Himachal Pradesh Junior Environmental Engineer Question Paper 2019 (With Answer Key)

Himachal Pradesh Junior Environmental Engineer Question Paper 2019 (With Answer Key)

August 1, 2019

81. लीचेट एक रंगीन द्रव है जो कि बाहर निकलता है।
(A) कम्पोस्ट से
(B) वातित लैगून से
(C) सेप्टिक टैंक से
(D) सेनिटरी भू-भरण से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. एक वत्ताकार खंडीय तीन हिंज वाले मेहराब का विस्तार 28 m तथा 4 m का उठान जो क्राऊन तथा स्प्रिंगिंग पर हिंज्ड है । यह एक 100 N/m का क्षैतिज भार वहन करता है जो मेहराब के दाहिने तरफ पूरी ऊँचाई को आवरित कर रहा है । बाएँ स्प्रिंगिंग पर क्षैतिज प्रणोद होगा
(A) 100 N/m
(B) 700 N/m
(C) 400 N/m
(D) 200 N/m

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. किसी आयताकार मृद स्टील क्रास सेक्शन के लिए भार घटक का मान क्या होगा यदि सरक्षा घटक 15 है?
(A) 1.5
(B) 2.150
(C) 2.25
(D) 3.0

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. निश्चयात्मक (A) : किसी प्रवाह की क्रांतिक अवस्था पर दिए गये डिस्चार्ज के लिए विशिष्ट बल अल्पतम है।
कारण (R): किसी विशिष्ट बल के अल्पतम मान के लिए. बल का पहला व्युत्पन्न गहराई के सापेक्ष में इकाई होना चाहिए।
सही कूट है :
(A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है।
(D) दोनों गलत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. नदी की धारा में धारा के विपरीत से लेकर धारा की दिशा में प्रदूषण क्षेत्रों की अवस्थाएँ हैं :
(A) सक्रिय विगलन का जोन, अवक्रमण का जोन, स्वच्छ जल का जोन, रिकवरी का जोन
(B) अवक्रमण का जोन, सक्रिय विगलन का जोन, रिकवरी का जोन, स्वच्छ जल का जोन
(C) स्वच्छ जल का जोन, सक्रिय विगलन का जोन, अवक्रमण का जोन, स्वच्छ जल का जोन, रिकवरी का जोन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. हिमाचल प्रदेश में प्रचलित विशेषण ‘लेडी केयलोंग’ का सबध निम्न में से किससे है ?
(A) लोक नृत्य
(B) पानी का झरना
(C) पर्वत चोटी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. हिमाचल प्रदेश में कौन सा दर्रा बाहरी और आतरिक सिराज का जोड़ता है ?
(A) जालोरी दर्रा
(B) रोहतांग दर्रा
(C) कुजुम दरा
(D) चोबिया दर्रा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. ‘उहल’ हिमाचल प्रदेश की निम्न किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) यमुना
(B) चिनाब
(C) सतलुज
(D) ब्यास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील है :
(A) गोबिंदसागर
(B) महाराणा प्रताप सागर
(C) रेणुका
(D) रेवालसर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. सुप्रसिद्ध ‘रोरिच आर्ट गैलेरी’ हिमाचल प्रदेश के निम्न किस स्थान पर है ?
(A) निरमंड
(B) नग्गर
(C) अंड्रेटा
(D) सुजानपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. हिमाचल प्रदेश का कौन सा जिला सिरमौर, उत्तराखण्ड, सोलन तथा मंडी की सीमा पर है ?
(A) बिलासपुर
(B) शिमला
(C) किन्नौर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का कौन सा जिला जनसंख्या घनत्व में उच्चतम है ?
(A) काँगड़ा
(B) मंडी
(C) शिमला
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. यमुना नदी हिमाचल प्रदेश में निम्न किस स्थान से प्रवेश करती है ?
(A) शिल्ली
(B) शिपकी
(C) बारा भंगाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. स्पिती के बारे में किसने यह कहा है कि यह स्थान मनुष्य के लिए कोई स्थान नहीं है ?
(A) हवेन त्सांग
(B) फाहियान
(C) रुडयार्ड किपलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. किसने हिमाचल प्रदेश का मंडी शहर स्थापित किया था ?
(A) दीप चंद
(B) गरूर सेन
(C) विजय राम चंद
(D) अजबर सेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. सोलह सींगी किला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
(A) ऊना
(B) हमीरपुर
(C) बिलासपुर
(D) चम्बा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. हिमाचल प्रदेश के निम्न किस व्यक्तित्व को कविराज के नाम से जाना जाता है ?
(A) जनरल जोरावर सिंह
(B) भज्जूमल
(C) पंडित पदमदेव
(D) मेजर मेहर दास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. हिमाचल प्रदेश के निम्न किस राजसी राज का अंतिम शासक राजा दुर्गा सिंह था ?
(A) बुशहर
(B) बागहट
(C) धामी
(D) सिरमौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. हिमाचल प्रदेश के निम्न किस स्थान में हिमाचल प्रदेश फारेस्ट ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट है ?
(A) चैल
(B) कसौली
(C) मशोबरा
(D) कुफरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. हिमाचल प्रदेश राज्य सूचना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2008

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop