Himachal Pradesh Forest Guard Exam Paper 07 Nov 2021 (Official Answer Key)

Himachal Pradesh Forest Guard Exam Paper 07 Nov 2021 (Official Answer Key)

81. हिमाचल प्रदेश में मानसून वर्षा ______ महिनों में होती है।
(A) जून – सितम्बर
(B) अप्रैल – जुलाई
(C) जुलाई – अक्तूबर
(D) अक्तूबर – फरवरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. निम्न में से कौन सा पेड़ चारे के लिए उपयुक्त माना जाता है।
(A) बिऊल
(B) सागवान
(C) तुनी
(D) सिम्बल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाऊस (हरित गृह) गैस है?
(A) CO2
(B) CH4
(C) CFC
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. वातावरण में हानिकारक गैसों की वृद्धि जो जीव जन्तुओं के स्वास्थ्य को हानि पहुँचाती है, कहलती है ——–
(A) वायु प्रदूषण
(B) जलवायु परिवर्तन
(C) ग्लोबल वार्मिंग
(D) ओज़ोन परत का अवक्षय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. हिमाचल पदेश का राज्य वृक्ष _______ है।
(A) चिलगोज़ा पाईन
(B) तुना
(C) देवदार
(D) चीड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!