Himachal Pradesh Tehsil Welfare Officer Exam - 01 Nov 2020 (Answer Key) | TheExamPillar
HPPSC Tehsil Welfare Officer Exam 2020 Answer Key

Himachal Pradesh Tehsil Welfare Officer Exam – 01 Nov 2020 (Official Answer Key)

41. संघीय शब्द लैटिन भाषा के शब्द ‘फेदुस’ से लिया गया है जिसका अर्थ है:
(A) पृथक्करण
(B) वितरण
(C) नियम
(D) विकेन्द्रीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में निम्नलिखित में से कौन-सी कार्यात्मक वस्तुएं हैं?
1. परम्परागत ऊर्जा
2. सार्वजनिक वितरण प्रणाली
3. लघु उद्योग
4. खनन
5. मत्स्य
(A) 1, 3 & 4
(B) 1, 2, 4 & 5
(C) 2, 3 & 5
(D) 1, 2 & 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. कौन सा संवैधानिक संशोधन बिल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आरक्षण प्रदान करता है?
(A) 122
(B) 123
(C) 124
(D) 125

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. भारत के पहले विधि अधिकारी के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) भारत के महान्यायवादी
(C) विधि सचिव
(D) भारत के कानून मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. संविधान (74वें) संशोधन अधिनियम, 1993 में उल्लेख है:
(A) पंचायतों के कार्य
(B) नगर पालिकाओं के कार्य
(C) लोक पाल के कार्य
(D) लोकायुक्त के कार्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. पॉकेट वीटो का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है:
(A) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) भारत के प्रधान मंत्री
(D) राज्य के मुख्यमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. भारत में पंचायती राज व्यवस्था लाने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) राजनीति के अपराधीकरण
(B) निर्धनता का उन्मूलन को रोकने के लिए
(C) स्थानीय निकायों को राजनीतिक शक्ति का विकेंद्रीकरण
(D) चुनाव खर्च कम करने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. संसद के सदस्य की अयोग्यता के बारे में विवाद का फैसला करने के लिए कौन अधिकृत है?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) राष्ट्रपति
(C) चुनाव आयुक्त
(D) संसद द्वारा गठित एक समिति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. राज्यों को केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता में कौन सा अनुच्छेद अनुदान से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 265
(B) अनुच्छेद 270
(C) अनुच्छेद 275
(D) अनुच्छेद 280

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. निम्नलिखित में से कौन सा / से कथन लोकपाल और लोकायुक्त के बारे में सही है/हैं?
1. लोकपाल और लोकायुक्त शब्द का संयोजन डॉ एल एम सिंघवी ने किया था।
2. लोकपाल और लोकायुक्त बिना किसी संवैधानिक स्थिति के सांविधिक निकाय हैं।
3. वे एक “लोकपाल” का कार्य करते हैं और कुछ सार्वजनिक अधिकारियों के खिलाफ और संबंधित मामलों के लिए भ्रष्टाचार के आरोपों में पूछताछ करते हैं।
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. जेएएम त्रिमूर्ति क्या है?
(A) जनधन-आधार-मोबाइल
(B) जनधन-आधार-मनरेगा
(C) जननी सुरक्षा-आधार-मनरेगा
(D) जननी सुरक्षा-आवामयोजना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. भारत में थोक मल्य सचकांक में निम्रलिखित में से किस वस्तु का अधिकतम वजन है।
(A) खाद्य सामग्री
(B) ईधन और बिजली
(C) निर्मित उत्पाद
(D) प्राथमिक वस्तु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. ऊर्जा का उत्पादन, परिवर्तन और उपयोग प्रमुख चिंताएँ हैं:
(A) औद्योगिक गतिविधि
(B) सतत विकास
(C) ग्लोबल वार्मिंग
(D) अम्ल वर्षा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. निम्नलिखित में से कौन मुद्रास्फीति से सबसे अधिक लाभान्वित है?
(A) जमा पूंजी वाले को
(B) सरकार पेंशनरस को
(C) क़र्ज़ लेने वाले को
(D) बचत बैंक खाता धारक को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. भारतीय वेतन नीति निम्न पर आधारित है:
(A) वचत क्षमता
(B) उत्पादकता स्तर
(C) जीवन स्तर की लागत
(D) जीवन स्तर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. ‘CAPART’ किस से संबंधित है:
(A) ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता और मूल्यांकन करना
(B) कंप्यूटर तकनीकी सेवा
(C) निर्यात संवर्धन की सलाहकार सेवाएं
(D) बड़े शहरों में प्रदूषण को नियंत्रित करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. ‘ईएएस’ का पूर्ण रूप है:
(A) शिक्षा गारंटी योजना
(B) रोजगार गारंटी योजना
(C) विद्युतीकरण गारंटी योजना
(D) सशक्तीकरण आश्वासन सेवाएं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. भारत में छिपी हुई बेरोजगारी मुख्यतः सीमित है:
1. कृषि क्षेत्र
2. ग्रामीण क्षेत्र
3. विनिर्माण क्षेत्र
4. शहरी क्षेत्र
नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनें:
(A) 1 एवं 2
(B) 1 एवं 4
(C) 2 एवं 4
(D) 2 एवं 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. नव उदघाटित हेल्पलाइन ‘उधमी मित्र’ सहायता के लिए है:
(D) बड़े पूंजी उद्योग की
(A) केवल महिला उद्यमी की
(B) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की
(C) खेती में तकनीक का उपयोग करने वाले किसानों की

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. इनमें से कौन भारत में गरीबी का कारण नहीं है?
(A) ग्रामीण से शहरी भारत में लोगों का प्रवासन
(B) भूमि का असमान वितरण
(C) आर्थिक विकास का निम्न स्तर
(D) आय असमानताएं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!