21. सविनय अवज्ञा आंदोलभ क्या था?
(A) क्रांति
(B) सरकार के कुछ कानूनों, मांगों और आदेशों का पालन करने के लिए सक्रिय इनकार
(C) गुलामी से मुक्ति
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
22. रामकृष्ण मिशन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है /हैं?
1. इस मिशन का नाम भारतीय संत रामकृष्ण परमहंस के नाम पर रखा गया है।
2. इसकी स्थापना स्वामी विवेकानंद ने 1897 ई. में की थी।
3.यह चार योगिक आदर्शो-ज्ञान,भक्ति, कर्म और राजयोग का प्रचार करता है।
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1, 2 और 3
(D) केवल 2 और 3
Show Answer/Hide
23. निम्न कथन में से कौन सा सही है / हैं?
1. ईस्ट इंडिया कंपनी ने पहला बार भारत में शिक्षा को बढावा देने के लिए राज्य की जिम्मेदारी स्वीकार की।
2. 1812 के चार्टर अधिनियम ने ईसाई मिशनरियों को भारत में अपने धार्मिक विचारों को फैलाने की अनुमति दी।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार करें और उन्हें सही कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें:
1. जलियांवाला बाग हत्याकांड
2. मुस्लिम लीग का फाउंडेशन
3. सविनय अवज्ञा आंदोलन
4. खिलाफत आंदोलन
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 3, 4, 2, 1
(C) 4, 3, 2, 1
(D) 2, 1, 4, 3
Show Answer/Hide
25. कांग्रेस के निम्नलिखित में से किस सत्र में नया संविधान अपनाया गया था और एक कार्यसमिति का गठन किया गया था?
(A) अमृतसर अधिवेशन 1919
(B) नागपूर अधिवेशन 1920
(C) गया अधिवेशन 1922
(D) दिल्ली अधिवेशन 1923
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से कौन भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम के बारे में गलत है?
(A) ब्रिटिश सम्राट ने कुछ समय के लिए बिल पर वीटो का अपना अधिकार बनाए रखा
(B) इसने वायसराय के कार्यालय को समाप्त कर दिया
(C) इसमें भारत के विभाजन का प्रावधान किया
(D) रियासतों को भारत के डोमिनियन या पाकिस्तान के डोमिनियन में शामिल होने या अलग रहने की स्वतंत्रता
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है । हैं?
1. वारेन हेस्टिंग्स भारत के पहले गवर्नर-जनरल थे।
2. लॉर्ड कैनिंग भारत के पहले वायसराय थे।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. 1902 में फ्रेज़र कमीशन की नियुक्ति किस लिए की गई थी?
(A) शिक्षा सुधार
(B) पुलिस सुधार
(C) आर्थिक सुधार
(D) सेना सुधार
Show Answer/Hide
29. पूर्ण स्वराज स्वतंत्रता की मांग कांग्रेस ने निम्नलिखित में से किस सत्र में की थी?
(A) मद्रास सत्र 1927
(B) दिल्ली सत्र 1932
(C) बॉम्बे सत्र 1918
(D) लाहौर सत्र 1929
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम लॉर्ड क्रॉस के अधिनियम के रूप में भी जाना जाता है?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम 1861
(B) भारतीय परिषद अधिनियम 1892
(C) भारतीय परिषद अधिनियम 1909
(D) भारत सरकार अधिनियम 1919
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से किस आंदोलन ने हिंदू धर्म और संस्कृति के खिलाफ एक विद्रोह विकसित किया?
(A) ब्रह्मो समाज
(B) आर्य समाज
(C) युवा वंगाल आंदोलन
(D) अलीगढ़ आंदोलन
Show Answer/Hide
32. राजा राममोहन राय ने एक ईश्वर की अवधारणा कहाँ से उधार ली?
(A) वेद
(B) स्मृति
(C) उपनिषद
(D) महाकाव्य
Show Answer/Hide
33. ब्रह्म समाज का विरोध करने के उद्देश्य से धर्म सभा की स्थापना किसने की?
(A) केशब चंद्र सेन
(B) एन.जी. चंदावरकर
(C) राधाकांत देव
(D) विवेकानंद
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने विधवाओं के विवाह को वैध बनाया?
(A) अधिनियम XV
(B) अधिनियम XVII
(C) अधिनियम III
(D) अधिनियम XXI
Show Answer/Hide
35. पाणिनि की अष्टाध्यायी किस पर आधारित है?
(A) व्याकरण
(B) राजनीति
(C) अर्थव्यवस्था
(D) समाज
Show Answer/Hide
36. धर्म-सत्र विवाह को वर्गीकृत करते हैं.
(A) सात प्रकार
(B) ग्यारह प्रकार
(C) आठ प्रकार
(D) नौ प्रकार
Show Answer/Hide
37. जैन धर्म के त्रि-रत्न में ______ का समावेश नहीं है
(A) सही आस्था
(B) सही ज्ञान
(C) सही आचरण
(D) सही भोजन
Show Answer/Hide
38. बुलंदिबाग के पुरातात्विक अवशेष ______ से जुड़े हुए हैं।
(A) पाटलिपुत्र
(B) तक्षशिला
(C) मथुरा
(D) भीता
Show Answer/Hide
39. स्तूप वास्तुकला में सोपानों का संकेत है.
(A) वृत्ताकार पथ
(B) सीढ़ियाँ
(C) पत्थर की रेलिंग
(D) पत्थर की छतरियाँ
Show Answer/Hide
40. देवगढ़ में दशावतार मंदिर निम्नलिखित से संबंधित है:
(A) मौर्य काल
(B) कुषाण काल
(C) गुप्त काल
(D) गुप्त काल के बाद
Show Answer/Hide