Himachal Pradesh Police Sub Inspector (H. P. S. I.) Exam 2019 (Answer Key)

Himachal Pradesh Police Sub Inspector (H. P. S. I.) Exam 2019 (Answer Key)

/

21. मोरेन (हिमोढ़) और टिल उदाहरण हैं।
(A) मृत्तिकामय चट्टानों के
(B) वातोढ़ चट्टानों के
(C) हिमानी अवसादी चट्टानों के
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. भूकंप प्राय: नहीं आते हैं ।
(A) अलास्का में
(B) ब्राजील में
(C) मेक्सिको में
(D) न्यूजीलैंड में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. जेट वायुयानों के चालक प्रायः क्षोभमंडल से बचते हैं और उसके ऊपर उड़ान भरते हैं, जिसका कारण है।
(A) विद्युत आवेशी स्तर
(B) ओज़ोन स्तर
(C) जल स्तर
(D) उभरे हवाई गर्त

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. विषुव-प्रशांत मंडल किसका क्षेत्र है ?
(A) अंतर उष्णकटिबंधी अभिसरण क्षेत्र
(B) अंतर उष्णकटिबंधी अपसरण क्षेत्र
(C) स्थानीय हवाएँ
(D) वाताग्रविनाश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. डोल्फिन और चैलेंजर महासागरीय कटक किस महासागर में है ?
(A) प्रशांत महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिंद महासागर
(D) आर्कटिक महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. फॉकलैंड महासागरीय धारा किसके दक्षिण-पूर्वी तट के साथ बहती है?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) दक्षिण अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. कौन सी मृदा लंबी घास की वृद्धि के लिए प्रसिद्ध है?
(A) चेस्टनट मृदा
(B) प्रेयरी मृदा
(C) मरु मृदा
(D) लैटेराइट मृदा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. बिहार से पंजाब में लोगों का प्रव्रजन परिणाम है।
(A) गरीबी का
(B) अंति जनसंख्या का
(C) राजनैतिक अस्थिरता का
(D) इन सभी का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. ‘मासाई’ मुख्यत: पालते हैं।
(A) मवेशी
(B) बकरियाँ
(C) रेनडियर
(D) भेड़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. ऊर्जा का निम्नलिखित में से कौन सा स्रोत पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता है?
(A) जल
(B) खनिज तेल
(C) यूनियम
(D) कोयला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. कैप रूट पश्चिमी यूरोप और _____ के बीच लिंक प्रदान करता है।
(A) अफ्रीका
(B) सुदूर पूर्व
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) दक्षिण अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक क्षेत्र में, निर्वाह कृषि मुख्य व्यवसाय है ?
(A) भूमध्यसागरीय प्रकार
(B) स्टेपी प्रकार
(C) चाइना प्रकार
(D) मानसून प्रकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है ।
(A) सिडनी
(B) पर्थ
(C) कैनबरा
(D) मेलबोर्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्नलिखित में से कौन सी नदी ‘हिमाल’ नामक हिम क्षेत्र द्वारा पोषित नहीं होती ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गंडक
(D) गोदावरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. कौन सा क्षेत्र भारत में उष्णकटिबंधी चक्रवात दारा बार-बार प्रभावित होता है?
(A) गुजरात तट
(B) कोरोमंडल तट
(C) कोंकण तट
(D) माल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. भारत में आप्लावी वन पाये जाते हैं
(A) अंडमान में
(B) सुंदरबन में
(C) अरावली में
(D) हिमालय के दक्षिणी ढलानों में ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. कौन सी पर्वत श्रेणी पश्चिम में गुजरात से उत्तर में दिल्ली तक फैला है ?
(A) अरावली श्रेणी
(B) विंध्य श्रेणी
(C) सतपुड़ा श्रेणी
(D) कैमूर श्रेणी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. खाराघोड़ा कहाँ के नमक उद्योग का अग्रणी केंद्र है ?
(A) कच्छ का रण
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. आगरा नहर किस नदी से जल ग्रहण करती है ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गंडक
(D) सोन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. निम्नलिखित में से कौन सी खरीफ फसल नहीं है?
(A) जौ
(B) चावल
(C) ज्वार
(D) तिल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!