41. दिसम्बर, 1977 में जनता सरकार ने पंचायती राज संस्थान पर कौन-सी समिति नियुक्त की थी ?
(A) बलवंतराय मेहता समिति
(B) जी.वी.के. राव समिति
(C) अशोक मेहता समिति
(D) हनुमंत राव समिति
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है?
(A) अनुच्छेद 17 – कानून के समक्ष समानता
(B) अनुच्छेद 15 – राज्य द्वारा किसी प्रकार के भेदभाव के विरुद्ध गारंटी
(C) अनुच्छेद 14 – सार्वजनिक रोजगार में समान अवसर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. पंचायती राज को ______ में शामिल किया गया है।
(A) संघ सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) राज्य सूची
(D) अवशिष्ट सूची
Show Answer/Hide
44. हरियाणा में जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमुख कौन होता है ?
(A) स्वास्थ्य सेवाओं का महानिदेशक
(B) वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी
(C) सिविल सर्जन
(D) मुख्य चिकित्सा अधिकारी
Show Answer/Hide
45. एम. एस. वर्ड में, चयनित अक्षरों को बोल्ड या अनबोल्ड करने के लिए लघु कुंजी है
(A) Alt + Enter
(B) Ctrl + Enter
(C) Ctrl + B
(D) Alt + B
Show Answer/Hide
46. ग्राम सभा की मीटिंग बुलाने का उत्तरदायित्व किसका होता है ?
(A) ग्राम पंचायत के पंच
(B) ग्राम पंचायत का सचिव
(C) ग्राम सभा का अध्यक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. यमुना नदी हरियाणा राज्य की किस सीमा पर बहती है ?
(A) दक्षिणी सीमा
(B) उत्तरी सीमा
(C) पश्चिमी सीमा
(D) पूर्वी सीमा
Show Answer/Hide
48. यदि ax = by = cz और b2 = ac है, तो y के बराबर है
(A)
(B)
(C)
(D)
Show Answer/Hide
49. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की कौन-सी धारा ‘कर लगाने की प्रक्रिया’ से संबंधित है ?
(A) धारा 145
(B) धारा 148
(C) धारा 147
(D) धारा 143
Show Answer/Hide
50. वह सबसे बड़ी संख्या ज्ञात करें, जिससे 43, 91 और 183 को विभाजित किया जाये, तो प्रत्येक बार शेषफल समान ही बचता है।
(A) 7
(B) 13
(C) 9
(D) 4
Show Answer/Hide
51. ग्राम पंचायत के कार्य है/हैं
(A) स्थानीय कर लगाना और एकत्रित करना
(B) जल संसाधनों का निर्माण और रखरखाव करना
(C) रोजगार से संबंधित सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन करना
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
52. पंचायती राज प्रणाली में ‘पंचायत’ शब्द का मतलब क्या है ?
(A) पाँच की सभा
(B) पचास की सभा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
53. हरियाणा के किस जिले को ‘बुनकरों की नगरी’ कहा जाता है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) अम्बाला
(C) जींद
(D) पानीपत
Show Answer/Hide
54. La3+ आयन है
(A) अनुचुंबकीय
(B) प्रति-लौहचुंबकीय
(C) लौहचुंबकीय
(D) प्रतिचुंबकीय
Show Answer/Hide
55. निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी विहार हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है ?
(A) सलीम अली पक्षी विहार
(B) बोनल झील पक्षी विहार
(C) भरतपुर पक्षी विहार
(D) सुल्तानपुर पक्षी विहार
Show Answer/Hide
56. किस चिकित्सक ने दर्शाया कि रक्त को शरीर में हृदय द्वारा पम्प किया जाता है ?
(A) एडवर्ड जेन्नर
(B) एलिज़ाबेथ ब्लैकवेल
(C) विलियम ऑसलर
(D) विलियम हार्वे
Show Answer/Hide
57. हरियाणा की निम्नलिखित में से कौन-सी नृत्य शैली महाभारत के युद्ध के दिनों से चली आ रही है ?
(A) खोड़िया
(B) धमाल
(C) सांग
(D) डफ
Show Answer/Hide
58. थेह पोलर का प्राचीन स्थल हरियाणा में कहाँ स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) कैथल
(C) फरीदाबाद
(D) करनाल
Show Answer/Hide
59. एक आदमी के पास 37.5 मी. कपड़ा है और उसे 1 मीटर कपड़े में से 8 टुकड़े बनाने हैं । वह इस कपड़े में से कितने टुकड़े बना सकता है ?
(A) 360
(B) 400
(C) 320
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
60. हरियाणा में 1857 की क्रान्ति का प्रारम्भ कहाँ से हुआ?
(A) अम्बाला
(B) हिसार
(C) कुरुक्षेत्र
(D) पानीपत
Show Answer/Hide