट ने कुछ समय के लिए बिल पर वीटो का अपना अधिकार बनाए रखा
(B) इसने वायसराय के कार्यालय को समाप्त कर दिया
(C) इसमें भारत के विभाजन का प्रावधान किया
(D) रियासतों को भारत के डोमिनियन या पाकिस्तान के डोमिनियन में शामिल होने या अलग रहने की स्वतंत्रता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है । हैं?
1. वारेन हेस्टिंग्स भारत के पहले गवर्नर-जनरल थे।
2. लॉर्ड कैनिंग भारत के पहले वायसराय थे।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. 1902 में फ्रेज़र कमीशन की नियुक्ति किस लिए की गई थी?
(A) शिक्षा सुधार
(B) पुलिस सुधार
(C) आर्थिक सुधार
(D) सेना सुधार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. पूर्ण स्वराज स्वतंत्रता की मांग कांग्रेस ने निम्नलिखित में से किस सत्र में की थी?
(A) मद्रास सत्र 1927
(B) दिल्ली सत्र 1932
(C) बॉम्बे सत्र 1918
(D) लाहौर सत्र 1929

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम लॉर्ड क्रॉस के अधिनियम के रूप में भी जाना जाता है?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम 1861
(B) भारतीय परिषद अधिनियम 1892
(C) भारतीय परिषद अधिनियम 1909
(D) भारत सरकार अधिनियम 1919

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. निम्नलिखित में से किस आंदोलन ने हिंदू धर्म और संस्कृति के खिलाफ एक विद्रोह विकसित किया?
(A) ब्रह्मो समाज
(B) आर्य समाज
(C) युवा वंगाल आंदोलन
(D) अलीगढ़ आंदोलन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. राजा राममोहन राय ने एक ईश्वर की अवधारणा कहाँ से उधार ली?
(A) वेद
(B) स्मृति
(C) उपनिषद
(D) महाकाव्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. ब्रह्म समाज का विरोध करने के उद्देश्य से धर्म सभा की स्थापना किसने की?
(A) केशब चंद्र सेन
(B) एन.जी. चंदावरकर
(C) राधाकांत देव
(D) विवेकानंद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने विधवाओं के विवाह को वैध बनाया?
(A) अधिनियम XV
(B) अधिनियम XVII
(C) अधिनियम III
(D) अधिनियम XXI

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. पाणिनि की अष्टाध्यायी किस पर आधारित है?
(A) व्याकरण
(B) राजनीति
(C) अर्थव्यवस्था
(D) समाज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. धर्म-सत्र विवाह को वर्गीकृत करते हैं.
(A) सात प्रकार
(B) ग्यारह प्रकार
(C) आठ प्रकार
(D) नौ प्रकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. जैन धर्म के त्रि-रत्न में ______ का समावेश नहीं है
(A) सही आस्था
(B) सही ज्ञान
(C) सही आचरण
(D) सही भोजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. बुलंदिबाग के पुरातात्विक अवशेष ______ से जुड़े हुए हैं।
(A) पाटलिपुत्र
(B) तक्षशिला
(C) मथुरा
(D) भीता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. स्तूप वास्तुकला में सोपानों का संकेत है.
(A) वृत्ताकार पथ
(B) सीढ़ियाँ
(C) पत्थर की रेलिंग
(D) पत्थर की छतरियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. देवगढ़ में दशावतार मंदिर निम्नलिखित से संबंधित है:
(A) मौर्य काल
(B) कुषाण काल
(C) गुप्त काल
(D) गुप्त काल के बाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!