41. हरियाणा में केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (CSSRI) ______में स्थित है।
(A) हिसार
(B) पानीपत
(C) करनाल
(D) उक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. दिए हुए चित्र में त्रिभुजों की संख्या
(A) 14
(B) 8
(C) 12
(D) 10
Show Answer/Hide
43. एसिटिक अम्ल का pK0 और अमोनियम हाइड्रॉक्साइड का pKb क्रमश: 4.76 और 4.75 है। अमोनियम एसिटेट विलयन का pH है
(A) 4.702
(B) 8.01
(C) 7.75
(D) 7.005
Show Answer/Hide
44. यह व्यक्ति हरियाणा के गाँधी के नाम से प्रसिद्ध है
(A) देवीलाल
(B) सर छोटू राम
(C) मूलचंद जैन
(D) लाला लाजपत राय
Show Answer/Hide
45. श्रृंखला पूर्ण करें।
26, 12, 10, 16, ?
(A) 56
(B) 50
(C) 53
(D) 52
Show Answer/Hide
46. एक क्रिकेट के खेल में पहले 10 ओवर में रन रेट केवल 3.2 था। 282 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 40 ओवर में रन रेट कितना होना चाहिए?
(A) 6.25
(B) 6.75
(C) 7
(D) 6.5
Show Answer/Hide
47. 450K और 300 K के बीच परिचालित होने वाले पक्ष कार्नोट इंजन की क्षमता की गणना कीजिए।
(A) 26.67%
(B) 66.66%
(C) 77.7%
(D) 33.33%
Show Answer/Hide
48. पेंथेरा लियो क्या है?
(A) बाघ
(B) तेंदुआ
(C) शेर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. यदि ZEBRA को 2652181 लिखा जा सकता है, तो COBRA को क्या लिखा जाएगा?
(A) 3152181
(B) 302181
(C) 1182153
(D) 31822151
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव रक्तचाप का सामान्य प्रकुंचन दाब है?
(A) Hg का 120 mm
(B) Hg का 80 mm
(C) Hg का 60 mm
(D) Hg का 100 mm
Show Answer/Hide
51. फक्र-ए-हरियाणा पुरस्कार ____ के लिए दिया जाता है।
(A) उर्दू साहित्य
(B) हिंदी साहित्य
(C) संस्कृत साहित्य
(D) हरियाणवी साहित्य
Show Answer/Hide
52. वेब सेवाओं का अर्थ ___ द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं है।
(A) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(C) वर्ल्ड वाइड वेब
(D) ई-मेल सेवाएं
Show Answer/Hide
53. कंप्यूटर के आई.पी. एड्रेस के साथ-साथ प्रत्येक कंप्यूटर को ईथरनेट के उपयोग हेतु एक अन्य यूनिक नंबर दिया जाता है, उसे ___ कहते हैं।
(A) यू.आर.एल. एड्रेस
(B) वर्चुअल एड्रेस
(C) मैक एड्रेस
(D) पोर्ट नंबर
Show Answer/Hide
54. यदि एक पंक्ति में विजय का स्थान आगे से 13 और पीछे से 6 है, तो उस पंक्ति में कितने लोग खड़े हैं?
(A) 18
(B) 17
(C) 20
(D) 19
Show Answer/Hide
55. हरियाणा सरकार के रीडिंग मिशन के बारे में निम्नलिखित कथन पर विचार करें ।
I. यह शुरुआत राज्य के विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी।
II. यह मिशन केंद्र साकार के रीडिंग मिशन 2022 के पदचिन्हों पर शुरू किया गया है, जिसका लक्ष्य पुस्तकें पढ़ने के खोए महात्म्य का संबोधन है।
निम्न में से सही विकल्प चुनें:
(A) कथन I और II दोनों सत्य है
(B) केवल I कथन I सत्य है
(C) कथन I और II दोनों असत्य है
(D) केवल कथन I सत्य है
Show Answer/Hide
56. तोशम पर्वत पर वायरलेस रिपीटर एंटीना का संकेत क्षेत्र ____ है।
(A) फतेहाबाद
(B) सिरसा
(C) भिवानी
(D) उक्त सभी
Show Answer/Hide
57. आज सी.पी.यू. की गति _____ में मापी जाती है।
(A) गीगाबाइट
(B) टेराबाइट
(C) गीगाहर्दन
(D) पिकोहदंड
Show Answer/Hide
58. यदि वर्णमाला के पहले अर्धे भाग को उल्टे क्रम में लिखा जाए, तो दाएं से 19 वां अक्षर कौन-सा होगा?
(A) D
(B) H
(C) E
(D) F
Show Answer/Hide
59. यदि ‘+’ को C दर्शाता है, ‘×’ को D दर्शाता है, ‘÷’ को E दर्शाता है और ‘-‘ को F दर्शाता है, तो
(A) 3 C 1 D 8 E 2 F 4 = 4
(B) 3 C 1 D 8 E 2 F 4 = 0
(C) 3 C 1 D 8 E 2 F 4 = 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
60. हरियाणा में पुलिस आयुक्तालय की संख्या है
(A) 5
(B) 1
(C) 4
(D) 3
Show Answer/Hide