Haryana Police Constable (CSM) Exam 25 August 2024

Haryana Police Constable (CSM) Exam – 25 August 2024 (Official Answer Key)

81. पेड़ों की एक पंक्ति में एक पेड़ पंक्ति के दोनों छोर से 7 वें स्थान पर है। पंक्ति में पेड़ों की संख्या कितनी है ?
(A) 15
(B) 14
(C) 13

(D) 12
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. जाइलम ऊतक में निम्नलिखित में से कौन-सा घटक पाया जाता है ?
(A) छलनी (सिव) नलिकाएँ
(B) फ्लोएम फाइबर
(C) ट्रेकिड्स
(D) सह कोशिकाएँ
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य को उसके लाकाडोंग हल्दी के लिए जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जी.आई.) टैग से सम्मानित किया गया है ?
(A) मेघालय
(B) सिक्किम
(C) असम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. हरियाणवी भाषा में लिखा गया पहला उपन्यास कौन-सा है ?
(A) दर्द-ए-आशूब
(B) संदेसा
(C) जनन जनन
(D) झाडूफिरी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. 28 सेमी व्यास वाला एक पहिया 880 सेमी की दूरी तय करने में कितने चक्कर लगाता है ? (π = 22/7)
(A) 100
(B) 10
(C) 24
(D) 500
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. निम्नलिखित समरूपता पूर्ण कीजिए ।
चंद्रमा : उपग्रह : : पृथ्वी : _?_
(A) सूर्य

(B) ग्रह
(C) सौर प्रणाली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. 14 वीं अखिल भारत पुलिस कमांडो प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई ?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. सफेद सिल्वर क्लोराइड सूर्य के प्रकाश में में बदल जाता है ।
(A) धूसर (ग्रे)
(B) पीला
(C) लाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. फ़ाइल क्या है ?
(A) रैण्डम एक्सेस मेमोरी में संग्रहीत एक प्रोग्राम
(B) एक अस्थायी भंडारण स्थान

(C) द्वितीयक भंडारण मीडिया पर एक नामित स्थान
(D) एक प्रकार का पायथन वेरिएबल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में शामिल हैं
(A) मुख्य न्यायाधीश और 28 अन्य न्यायाधीश
(B) मुख्य न्यायाधीश और 33 अन्य न्यायाधीश
(C) मुख्य न्यायाधीश और 34 अन्य न्यायाधीश

(D) मुख्य न्यायाधीश और 30 अन्य न्यायाधीश
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी ?
2, 3, 5, 7, 11, 13, ?

(A) 17
(B) 18
(C) 13
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. कौन – सी एन्कोडिंग स्कीम दुनिया की लगभग सभी भाषाओं के कैरेक्टर का प्रतिनिधित्व कर सकती है ?
(A) अमेरिकन स्टैण्डर्ड कोड फार इन्फारमेशन इन्टरचेन्ज (ASCII)
(B) यूनिकोड
(C) इंडियन स्क्रिप्ट कोड फार इन्फारमेशन इन्टरचेन्ज (ISCII)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. यदि एक कूट भाषा में NIGHT को REKDX लिखा जाता है, तो उसी भाषा में CRIME को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) GNMII
(B) GNMIJ
(C) SMNJI
(D) SMNJJ
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. भारत में वैट (मूल्य वर्धित कर) लागू करने वाला पहला राज्य कौन-सा है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. निम्नलिखित में से किस संस्था ने सम्पूर्णता अभियान शुरू किया है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आर.बी.आई.)
(B) भारतीय वित्त आयोग

(C) इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो)
(D) नीति आयोग
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. हरियाणा राज्य की ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना किससे संबंधित है ?
(A) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
(B) सार्वजनिक व्यय
(C) आय कर
(D) वस्तू एवं सेवा कर (जी.एस.टी.)
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत ‘शिक्षा का अधिकार’ निहित है ?
(A) 20 A
(B) 51 A
(C) 21 A
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्तमान में हरियाणा राज्य का प्रशासनिक मण्डल नहीं है ?
(A) अंबाला
(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) रोहतक
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
Haryana Police Constable (CSM) Exam 25 August 2024
(A) 41
(B) 45
(C) 50
(D) 52
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. धात्विक ऑक्साइड को कहा जाता है
(A) निष्क्रिय ऑक्साइड
(B) अम्लीय ऑक्साइड
(C) क्षारीय ऑक्साइड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

 Read More

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!