Himachal Pradesh Police Sub Inspector (H. P. S. I.) Exam 2019 (Answer Key)

Himachal Pradesh Police Sub Inspector (H. P. S. I.) Exam 2019 (Answer Key)

/

61. किसी वस्तु की स्थिति में परिवर्तन कहलाता है ।
(A) वेग
(B) त्वरण
(C) विस्थापन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. ऊष्मा की एस.आई. इकाई है।
(A) कैलोरी
(B) जूल
(C) सेल्सियस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. एक स्ट्रिंग के कंपन होते हैं
(A) अनुदैर्घ्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) प्रगामी
(D) स्थिर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. टेलिफोन के डायफ्राम बने होते हैं।
(A) चुम्बक
(B) मृदु लौह
(C) किसी भी धातु की पतली शीट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. रेडियोसक्रिय पदार्थों द्वारा उत्सर्जित विकिरण का प्रकार है।
(A) ⍺-किरण
(B) β-किरण
(C) ү-किरण
(D) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. अंतरातारकीय पदार्थ प्रमुखत: निम्न में से किसका बना होता है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) जल
(C) हीलियम
(D) हाइड्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. भारत में रॉकेट प्रक्षेपण के लिए स्थल, श्रीहरिकोटा किस राज्य में है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाड
(C) आंध्रप्रदेश
(D) ओडिशा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. दिन के प्रकाश में तेल या साबुन की फिल्म रंगीन दिखती है जिसका कारण है
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) पृष्ठ ऊर्जा
(D) व्यतिकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. वर्षा और कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग के लिए ड्राइवर को प्रयोग करना चाहिए अतिरिक्त
(A) दूधिया प्रकाश
(B) नीला प्रकाश
(C) पीला प्रकाश
(D) बैगनी प्रकाश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. निम्नलिखित में से कौन सा ऑक्साइड अयस्क का उदाहरण है ?
(A) बॉक्साइट
(B) मैलाकाइट
(C) जिंक ब्लैंडे
(D) जिप्सम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. हाइड्रोजन जलती है के साथ।
(A) धुएँ वाली ज्वाला
(B) पीली ज्वाला
(C) नीली ज्वाला
(D) हलकी पीली ज्वाला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. कार्बनिक यौगिकों में हमेशा होता है ।
(A) कार्बन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. प्रकाशिक यंत्रों हेतु लेस और प्रिज्म बनाने के लिए किस काँच का उपयोग होता है।
(A) टेढ़ा काँच
(B) चक़मक काँच
(C) पाइरेक्स काँच
(D) कठोर काँच

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. श्वसन का दोहरा प्रकार इसमें पाया जाता है ।
(A) जोंक
(B) बिच्छू
(C) घोंघा
(D) केंचुआ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. कंगारू अधिकांशतः पाये जाते हैं।
(A) ऑस्ट्रेलिया व तस्मानिया में
(B) भारत व श्रीलंका
(C) सूडान व मिस्र में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. वसा में विलयशील विटामिन है ।
(A) विटामिन C
(B) विटामिन B
(C) विटामिन D
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. R. B. C. का भंडारगृह है
(A) प्लीहा
(B) अस्थि-मज्जा
(C) यकृत
(D) पित्ताशय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. पीयूष ग्रंथि के आधार पर स्थित होती है।
(A) वृक्क
(B) यकृत
(C) मस्तिष्क
(D) अग्न्याशय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. निम्नलिखित रोगों में से कौन सा विषाणुक रोग है ?
(A) तपेदिक
(B) हाथीपाँव
(C) जापानी एंसिफेलाइटिस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. पुरुष में लिंग गुणसूत्र किसके द्वारा प्रदर्शित होते हैं?
(A) XO
(B) XX
(C) XY
(D) XZ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!