Haryana Police Wing Commando Exam 2021 (Answer Key)

Haryana Police Male Constable (Commando Wing) Exam 14 Nov 2021 (Official Answer Key)

61. क्रेट का टापू, जो हाल ही में समाचारों में था, किस देश में स्थित है ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) ग्रीस
(D) क्यूबा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. आपातकाल साख रेखा गारंटी योजना (ECLGS) किस मंत्रालय से जुड़ी हुई है ?
(A) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(D) कपड़ा मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. नीमाबेन आचार्य किस राज्य की विधान सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष बनीं ?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) मिजोरम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. 28 सितम्बर, 2021 को एक ग्रांड चैलेंज प्रोग्राम, “जनCARE” किसने शुरू किया ?
(A) डॉ. जीतेन्द्र सिंह
(B) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(C) निर्मला सीतारमण
(D) स्मृति ईरानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. 7 जून, 2021 को सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM-GKAY) को जुलाई, 2021 से _ तक विस्तारित करने की अनुमति दी है।
(A) अक्टूबर, 2021
(B) नवम्बर, 2021
(C) दिसम्बर, 2021
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. किस देश ने सफलतापूर्वक एक नवीन विकसित हाईपरसोनिक मिसाइल ह्रासोंग-8 का परीक्षण किया ?
(A) भारत
(B) उत्तर कोरिया
(C) यू.एस.ए.
(D) दक्षिण कोरिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. निगमीय (कॉर्पोरेट) मामलों के मंत्रालय ने ‘कंपनी लॉ समिति’ की अवधि को बढ़ा दिया है
(A) 16 सितम्बर, 2022 तक
(B) 15 जून, 2023 तक
(C) 16 सितम्बर, 2025 तक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. हाल के बैंकों के विलय के संदर्भ में निम्न में से कौन सा असत्य है ?
(A) देना बैंक तथा विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हुआ।
(B) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स तथा यूनाइटेड बैंक ऑफ इण्डिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक के साथ हुआ
(C) सिंडिकेट बैंक का विलय इण्डियन बैंक के साथ हुआ।
(D) आंध्र बैंक तथा कॉर्पोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के साथ हुआ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. पिछले वर्ष के इन्हीं महीनों की तुलना में मई, 2021 से जुलाई, 2021 की मुद्रास्फीति की उच्च दर का प्राथमिक कारण है
1. निम्न आधार प्रभाव

2. खनिज तेलों जैसे पेट्रोल, डीज़ल (HSD) की कीमतों में वृद्धि
3. भारतीय सॉफ्टवेयरों की माँग में वृद्धि
4. मूल धातु, रासायनिक उत्पाद आदि जैसे निर्मित उत्पादों की कीमतों में वृद्धि
उपरोक्त में से कौन से सही हैं ?
(A) 1, 2, 3
(B) 1, 2, 4
(C) 2, 3, 4
(D) 2, 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. वर्तमान में, UNO का महासचिव कौन है ?
(A) एन्टोनिओ गुटरेस
(B) पॉल आर. मिल्ग्रोम
(C) रॉबर्ट बी. विल्सन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. विद्यालय नहीं जाने वाले दिव्यांग बालकों को वित्तीय सहायता (18 वर्ष से कम आयु), हरियाणा राज्य सरकार के किस विभाग की वित्तीय सहायता योजना है ?
(A) वित्त
(B) महिला तथा बाल विकास
(C) सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. भारतीय मूल की अमरीकन कार्यकारी इन्द्रा नूई किस कंपनी की पूर्व अध्यक्ष (चेयरपर्सन) थीं ?
(A) अमेजन
(B) पेप्सिको
(C) कोका-कोला
(D) आजियो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. हरियाणा राज्य के नये राज्यपाल के तौर पर किसने शपथ ली ?
(A) बन्डारू दत्तात्रेय
(B) आनंदीबेन पटेल
(C) सत्यदेव नारायण आर्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. इण्डियन प्रीमियर लीग-2021, हाल में निम्न में से किस देश में आयोजित किया गया ?
(A) ओमान
(B) जॉर्डन
(C) इंग्लैंड
(D) यू.ए.ई.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. हरियाणा में लोकायुक्त पोर्टल किस वर्ष लाँच किया गया ?
(A) 2020
(B) 2019
(C) 2021
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Part – D

76. निम्न में से कौन सा कार्बुरेटर का एक कार्य है ?
(A) वह ठण्डी वाष्प देने के लिए हवा को पेट्रोल के साथ मिश्रित करता है।
(B) वह दहन को नियंत्रित करता है।
(C) वह इंजन को ठंडा रखता है।
(D) वह धारा को नियंत्रित करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. विद्युत बल्बों के फिलामेंट के निर्माण में टंगस्टन प्रयुक्त होता है क्योंकि
(A) उसकी तापीय चालकता निम्न होती है।
(B) उसकी विद्युत चालकता उच्च होती है।
(C) उसका गलनांक उच्च होता है।
(D) उसकी लागत कम है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. लौह का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है
(A) 3d54s¹
(B) 3d64s2
(C) 3d104s1
(D) 3d34s2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. जल में अस्थायी कठोरता का कारण इसकी उपस्थिति है
(A) कैल्सियम तथा मैग्नेशियम के बाइकार्बोनेट
(B) कैल्सियम तथा मैग्नेशियम के क्लोराइड्स
(C) कैल्सियम तथा सोडियम के सल्फेट्स
(D) कैल्सियम तथा सोडियम के हाइड्रोक्साइड्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. लिंग गुणसूत्रों के अलावा अन्य गुणसूत्रों को क्या कहते हैं ?
(A) सूत्र केन्द्र
(B) तारककाय
(C) अलिंगसूत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!