Haryana Police Constable IRB Exam 2018

Haryana Police Constable IRB Exam Paper – 30 Dec 2018 (Answer Key)

21. ऑपरेटिंग सिस्टम ______ का एक प्रकार है
(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) युटिलिटी
(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) लैंग्वेज प्रोसेसर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

22. एक सर्वेक्षण दर्शाता है कि 63% लोग एक समाचार चैनल देखते हैं। जबकि 76% दूसरा चैनल देखते हैं । यदि x% लोग दोनों चैनल देखते हैं, तो
(A) x = 35
(B) x = 63
(C) 39 < x < 63
(D) x = 39

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

23. गले के उदरतलीय मध्य रेखा पर चपटी हड्डी का नाम बताइए।
(A) कोकल
(B) सैक्रम
(C) फीमर
(D) स्टर्नम

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

24. गाय के दूध में उपस्थित प्रोटीन है।
(A) जीने
(B) लैक्टालब्यूमीन
(C) कैसीन
(D) अल्ब्यूमिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

25. एक झुंड में 36 गाएँ हैं। 20 सफेद हैं और 28 भूरी हैं। कितनी गायों को दोनों रंग हैं ?
(A) 12
(B) 10
(C) 16
(D) 14

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

26. हरियाणा का अकेला जिला जिसकी सीमाएँ किसी अन्य राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से नहीं लगती।
(A) सोनीपत

(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) जींद

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

27. जापान की संसद कहलाती है।
(A) डायट
(B) संसद
(C) बॅडस्टैग
(D) ड्यूमा

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

28. कोकीन ______पौधे से प्राप्त होता है।
(A) एरिथ्रोजाइन
(B) पेपेवर सोम्निफेरम
(C) केनिबिस सटाइवा
(D) हिबिस्कस रोजाजिनेन्सिस

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

29. राज्य के नीति-निदेशक तत्व _____के दर्शत के अंतर्गत आते हैं।
(A) समाजवाद
(B) आदर्शवाद
(C) सर्वोदय
(D) लोकतांत्रिक केंद्रीकरण

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

30. आव्यूह पूर्ण करने के लिए सही विकल्प चुनिए।
HSSC POLICE
(A) 360
(B) 120
(C) 140
(D) 80

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

31. जो लोग गंजे होते हैं वे प्रायः बौद्धिक प्रकार के होते हैं।
अरुण गंजा है।
अत: अरुण बौद्धिक है।
सही उत्तर चुनिए।
(A) सत्य
(B) शायद सत्य
(C) असत्य
(D) कह नहीं सकते

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

32. ________ का मकबरा, जो दक्षिण एशिया में प्रथम महिला स्मारक है, कैथल, हरियाणा में है।
(A) रानी पमिनी
(B) रजिया सुल्तान
(C) नूरजहाँ
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

33. यदि तो x =
(A) 56
(B) 64
(C) 78
(D) 80

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

34. निम्नलिखित में से कौन-सा ऋग्वेद के बारे में सत्य नहीं है ?
(A) यह प्राचीनतम वेद है।
(B) 1000 से 1500 ईसा पूर्व के बीच इनका संकलन किया।
(C) इसमें अग्नि, इंद्र और सोम की प्रशंसा में ऋचाएँ है।
(D) यह रागों और गायन का एक वेद है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

35. एक प्रवाह चार्ट में समचतुर्भुज चिन्ह _____ के लिए प्रयुक्त होता है।
(A) निर्णय लेने
(B) आगत निर्गत परिचालन
(C) प्रोग्राम का आरंभ और अंत करने हेतु
(D) ऑफ पेज कनेक्टर

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

36. क्रम 2, 2√2, 4… का कौन-सा पद 128 है ?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

37. एक एकल छिद्र की चौड़ाई, यदि पहला न्यूनतम 6980A° तरंगदैर्व्यता के एक प्रकाश के साथ एक 2° कोण पर देखा जाता है।
(A) 2× 10-5 mm
(B) 0.02 mm
(C) 0.2 mm
(D) 2 mm

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

38. ऑब्जेक्ट उन्मुख प्रोग्रामिंग की _______ विशेषता आपको वांछित आँकडे छुपाने की अनुमति देता है।
(A) पॉलिमार्फिज्म
(B) इन्हेरिटेंस
(C) अब्स्ट्रैक्शन
(D) एनकैप्सूलेशन

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

39. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की वर्तमान अध्यक्ष है।
(A) अरुंधती भट्टाचार्य
(B) स्नेहलता
(C) ललिता कुमारमंगलम
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

40. 2011 की जनसंख्या के अनुसार जनसंख्या के संदर्भ में राज्यों में हरियाणा का _____स्थान है।
(A) 1 वाँ
(B) 10 वाँ
(C) 18 वाँ
(D) 27 वाँ

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!