Haryana Male Police Constable Exam 31 Oct 2021 Paper I Answer Key

Haryana Police Constable Exam 31 Oct 2021 Morning Shift Paper I (Answer key)

61. यदि ‘I am young’ को ‘2 4 7’ और ‘Sheetal is young’ को ‘6 1 4′ और ‘I like Sheetal’ को ‘5 7 6’ लिखा जाता है, तो I को लिखा जाता है
(A) 5
(B) 4

(C) 7
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. यदि एक चुंबकीय पदार्थ की चुंबकीय सूक्ष्मग्राहिता (x) = -1, तो सापेक्ष चुंबकीय पारगम्यता (μ) और चुंबकीय पदार्थ का प्रकार है
(A) 1, पराचुंबकीय
(B) 0, प्रतिचुंबकीय
(C) -1, प्रतिचुंबकीय

(D) 2, लौहचुंबकीय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. व्यक्तिगत उधारकर्ता की उधार पात्रता के मूल्यांकन करने वाली एजेंसी है
(A) CABIL
(B) CIBIL
(C) FIBIL
(D) MyBIL

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. निम्नलिखित में से कौन-सा समाजीकरण की एजेंसी नहीं है ?
(A) समकक्ष व्यक्तियों का समूह
(B) एक परिवार

(C) खरीदारी
(D) पुस्तकें

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. 5 लड़के एक पंक्ति में बाएँ हैं। A, B के दाएँ है, E, B के बाएँ है, परंतु C के दाएँ है, तो मध्य में कौन बैठा है?
(A) A
(B) E
(C) B

(D) C

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. छ: व्यक्ति A, B, C, D, E और F हैं I C,F की कमी B.Eके पति का भाई है । D, A का पिता और F का दादा है। समूह में दो पिता, तीन भाई और एकमाता है । F,E से किस प्रकार संबंधित है?
(A) पुत्री
(B) चाचा
(C) पुत्र

(D) पति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. _____ROM के भीतर कई मार्गों और आरंभिक (स्टार्ट-अप) अनुदेशों का एक समुच्चय बनाता है।
(A) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम (BIOS)
(B) यूनिवर्सल सीरियल बस (USB)

(C) विस्तारण पोर्ट
(D) पोर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. 15C3 + 15C13 का मान है
(A) 15C10
(B) 15C15
(C) 15C3
(D) 15C16

Show Answer/Hide

Answer – (*)

69. विकासशील भ्रूण भी अपशिष्ट पदार्थ उत्पन्न करता है, जो ______ के माध्यम से माँ के रक्त में उनको स्थानांतरित द्वारा हटाए जा सकते हैं।
(A) गर्भाशय
(B) अपरा

(C) गुदा
(D) मूत्रमार्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. लुप्त संख्या ज्ञात करें।
Haryana Male Police Constable Exam 31 Oct 2021 Paper I Answer Key

(A) 299
(B) 297
(C) 300

(D) 298

Show Answer/Hide

Answer – (*)

71. प्रतिरोध R वाला एक तार का टुकड़ा पाँच बराबर भागों में काटा गया है। फिर इन भागों को समांतर में जोड़ा गया है। यदि इस संयोजन का समतुल्य प्रतिरोध R है, तो R/R का अनुपात है
(A) 5
(B) 1/25

(C) ⅕
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. ______ एक प्रणाली है जो इंटरनेट पर उपलब्ध बड़ आंकडों को एक साधारण और निरंतर व्यवस्थित करने का तरीका उपलब्ध कराती है।
(A) वेब साइट
(B) वेब ब्राउजर
(C) हाइपरटेक्स्ट

(D) वेब सर्वर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. निम्नलिखित श्रृंखला में, कितनी विषम संख्याएँ हैं जो 3 या 5 से विभाज्य हैं और जिनके बाद विषम संख्या और उसके बाद सम संख्या है ?
12, 19, 21, 3, 25, 18, 35, 20, 22, 21, 45, 46, 47, 48, 9, 50, 52, 54, 55, 56
(A) तीन
(B) कोई नहीं

(C) दो
(D) एक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. किसी के संस्कृति को गहन अध्ययन करने के उसके स्वयं के मानकों द्वारा मूल्यांकन करने के प्रथा को ______ कहा जाता है।
(A) (B) और (C) दोनों
(B) सांस्कृतिक साम्राज्यवाद

(C) उपरोक्त में से कोई नहीं
(D) सांस्कृतिक सापेक्षतावाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. उपग्रह मिशन – TRISHNA ______ हेतु है।
(A) पारिस्थितिक तंत्र दबाव और जलप्रयोग निगरानी
(B) पारिस्थितिकीय संतुलन निगरानी
(C) उपरोक्त में से कोई नहीं

(D) कीटनाशी निगरानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. प्लिनी की प्रसिद्ध कृति क्या है ?
(A) सि-यु-कि
(B) नैचुरल हिस्टोरिया

(C) पेरिप्लस ऑफ एरिथ्रियन सी
(D) इंडिका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. अगर आप आज 1 रुपये बचाते हैं, तो कल रु. 2, अगले दिन रु.4 और इसी तरह दो सप्ताह बाद आपको कुल बचत होंगे
(A) रु. 16,383
(B) रु. 18,300
(C) रु. 16,300
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. ______ ऐसा कार्य है जहाँ कोई व्यक्ति, जिसे कोई संपत्ति को सौंपा गया है, बेईमानी से किसी संपत्ति का दुरुपयोग करता है, या बेईमानी से उस संपत्ति का उपयोग करता है या कानून अथवा अनुबंध के किसी भी निर्देश का उल्लंघन करता है या किसी अन्य व्यक्ति को ऐसा करने के लिए जानबूझकर पीड़ित करता है।
(A) संपत्ति का आपराधिक उल्लंघन
(B) धोखा देना

(C) अतिचार
(D) आपराधिक विश्वासघात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. ______ में यूजनेट न्यूजगुप्स और इलेक्ट्रॉनिक्स मेल दिखने लगे।
(A) 1980s
(B) 1970s

(C) 1990s
(D) 1960s

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. कौन-सा पैटर्न निम्नलिखित पैटर्न से अधिकतम मेल खाता है ?
Haryana Male Police Constable Exam 31 Oct 2021 Paper I Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!