101. किसी निश्चित कूट भाषा में ‘GIVE’ को ‘VIEG’ और ‘OVER’ को ‘EVRO’ लिखा जाता है। इसी कूट में ‘DISK’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) SIDK
(B) KISD
(C) KDSI
(D) SIKD
Show Answer/Hide
102. संख्या श्रेणी 5, 11, 23, 47, 95, ? में प्रश्नचिन्ह के स्थान पर क्या आएगा?
(A) 198
(B) 194
(C) 191
(D) 185
Show Answer/Hide
103. अक्षर श्रेणी _cb_ca_bacb_ca_bac_d में विलुप्त अक्षर हैं।
(A) badddb
(B) addbbb
(C) bbbddd
(D) addddb
Show Answer/Hide
104. शनिवार से प्रारंभ होने वाले 30 दिन के एक माह में यदि प्रत्येक दसरे अनिवार और सभी रविवार को अवकाश रहता है, तो उस माह में कितने कार्यकारी दिवस हैं ?
(A) 20
(B) 21
(C) 22
(D) 23
Show Answer/Hide
105. यदि 5 x 4 = 15, 7 x 8 = 49 और 6 x 5= 24, तो 8 x 4 बराबर है।
(A) 24
(B) 26
(C) 28
(D) 30
Show Answer/Hide
106. 2019 विश्व अस्थमा दिवस की थीम क्या है ?
(A) Better air better breathing
(B) You can control your Asthma
(C) Understanding Asthma
(D) Stop for Asthma Code
Show Answer/Hide
107. INS रंजीत, जिसे हाल ही में भारतीय नौसेना से निवृत्त किया गया, निम्नलिखित में से किस देश द्वारा निर्मित था ?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) संयुक्त राज्य
(D) यूएसएसआर
Show Answer/Hide
108. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘गेम चेंजर’ निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर की आत्मकथा है ?
(A) वकार यूनुस
(B) जावेद मियांदाद
(C) शाहिद अफरीदी
(D) इमरान खान
Show Answer/Hide
109. 2019 जी-7 सम्मेलन की वर्तमान पीठ कौन सा देश है ?
(A) फ्रांस
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) चिली
Show Answer/Hide
110. किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने महिलाओं की 10 m एयर राइफल इवेंट में विश्व नं. I स्थिति हासिल की ?
(A) मनु भाकर
(B) अनिसा सैय्यद
(C) अपूर्वी चंदेला
(D) अंजुम मौदगिल
Show Answer/Hide
111. कौन सा दक्षिण अमेरिकी देश हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर संधि से जुड़ा ?
(A) इक्वेडोर
(B) कोलम्बिया
(C) उरुग्वे
(D) बोलीविया
Show Answer/Hide
112. किस भारतीय व्यक्ति को हाल ही में यू.ए.ई. के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘जायेद मेडल’ से सम्मानित किया गया ?
(A) शशि थरूर
(B) नरेंद्र मोदी
(C) शाहरुख खान
(D) सानिया मिर्जा
Show Answer/Hide
113. विश्व बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में कौन चुना गया ?
(A) क्रिस्टोफर किल्बी
(B) क्रिस्टीन लैगाउँ
(C) डेविड मालपास
(D) मॉरिसियो मैक्री
Show Answer/Hide
114. किस देश की अंतरिक्ष संस्था ने हाल ही में ज्वालामुख बनाने के लिए क्षुदग्रह यूगु पर सफलतापूर्वक विस्फोटक गिराये ?
(A) चीन
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) जर्मनी
Show Answer/Hide
115. किस भारतीय सशस्त्र सेना ने हाल ही में संयुक्त अनुसंधान के लिए CSIR के साथ गठबंधन किया ?
(A) भारतीय नौसेना
(B) भारतीय सेना
(C) भारतीय वायु सेना
(D) भारतीय तट रक्षक
Show Answer/Hide
116. इसाक हाइक, जो विश्व के सबसे अधिक उम्र वाले फुटबाल खिलाड़ी बने, किस देश के हैं ?
(A) सऊदी अरब
(B) ईरान
(C) यूएई
(D) इजराइल
Show Answer/Hide
117. RBI ने हाल ही में तरलता बढ़ाने के लिए LCR मानक संशोधित किए। ‘LCR का तात्पर्य है।
(A) Liquidity Coverage Ratio
(B) Liquidity Carbon Ratio
(C) Liquidity Commodity Ratio
(D) Liquidity Calculative Ratio
Show Answer/Hide
118. निम्नलिखित में से किस बैंक ने हाल ही में NRI के लिए कागजरहित खाता खोलने की सुविधा शुरू की है ?
(A) ICICI बैंक
(B) एक्सिस बैंक
(C) IDBI बैंक
(D) HDFC बैंक
Show Answer/Hide
119. 2019 वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स (WPFI) में भारत का स्थान क्या है?
(A) 135th
(B) 140th
(C) 145th
(D) 150th
Show Answer/Hide
120. अमर पॉल, जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस भाषा के पौराणिक लोक गायक थे
(A) उड़िया
(B) तमिल
(C) बगाली
(D) उर्दू
Show Answer/Hide