Himachal Pradesh Junior Environmental Engineer Question Paper 2019 (With Answer Key)

Himachal Pradesh Junior Environmental Engineer Question Paper 2019 (With Answer Key)

21. एक मलजल का 2% विलयन 5 दिनों तक 20 °C पर सेया गया । ऑक्सीजन क्षति 6 ppm पायी गयी । नमूने का BOD होगा :
(A) 200 ppm
(B) 300 ppm
(C) 250 ppm
(D) 275 ppm

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. ठोस प्रतिमानों (मॉडलों) के लिए निम्न में से कौन सी डेटा संरचना है ?
(A) ठोस अंश – फलक – किनारे – शीर्ष
(B) ठोस अंश – किनारे – फलक – शीर्ष
(C) शीर्ष – किनारे – फलक – ठोस अंश
(D) शीर्ष – फलक – किनारे – ठोस अंश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. किसी जलाशय का क्षमता-अन्तर्वाह अनुपात :
(A) समय के साथ बढ़ता है।
(B) समय के साथ घटता है।
(C) स्थिर रहता है।
(D) समय के साथ बढ़ या घट सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. विभिन्न शैल उत्पत्ति में छिद्रिलता मान का बढ़ता अनुक्रम है :
(A) ग्रेनाइट < केवल ग्रेवेल < केवल रेत < क्ले
(B) केवल ग्रेवेल < ग्रेनाइट < केवल रेत < क्ले
(C) केवल ग्रेवेल < ग्रेनाइट < क्ले < केवल रेत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. द्रवों में द्विअंगी विसरणशीलता की कोटि है :
(A) 10-5 cm2/sec
(B) 10-5 mm2/sec
(C) 10-5 ft2/sec
(D) 10-6 cm2/sec

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. गलत कथन का चयन कीजिए।
(A) वायुमण्डल में वह संकेंद्रित परत, जो वायुमण्डल के कुल द्रव्यमान का 70% रखती है और स्थिर तापमान कमी के द्वारा लाक्षणिक है, समताप मण्डल कहलाती है।
(B) पृथ्वी का वायुमण्डल गैसों का एक आवरण है जो लगभग 200 किमी तक ऊँचाई तक फैला है।
(C) समताप मण्डल ओजोन समृद्ध है तथा यह क्षोभ मण्डल के ठीक ऊपर अवस्थित है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. भारत जैसे उष्णकटिबंधीय देशों में द्रव अमोनिया का उपयोग उर्वरक के रूप में नहीं किया जाता है, क्योंकि :
(A) इसका नाइट्रोजन (N2) मान अति निम्न है ।
(B) उपलब्ध नहीं है।
(C) स्प्रे करने पर वाष्पित हो जाता है।
(D) मँहगा है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. एक 20 पर्ण गहराई का जटिल स्पर पिनियन 4 mm मोडयल तथा 10 दंत 840 rpm पर 10kW प्रेषण करना है। इसकी फलक चोड़ाई 15mm है। N में स्पर्शरेखीय बल प्रेषित करता है:
(A) 3790.81
(B) 5681.81
(C) 1776.10
(D) 1305.50

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. यूरिया के कोटिंग में नीम का उपयोग करने के अनेक लाभ है। गलत कथन का चयन कीजिए।
(A) नीम का कोटिंग यूरिया के अधिक क्रमबद्ध विमुक्ति को प्रेरित करता है जिससे पादप को अधिक पोषकतत्त्व की लब्धि होने में मदद मिलती है, परिणामस्वरूप उत्पादन उच्चतर होता है।
(B) नीम प्राकृतिक कीटनाशी की तरह कार्य करता है।
(C) नीम लेपित यूरिया के उत्पादन के लिए नीम के बीज का संग्रहण करने की आवश्यकता होती है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उत्पन्न हो सकेगा।
(D) यूरिया के विक्षालन से भूमिगत जल में अशुद्धियाँ बढ़ने लगेगी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. कॉपर में बिलकुल कम मात्रा में (मान ले 0.1%) ______ की मौजूदगी उसकी विद्युत चालकता को गंभीर रूप से घटाती है।
(A) आर्सेनिक
(B) बिस्मथ
(C) एन्टीमनी
(D) (A) तथा (C) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. पोलेरोग्राफ की मदद से ______ का विश्लेषण किया जाता है।
(A) ठोसों
(B) द्रवों
(C) गैसों
(D) आइसोटानिक घोलों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. वायु की आर्द्रता ज्ञात की जा सकती है :
(A) क्रोमेटोग्राफ द्वारा
(B) स्लिंज साइक्रोमीटर द्वारा
(C) पोलारीमीटर द्वारा
(D) द्रव्यमान स्पेक्ट्रोमीटर द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. आभकथन 1: खाद्य पदार्थों में बाहरी चीजें प्रवेशित होती है. यह खाद्य पदार्थ का भौतिक अशुद्धिकरण कहलाता है।
अभिकथन 2 : खाद्य को अशुद्धियों से बचाने के लिए आर्द्रता नियंत्रण एक मात्र सावधानी है।
सही कथन चुनिए :
(A) अभिकथन 1 सही है, अभिकथन 2 गलत है।
(B) अभिकथन 1 सही है, अभिकथन 2 सही है।
(C) अभिकथन 1 गलत है, अभिकथन 2 गलत है।
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. दो बिन प्रणाली का संबंध है :
(A) आदेश प्रक्रिया से
(C) उत्पादन योजना से
(B) विक्रय पूर्वानुमान से मार
(D) प्रेषण तथा शीघ्र निबटान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. शहरी क्षेत्रों में उस वायु प्रदूषक की पहचान कीजिए जिनसे आँखों तथा मानव के श्वसन क्षेत्र में प्रदाह उत्पन्न करता है।
(A) विविक्त पदार्थ
(B) नाइट्रोजन के ऑक्साइड्स
(C) सतही ओजोन
(D) कार्बन मोनोक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्न में से कौन सा पदार्थ जैव विघटन में सबसे अधिक अवधि लेता है ?
(A) कपास
(B) पेपर
(C) हड्डी
(D) जूट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. ध्वनि की वह उच्चता जो एक व्यक्ति बिना किसी असुविधा के सहन कर सकता है, लगभग होती है :
(A) 150 dB
(B) 215 dB
(C) 30 dB
(D) 80 dB

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. अल निनो है :
(A) एक समुद्री आँधी
(B) एक गर्म समुद्री धारा
(C) एक उष्णकटिबंधीय विक्षोभ
(D) तूफान का अन्य नाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. जल में लेड (सीसा) के कारण हो सकता है :
(A) नेत्र रोग
(B) आर्थराइटिस
(C) वक्क क्षति
(D) बालों का झड़ना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. किसी कार्य स्थल पर 30 cum कक्रीट कार्य एक दिवस में निष्पादित हआ । कम से कम आवश्यक नमूनों की संख्या क्या होगी जिनका परीक्षण संपीडय सामर्थ्य के लिए 28 दिवसों में किया जाना है, जो कंक्रीट को IS 456 के मानदण्डों से संतुष्ट करें?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!