Himachal Pradesh Junior Environmental Engineer Question Paper 2019 (With Answer Key)

Himachal Pradesh Junior Environmental Engineer Question Paper 2019 (With Answer Key)

101. पंचतंत्र की कथाओं का संकलन किसने किया था ?
(A) विष्णु शर्मा
(B) विष्णु गुप्ता
(C) हरीसेन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. भगवान महावीर की मृत्यु हुई थी
(A) कलुगुमलाई
(B) श्रवण बेलगोला
(C) पावापुरी
(D) बोध गया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. जुनागढ़ शैल अभिलेख किससे संबंधित है ?
(A) रुद्रदमन
(B) बिम्बिसार
(C) चन्द्रगुप्त-II
(D) गौतमीपत्र शातकर्णी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. तंजौर में बृहदेश्वर मंदिर किसने निर्मित करवाया था ?
(A) कारीकला चोल
(B) राजेन्द्र चोल
(C) राजराज चोल
(D) इनमत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. यादव शासकों की राजधानी थी
(A) देवगिरि
(B) कल्याणी
(C) वारंगल
(D) द्वारसमुद्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. अकबर की दूसरी राजधानी कौन सी थी ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) पटना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. हवा महल किसने बनवाया था ?
(A) जयसिंह
(B) सवाई प्रतापसिंह
(C) मानसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. निम्न में से किसने दक्षिण अफ्रीका में गांधीजी से भेंट की थी ?
(A) बी.जी. तिलक
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) जी.के. गोखले
(D) जे.एल. नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. 1875 में आर्यसमाज की स्थापना निम्न किस स्थान पर की गई थी ?
(A) लाहौर
(B) बाम्बे
(C) नागपुर
(D) पुणे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. भारतीय संविधान है
(A) एकात्मवादी
(B) उप संघात्मक
(C) संघात्मक
(D) अध्यक्षीय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों की मान्यता का आधार क्या है ?
(A) जाति
(B) वर्ण
(C) धर्म
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. भारत के प्रधान मंत्री के लिए सेवानिवृत्ति की आय क्या है ?
(A) 65 वर्ष
(B) 70 वर्ष
(C) 80 वर्ष
(D) कोई सीमा नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. किस वर्ष “हाऊस ऑफ पीपुल” का नाम लोक सभा किया गया ?
(A) 1950
(B) 1954
(C) 1962
(D) 1978

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. समान दिवस-रात्रि तब आती है जब सूर्य ठीक ऊर्ध्वाधर होता है
(A) कर्क रेखा के
(B) मकर रेखा के
(C) ध्रुवों के
(D) भूमध्य रेखा के

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. कौन सा बॉयोम विश्व का ब्रेड बास्केट कहा जाता है ?
(A) टैगा
(B) भूमध्य सागरीय
(C) सवाना उष्णकटिबंध
(D) मध्य अक्षांश घास का मैदान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. निम्न में से कौन सी एक उष्ण कटिबंधीय समुद्र धारा है ?
(A) कनारी
(B) लेब्राडोर
(C) गल्फ स्ट्रीम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. पश्चिम बंगाल कितने देशों के साथ सीमा रेखा साझा करता है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. निम्न में से कौन सी पर्वत श्रेणी भारत में अवस्थित है?
(A) सुलैमान
(B) साल्ट रेंज
(C) एराकन योमा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119. भारत में मौद्रिक नीति निर्धारित की जाती है
(A) वित्त मंत्रालय द्वारा
(B) सेबी (SEBI) द्वारा
(C) आर.बी.आई. द्वारा
(D) NITI आयोग द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. कौन सा एक प्रगामी कर का उदाहरण है ?
(A) चुंगी कर
(B) आबकारी शुल्क
(C) मकान टैक्स
(D) आयकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!