81. उत्पादन बढ़ने पर औसत स्थिर लागत
(A) बढ़ेगी
(B) कम होगी
(C) नियत रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
82. वह स्थिति जब बड़ी संख्या में फर्में समान समान वस्तु का उत्पादन करती हैं, कहलाती है।
(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता
(C) शुद्ध प्रतियोगिता
(D) अल्पाधिकार
Click to show/hide
83. भारत में पूँजी गहन उद्योग का उत्तम उदार
(A) वस्त्र उद्योग
(B) इस्पात उद्योग
(C) पर्यटन उद्योग
(D) स्पेयर गुड्स उद्योग
Click to show/hide
84. भारतीय अर्थव्यवस्था है।
(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
(C) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था
(D) मिश्रित अर्थव्यवस्था
Click to show/hide
85. वह वस्तुएँ जिसका लोग कीमतें बढ़ने पर अधिक उपभोग करते है, कहलाता है।
(A) आवश्यक वस्तुएँ
(B) पूँजीगत वस्तुएँ
(C) गिफिन वस्तुएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
86. मुद्रास्फीति और कीमत वृद्धि की अवधि में मुद्रा की आपूर्ति
(A) बढ़ेगी
(B) घटेगी
(C) नियत रहेगी
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
87. प्रथम आय समिति किस वर्ष गठित की गई ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1949
(D) 1950
Click to show/hide
88. रेमेडी फाइनेंस (उपचार वित्त) किया जाता है।
(A) RBI द्वारा
(B) SBI द्वारा
(C) NABARD द्वारा
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
Click to show/hide
89. निम्नलिखित में से कौन सा RBI के प्रतीक पर है ?
(A) सिंह
(B) बाघ
(C) तेंदुआ
(D) हाथी
Click to show/hide
90. कौन सा विकास व्यय है ?
(A) सहायक अनुदान
(B) सिंचाई व्यय
(C) लोक प्रशासन
(D) ऋण सेवाएँ
Click to show/hide
91. भारत में सबसे बड़ा कर प्रदाय क्षेत्र कौन सा है ?
(A) बैंकिंग क्षेत्र
(B) परिवहन क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) कृषि क्षेत्र
Click to show/hide
92. विदेशी देशों में वस्तुओं को उनके घरेलू विक्रय मूल्य से कम कीमत पर बेचने का व्यवहार कहलाता है।
(A) कटनीति
(B) डम्पिंग
(C) दोहरी कीमत
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
93. उत्पाद शुल्क लगाया जाता है।
(A) वस्तुओं के निर्यात पर
(B) बाहर वस्तुओं के उत्पादन पर
(C) वस्तुओं के विक्रय पर
(D) वस्तुओं के आयात पर
Click to show/hide
94. किस पंचवर्षीय योजना के पश्चात् ‘योजनावकाश’ घोषित किया गया था ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Click to show/hide
95. ‘निफ्टी’ किससे संबंधित है?
(A) उपभोक्ता कीमत सूचकांक
(B) BSE सूचकांक
(C) NSE सूचकांक
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
96. भारत में बीमा क्षेत्र किसके द्वारा नियमित होता है?
(A) IRDA
(B) SEBI
(C) RBI
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
97. विशेष आहरण अधिकार किसके द्वारा बनाए गए ?
(A) IBRD
(B) ADB
(C) IMF
(D) WTO
Click to show/hide
98. भारतीय विदेशी व्यापार संस्थान स्थित है।
(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) मुंबई
(D) अहमदाबाद
Click to show/hide
99. नाविक : कम्पास :: ?
(A) विद्यार्थी : परीक्षा
(B) चिकित्सक : स्टेथोस्कोप
(C) पेन : ऑफिसर
(D) चित्रकार : कलाकार
Click to show/hide
100. कौन सा अन्य से भिन्न है ?
(A) HGFED
(B) PONML
(C) NLKJI
(D) TSRQP
Click to show/hide