Haryana Police Constable (Female) Exam Answer Key

Haryana Police Constable (Female) Exam 28 Aug 2016 (Answer Key)

41. प्रश्न सूचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?

3 9
? 81

(1) 24
(2) 162
(3) 6561
(4) 729

Show Answer/Hide

Answer – (3)

निर्देश (42 – 44) : प्रदत्त वेन आरेख का परीक्षण करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें :  

Haryana Police Constable (Female) Exam Answer Key

42. कौन सा भाग अंग्रेजी जानने वाले लोगों को इंगित करता है, किन्तु डॉक्टर को नहीं, ना ही स्नातकोत्तर, ना ही एशियाई ना ही भारतीय?
(1) 9

(2) 6
(3) 10
(4) 3

Show Answer/Hide

Answer – (1)

43. कौन सा स्नातकोत्तर भारतीय को इंगित करता है, जो एशियाई भी हैं ?
(1) 2
(2) 1
(3) 3
(4) 4

Show Answer/Hide

Answer – (2)

44. कौन सा भाग ऐसे भारतीय को इंगित करता है, जो अंग्रेजी जानता हैं, किन्तु एशियाई नहीं हैं ? 
(1) 10
(2) 9
(3) 3
(4) 6

Show Answer/Hide

Answer – (1)

निर्देश (45 – 46) : निम्नलिखित प्रदत्त प्रत्येक प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको दोनों प्रदत्त कथन सत्य मानने होंगे बावजूद इसके कि वे सर्वज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत हों और फिर यह निर्णय करें कि प्रदत्त निष्कर्ष में से कौन सा/से दिए हुए दो कथनों का तार्किक अनुसरण करते हैं। दोनों कथनों को पढ़ें और उत्तर दें।

45. कथन :
I. सभी पेंट स्कर्ट हैं।
II. कोई शर्ट स्कर्ट नहीं है।
निष्कर्ष :
I. कुछ स्कर्ट पेंट हैं।
II. सभी शर्ट पेंट हैं।
(1) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(2) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(3) या तो I या II अनुसरण करता है।
(4) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

46. कथनः
I. सभी जहाज टायर हैं।
II. सभी टायर इंजन हैं।
निष्कर्ष :
I. कोई भी इंजन जहाज नहीं है।
II. कोई भी टायर जहाज नहीं है।
(1) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(2) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(3) या तो I या II अनुसरण करता है।
(4) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

47. जैसे दुर्घटना, सावधानी से संबंधित है वैसे ही बीमारी किससे संबंधित है?
(1) पानी
(2) स्वच्छता
(3) कीटाणु
(4) जीवाणु

Show Answer/Hide

Answer – (2)

48. राज्य का राज्यपाल से जो संबंध है वही संबंध देश का किससे हैं?
(1) प्रधान मंत्री से
(2) राष्ट्रपति से
(3) राष्ट्रपिता से
(4) न्यायमूर्ति से

Show Answer/Hide

Answer – (2)

निर्देश (49 – 50) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चिह्न :: के बाएँ ओर दो पद हैं तथा दाईं ओर एक पद एवं एक प्रश्नचिन्ह है। प्रश्नचिन्ह के स्थान पर नीचे दिए गए वैकल्पिक पदों में से कोई ऐसा पद आना है, जिसका दाएँ ओर वाले पद से वही संबंध हो जो बाएँ ओर जाने वाले दोनों पदों में है। छांटा गया पद आपका उत्तर है।

49. ACE : HIL : : MOQ : ?
(1) TVX
(2) TUX
(3) XUT
(4) SUW

Show Answer/Hide

Answer – (2)

50. Aab : aAB : : Pqr : ?
(1) PQR
(2) pQr
(3) PqR
(4) pQR

Show Answer/Hide

Answer – (4)

51. 60 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से जा रही 75 मीटर लम्बी रेलगाड़ी एक बिजली खंभे को कितनी देर में पर लेगी?
(1) 4.5 से.
(2) 5.5 से.
(3) 6.5 से.
(4) 7.5 से.

Show Answer/Hide

Answer – (1)

52. दो नल A और B एक टंकी को क्रमशः 15/2 मिनट तथा 5 मिनट में भर देते हैं तथा एक निकासी नल C एक मिनट में 14 लीटर पानी बाहर निकालता है। यदि टंकी भरी हो तथा तीनों नल खोल दिए जाएँ तो टंकी 1 घंटे में खाली हो जाती है। टंकी की क्षमता ज्ञात कीजिए।
(1) 60 लीटर
(2) 80 लीटर
(3) 40 लीटर
(4) 20 लीटर

Show Answer/Hide

Answer – (*)

53. A तथा B एक कार्य को क्रमशः 7 दिन और 8 दिन में समाप्त कर सकते हैं। यदि दोनों एक दिन छोड़कर एक दिन काम करें तो कार्य कितने दिन में समाप्त हो जाएगा, जबकि A काम को आरंभ करता है?
(1) 56/6 दिन
(2) 37/4 दिन
(3) 52/7 दिन
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

54. एक फल विक्रेता ने 5 रुपए के 6 की दर से केले खरीदकर 3 रुपए के 4 की दर से बेच दिए। उसका हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(1) 10%
(2) 20%
(3) 30%
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

55. 287 x 287 + 269 x 269 – 2 x 287 x 269 = ?
(1) 534
(2) 446
(3) 354
(4) 324

Show Answer/Hide

Answer – (4)

56. दो संख्याओं का गुणनफल y/x है। यदि इनमें से एक संख्या x/y2 हो, तो दूसरी संख्या क्या होगी?
(1) y3/x2
(2) y2/x3
(3) x2/y
(4) x2/y2

Show Answer/Hide

Answer – (1)

57. 6 से विभक्त होने वाली तीन अंकीय कुल कितनी संख्याएँ हैं?
(1) 149
(2) 150
(3) 151
(4) 166

Show Answer/Hide

Answer – (2)

58. निम्नलिखित में से अवरोही क्रम में कौन सी संख्याएँ हैं?
(1) 3/5, 7/9, 6/7
(2) 7/9, 3/5, 6/7
(3) 7/9, 6/7, 3/5
(4) 6/7, 7/9, ⅗

Show Answer/Hide

Answer – (4)

59. 1.75, 5.6 तथा 7 का महत्तम समापवर्तक क्या होगा?
(1) 0.7
(2) 0.07
(3) 3.5
(4) 0.35

Show Answer/Hide

Answer – (4)

60. एक व्यक्ति ने 100 रुपए अपने मित्रों में बराबर-बराबर बाँटे। यदि उसके 5 मित्र अधिक होते, तो प्रत्येक को 1 रुपए कम मिलता। उसके कितने मित्र थे?
(1) 20
(2) 25
(3) 30
(4) 35

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!