61. एक व्यक्ति 200 मीटर सड़क को 2 मिनट में पार करता है। उस व्यक्ति की गति किलो मीटर प्रति घण्टा में बताएं?
(A) 3
(B) 6
(C) 9
(D) 12
Show Answer/Hide
62. यदि 60 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 1 है तो इस दूध और पानी के अनुपात को 1 : 2 बनाने के लिए कितना पानी और मिलाना होगा?
(A) 20 लीटर
(C) 40 लीटर
(B) 30 लीटर
(D) 60 लीटर
Show Answer/Hide
63. एक घनाभ के आकार के गोदाम जिसका आयाम 12 मी x 6 मी x 5 मी है में कितनी आनाज की बोरियाँ आ सकती हैं यदि एक बोरी का आयतन 0.48 मी3 हो
(A) 75
(B) 750
(C) 1500
(D) 375
Show Answer/Hide
64. यदि दो पासों को एक साथ फैंका जाए तो इसकी क्या प्रायिकता है कि उनका योग हो।
(A) 1/10
(B) 3/10
(C) 1/9
(D) 4/9
Show Answer/Hide
65. यदि सेट ऑफ नम्बरों के माध्य और बहलक क्रमश: 8 और 9 हों तो इसका माध्यक होगा:
(A) 8.57
(B) 8.67
(C) 8.97
(D) 9.24
Show Answer/Hide
66. यदि एक समचतुर्भुज में डी1 = 16 सैंटीमीटर, डी2 = 12 सैंटीमीटर हो तो इसका क्षेत्रफल निम्नलिखित में से क्या होगा?
(A) 16 x 12 सै.मी.2
(B) 96 सै.मी.2
(C) 8 x 6सै.मी.2
(D) 144 सै.मी.2
Show Answer/Hide
67. (1 + Cos θ) (1 – Cos θ) का सरल और सही रूप निम्न में से चुनें:
(A) Sin2θ
(B) Cos2θ
(C) Tan2θ
(D) Cot2θ
Show Answer/Hide
68. बहपद x3 + 4x2 – Px +8 के लिए P का मान क्या होगा यदि (x – 2) इसे पूर्ण रूप से भाग करे?
(A) 16
(B) 3
(C) 5
(D) 0
Show Answer/Hide
69. यदि लकड़ी के एक बेलन, शंकु और अर्धगोले का आधार और ऊँचाई समान हो तो उनके आयतन का अनुपात निम्न में से क्या होगा?
(A) 3 : 1 : 2
(B) 3 : 2 : 1
(C) 1 : 2 : 3
(D) 1 : 3 : 2
Show Answer/Hide
70. गिरी और पब्बर निम्नलिखित कौन सी नदी की सहायक नदियाँ हैं?
(A) रावी
(B) यमुना
(C) सतलुज
(D) ब्यास
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से किस जिले में चन्द्रताल झील स्थित है?
(A) लाहौल एवं स्पीति
(B) किन्नौर
(C) मण्डी
(D) चम्बा
Show Answer/Hide
72. हिमाचल प्रदेश में पशु चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थित है?
(A) सोलन
(B) पालमपुर
(C) शिमला
(D) बिलासपुर
Show Answer/Hide
73. निम्न में से कौन सी मानव निर्मित कृत्रिम झील है?
(A) नाको
(B) गोविन्द सागर
(C) परासर झील
(D) चन्द्रताल
Show Answer/Hide
74. वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कौन हैं।
(A) श्री बंडारू दत्तात्रे
(B) आचार्य देवव्रत
(C) श्री राजेन्द्र विश्वनाथ अरलेकर
(D) श्रीमति किरन बेदी
Show Answer/Hide
75. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) हिमाचल प्रदेश का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान – बिलासपुर
(B) विश्व प्रसिद्ध रूमाल – चम्बा
(C) छोटी काशी – मण्डी
(D) अल्पाइन चरागाह – ऊना
Show Answer/Hide
76. जिला ऊना और हमीरपुर में निम्नलिखित कौन सी पहाड़ियाँ पाई जाती हैं।
(A) अरावली
(B) पीरपंजाल
(C) शिवालिक
(D) ज़ास्कर
Show Answer/Hide
77. हिमाचल प्रदेश का राज्य पशु निम्नलिखित में से कौन है?
(A) भूरा भालू
(B) बाघ
(C) चीता
(D) बर्फानी तेंदुआ
Show Answer/Hide
78. सिम्बलवाड़ा नैशनल पार्क किस जिला में स्थित है?
(A) सिरमौर
(B) कुल्लू
(C) लाहौल और स्पीति
(D) शिमला
Show Answer/Hide
79. बिरोजे से तारपीन का तेल निकालने के लिए बिरोजे के कारखाने निम्नलिखित किन स्थानों पर स्थित है?
(A) बिलासपुर और हमीरपुर
(B) बिलासपुर और नाहन
(C) बिलासपुर और जाहू
(D) बिलासपुर और राजगढ़
Show Answer/Hide
80. हिमाचल प्रदेश में अधिकतर वर्षा _______ से होती है?
(A) दक्षिण – पश्चिम मानसून
(B) पश्चिम विक्षोभ
(C) उत्तर – पूर्वी मानसून
(D) शर्द मानसून
Show Answer/Hide
Question no. 54 answer is B-13m