Himachal Pradesh Police Sub Inspector (H. P. S. I.) Exam 2019 (Answer Key)

Himachal Pradesh Police Sub Inspector (H. P. S. I.) Exam 2019 (Answer Key)

July 23, 2019

121. हि.प्र. का राज्य वृक्ष है
(A) साल
(B) सागौन
(C) देवदार
(D) शीशम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. हि.प्र. का राज्य खेल है
(A) वॉलीबॉल
(B) हॉकी
(C) कबड्डी
(D) खो-खो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. 2011 की जनगणना अनुसार हि.प्र. का जनसंख्या घनत्व है।
(A) 109
(B) 116
(C) 121
(D) 123

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. नलवाड़ी मेला हि.प्र. के किस जिले में आयोजित होता है ?
(A) हमीरपुर
(B) ऊना
(C) सोलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)
(बिलासपुर जनपद में)
 

125. हाथी धार हि.प्र. के किस जिले में स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) कांगड़ा
(C) मंडी
(D) कुल्लू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. ‘चबूतरा हिल्स’ हि.प्र. के किस जिले में स्थित है?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) हमीरपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. ‘बाणगंगा’ हि. प्र. में किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) यमुना
(B) चिनाब
(C) ब्यास
(D) सतलुज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. ‘पूह’ उपमंडल हि.प्र. के किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल व स्पीति
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) चम्बा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. हाल्दा त्योहार हि.प्र. के किस जिले में मनाया जाता है
(A) किन्नौर
(B) चम्बा
(C) सिरमौर
(D) लाहौल व स्पीति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. डॉ. वाय.एस. परमार हि.प्र. के किस जिले से संबंधित है ?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) कांगड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

131. पहाड़ी साहित्य में पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम पुरस्कार का प्रथम प्राप्तकर्ता कौन था ?
(A) मियां गोवर्धन सिंह
(B) जयदेव किरण
(C) सुमन रावत
(D) केशव नारायण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. हि.प्र. की सबसे प्राचीन चित्रकला शैली थी
(A) कांगड़ा
(B) गुलेर
(C) बसौली
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. हि.प्र. का सबसे बड़ा प्रशासनिक मंडल कौन सा है ?
(A) शिमला
(B) कांगड़ा
(C) मंडी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. ‘बैज़नाथ’ का पुराना नाम था
(A) त्रिगर्त
(B) ब्रह्मपुर
(C) हिंदूर
(D) किग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. चम्बा शहर का संस्थापक कौन था ?
(A) मेरु वर्मन
(B) लक्ष्मण वर्मन
(C) साहिल वर्मन
(D) इनमें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

136. हि.प्र. में विधान सभा निर्वाचन-क्षेत्रों की कुल संख्या है।
(A) 3
(B) 4
(C) 36
(D) 68

Show Answer/Hide

Answer – (D)

137. 1620 ई. में कांगड़ा किले को अपने अधीन करने वाली मुगल सेना का नेतृत्व किसने किया?
(A) चत्तर सिंह
(B) दुगो सिह
(C) नवाब अली खान
(D) तोरमन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. मंडी राज्य की स्थापना किस शताब्दी में हुई ?
(A) छठी
(B) नौवीं
(C) दसवीं
(D) चौदहवीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. गांधीजी ने पहली बार शिमला यात्रा कब की ?
(A) 1921
(B) 1924
(C) 1927
(D) 1930

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. मंडी का शिवरात्रि मेला (पुरानी मंडी में) किसने प्रारंभ किया ?
(A) भवानी सेन
(B) अजबर सेन
(C) चत्तर सिंह
(D) मियां औतार सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

141. कालका-शिमला रेलवे-लाइन की कुल लम्बाई है।
(A) 92.5 km
(B) 96.5 km
(C) 103 km
(D) 107 km

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. सुकेती जीवाश्म उद्यान हि.प्र. के किस जिले में स्थित है ?
(A) मंडी
(B) चम्बा
(C) किन्नौर
(D) सिरमौर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान हि.प्र. के किस जिले में स्थित है।
(A) शिमला
(B) हमीरपुर
(C) मंडी
(D) कांगड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

144. ‘संजय विद्युत परियोजना’ हि.प्र. के किस जिले में है ?
(A) कुल्लू
(B) चम्बा
(C) किन्नौर
(D) कांगड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

145. ‘लज्जो’ पुस्तक किसने लिखी ?
(A) डॉ. वाय.एस. परमार
(B) शांता कुमार
(C) रंजोर सिंह
(D) देव राज शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop