Himachal Pradesh Forest Guard Exam Paper 07 Nov 2021 (Official Answer Key)

Himachal Pradesh Forest Guard Exam Paper 07 Nov 2021 (Official Answer Key)

21. अकर्मक और सकर्मक किसके दो भेद हैं?
(A) संज्ञा
(B) क्रिया
(C) सर्वनाम
(D) विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. फल के रूप में ‘आम’ शब्द किस प्रकार का शब्द है?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. जिस वाक्य में दो या अधिक मुख्य या स्वतंत्र उपवाक्य हों, उसे क्या कहते हैं?
(A) संयुक्त वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. ‘अनुराग’ शब्द का विलोम क्या होता है?
(A) प्रेम
(B) विराग
(C) पराग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. निम्नलिखित में से शुद्ध रूप कौन सा है?
(A) अनुग्रहीत
(B) अनुगृहीत
(C) अनुग्रहित
(D) अनुगृहित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. ‘बादल’ शब्द का पर्यायवाची है:
(A) जलज
(B) नीरज
(C) जलद
(D) पुष्कर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. ‘व’ का उच्चारण स्थान क्या है?
(A) कण्ठ
(B) ओष्ठ
(C) दंतोष्ठ
(D) मूर्धा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
(A) ब्राह्मी
(B) संस्कृत
(C) देवनागरी
(D) भारती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. रामचरितमानस की भाषा कौन सी है?
(A) अवधी
(C) खड़ी बोली
(B) ब्रज भाषा
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. ‘तूती बोलना’ मुहावरे का सही अर्थ बताएँ:
(A) बाजा बजना
(B) प्रभाव होना
(C) बेकार होना
(D) डर जाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. जब कोई रोग वाहक सूक्ष्मजीव हमारे शरीर में प्रवेश करता है तो हमारा शरीर आक्रमणकारी से लड़ने के लिए क्या उत्पन्न करता है?
(A) एंटिबायोटिक्स
(B) एन्टीजन
(C) रोगजनक
(D) एंटीबॉडी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. निम्नलिखित में से कौन संगमरमर कैंसर के लिए जिम्मेदार है?
(A) अम्ल वर्षा
(B) सी एफ सी
(C) ओज़ोन
(D) ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. लाइटनिंग कंडक्टर एक उपकरण है जिसका उपयोग निम्नलिखित में से किसकी सुरक्षा के लिए किया जाता है?
(A) इमारतों को बिजली के प्रभाव से बचाव लिए
(B) इमारतों को भकंप के प्रभाव से बचाव के के लिए
(C) इमारतों को भारी वर्षों से बचाव के लिए
(D) संरचनाओं को तेज हवा के बचाव के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. मानव शरीर में रक्त शर्करा के स्तर की मात्रा ______ हार्मोन द्वारा नियंत्रित की जाती है।
(A) गलूकोजेन
(B) इन्सुलिन
(C) एड्रेनालाईन
(D) थायरोक्सिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. फलीदार पौधों की जड़ ग्रंथियों में पाया जाने वाला राइजोबियम बैक्टीरिया ______ है।
(A) वायुमंडलीय कार्बनफिक्सर
(B) वायुमंडलीय ऑक्सीजन फिक्सर
(C) वायुमंडलीय नाइट्रोजन फिक्सर
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्नलिखित कौन सी अधातु विद्युत की सुचालक है?
(A) कोयला
(B) ग्रेफाइट
(C) सल्फर
(D) फॉस्फोरस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. निम्नलिखित किस श्रेणी में ‘आदम का सेब’ अधिक पाया जाता है?
(A) किसी भी उम्र के लड़कों में
(B) किशोर लड़कियों में
(C) किसी भी उम्र की लड़कियों में
(D) किशोर लड़कों में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. शुष्क बर्फ का रासायनिक नाम क्या है?
(A) डयूरेलियम
(B) कैल्शियम सल्फेट
(C) ठोस कार्बनडाइऑक्साइड
(D) सिल्वर नाईट्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. सन् 2020-2021 की उस महामारी का नाम बताएँ जिसने विश्वभर के लोगों को प्रभावित किया।
(A) सारस
(B) डेल्टा
(C) कोविड-19
(D) वुहान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. मानव शरीर के जठर रस में उपस्थित अम्ल का नाम बताएँ।
(A) एसिटिक एसिड
(B) नाइट्रिक एसिड
(C) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(D) सल्फ्यूरिक एसिड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

41. कुछ जीव वायु प्रदूषण के विभिन्न स्तरों के प्रति संवेदनशील होते हैं, इन्हें प्रदूषण सूचक के रूप में प्रयोग किया जाता है। निम्नलिखित में से कौन सा इस श्रेणी में आता है?
(A) कवक
(B) अलवण जल शैवाल
(C) जीवाणु
(D) काई (लाइकेन)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. निम्नलिखित कौन सा धातु हवा और पानी के साथ उच्च प्रतिक्रियाशीलता के कारण मिट्टी के तेल में रखा जाता है?
(A) सोडियम
(C) कैल्शियम
(B) जिंक
(D) मैग्नीशियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. निम्नलिखित किन क्षेत्रों में जीवाणुओं की भूमिका नहीं होती:
(A) चमड़ा उद्योग
(C) मद्य व सिरका उद्योग
(B) मधुमक्खी पालन उद्योग
(D) तम्बाकू व चाय उद्योग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. एक विद्युत-हीटर की घोषित शक्ति 1,500 वाट है। 10 घण्टे में वह कितनी ऊर्जा इस्तेमाल करेगा।
(A) 15 kWh
(C) 15000 w
(B) 150 w
(D) दी गई जानकारी पर्याप्त नहीं है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. यदि एक व्यक्ति दूर की वस्तुएँ देखने में अस्मर्थ है तो वह निम्नलिखित कौन से दोष से ग्रसित है?
(A) जरादूरदृष्टि दोष
(B) दीर्घदृष्टि दोष
(C) निकट दृष्टि दोष
(D) दृष्टिवैषम्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. निम्न में से कौन सी हँसाने वाली गैस है?
(A) NO2 + CO2
(B) N2O5
(C) N2O
(D) NO2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. किस रोग को जांचने के लिए ‘विडाल टेस्ट’ किया जाता है?
(A) टाइफायड (मियादी बुखार)
(B) मलेरिया
(C) एड्स
(D) कैंसर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. स्टेथोस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) ध्वनि का अपवर्तन
(B) ध्वनि का परावर्तन
(C) ध्वनि गति
(D) ध्वनि की तीव्रता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. प्रकाश का कौन सा रंग काँच के प्रिजम से गुजरने पर सबसे कम विचलित होता है?
(A) लाल
(B) नीला
(C) हरा
(D) बैंगनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. पारिस्थितिक तन्त्र में निम्नलिखित में से क्या शामिल होता है?
(A) सभी जीवित प्राणी
(B) निर्जीव वस्तुएँ
(C) कई बार निर्जिव वस्तुएँ तथा कई बार जीवित प्राणी
(D) दोनों जीवित प्राणी तथा निर्जीव वस्तुएं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. एक असम्भव घटना की प्रायिकता (सम्भावना) कितनी होती है?
(A) 1
(B) 0
(C) -1
(D) -2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. निम्न में से कौन एक अपरिमेय संख्या है?
(A) 3
(B) 3/7
(C) ⅓
(D) ℼ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. निम्न में से कौन सा सूत्र गोले का आयतन बताता है?
(A) ⅔ ℼr3
(B) 4/3 ℼr3
(D) ⅓ ℼr3
(C) ℼr3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. दो पेड़ जिनकी ऊँचाई 6 और 11 मीटर है एक समतल भूमि पर सीधे खड़े हैं और इनके निचले सिरों के बीच की दूरी 12 मीटर है। इनके तनों के शीर्ष सिरों के बीच की दूरी क्या होगी?
(A) 17 मीटर
(C) 6 मीटर
(B) 13 मीटर
(D) 18 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. एक विद्यार्थी ने एक संख्या को के स्थान पर से गुणा किया। गणना में प्रतिशत त्रुटि क्या है?
(A) 4%
(C) 16%
(B) 8%
(D) 64%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. 17/8 का दशमलव प्रसार क्या है?
(A) सांत
(B) असांत
(C) आवर्ती
(D) असांत आवर्ती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. 180° से अधिक लेकिन 360° से कम माप वाले कोण को क्या कहते हैं?
(A) सम्पूरक कोण
(B) प्रतिवर्ती कोण
(C) ऋजुकोण
(D) पूरक कोण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. तालिका में लुप्त संख्या बताएं:

6 9 15
8 12 20
4 6 ?

(A) 15
(B) 21
(C) 10
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. एक आदमी पूर्व दिशा में 1 किलो मीटर चलता है उसके बाद दक्षिण दिशा में मुड़कर वह 5 किलो मीटर चलता है। उसके बाद पूर्व दिशा में मुड़कर वह 2 किलो मीटर चलता है। इसके बाद वह उत्तर दिशा में मुड़कर 9 किलो मीटर चलता है। बताएं की वह अपने आरम्भिक स्थान बिन्दु से कितना दूर है?
(A) 3 कि. मी.
(B) 5 कि. मी.
(C) 4 कि. मी.
(D) 7 कि. मी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. राज, अमर और सतीश की आयु का योग 80 वर्ष है। 3 वर्ष पहले उनकी आय का योग क्या होगा?
(A) 71 वर्ष
(C) 74 वर्ष
(B) 72 वर्ष
(D) 77 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!