Himachal Pradesh Patwari Exam Paper 2019 (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश पटवारी परीक्षा 2019 (Answer Key)

सामान्य ज्ञान 

76. कम्प्यूटर का दिमाग किसे कहते हैं?
(A) रैम
(B) रोम
(C) सी.पी.यू.
(D) मदर बोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. सौर ऊर्जा का स्रोत क्या है ?
(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकीय विखंडन
(C) रासायनिक क्रिया
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. 1939 के धामी आन्दोलन के नेता कौन थे ?
(A) कांशी राम
(B) पदम देव
(C) शेर सिंह
(D) भागमल सौठा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी?
(A) 16 अप्रैल, 1853
(B) 16 अप्रैल, 1852
(C) 26 मई, 1851
(D) 26 मई, 1850

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. भूकंप का मुख्य कारण है :
(A) क्षरण
(B) निरावरण
(C) विवर्तनिक बल
(D) अपक्षयण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

81. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 15 अप्रैल, 1948
(B) 01 नवम्बर, 1966
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 26 जनवरी, 1971

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. शुष्क बर्फ क्या है ?
(A) ठोस ऑक्सीजन
(B) ठोस नाइट्रोजन
(C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ठोस सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. सौरमण्डल का सबसे गर्म ग्रह कौन-सा है?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) शनि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मेनेजमेंट (NAARM) स्थित है ?
(A) नई दिल्ली में
(B) हैदराबाद में
(C) नागपुर में
(D) नैनीताल में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. दांतों के सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं ?
(A) इनेमल
(B) डेंटिन
(C) सीमेंट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. प्राचीन ग्रंथों में शिवालिक पर्वत को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मैनाक पर्वत
(B) धौलाधार
(C) पीर पंजाल
(D) जास्कर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. ‘कुफरी जीवन’ और ‘कुफरी ज्योति’ दो प्रसिद्ध किस्में हैं:
(A) टमाटर की
(B) बादाम की
(C) आलू की
(D) अंगूर की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील किस जिले में है ?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) मण्डी
(D) चम्बा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन-सी है ?
(A) चेनानी-नाशरी
(B) जवाहर
(C) विक्ट्री
(D) लेह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. शौंगटौंग करछम जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A) सतलुज
(B) गंगा
(C) चेनाब
(D) रावी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तराखण्ड
(C) असम
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. संस्कृत भाषा में व्याकरण की रचना किसने की है ?
(A) वाल्मीकि
(B) तुलसीदास
(C) पाणिनि
(D) कालिदास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. खाने के पैकेट पर भूरा या लाल निशान खाने की किस विशेषता को दर्शाता है ?
(A) शाकाहारी
(B) मांसाहारी
(C) शाकाहारी और मांसाहारी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. ‘कालिन्दी’ किस नदी का वैदिक नाम है ?
(A) व्यास
(B) रावी
(C) यमुना
(D) सतलुज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. भूतनाथ मंदिर कहाँ है ?
(A) भूतर
(B) सराहन
(C) मण्डी
(D) मनाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. कौन-सा ऐसा जीव है, जो पक्षी नहीं है फिर भी उड़ता है?
(A) कठफोड़वा
(B) उल्लू
(C) शुतुर्मुर्ग
(D) चमगादड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. भारत का कौन-सा स्थान ‘लिटिल ल्हासा’ कहलाता है ?
(A) रिवालसर
(B) स्पीति
(C) धर्मशाला
(D) किन्नौर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. मानव पाचन तंत्र का सबसे लम्बा भाग क्या है ?
(A) बड़ी आंत
(B) छोटी आंत
(C) आमाशय
(D) मलाशय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 22 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 5 जून
(D) 14 नवम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. पत्तों का हरा रंग किस तत्व के कारण होता है ?
(A) जिंक
(B) नाइट्रोजन
(C) क्लोरोफिल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!