41. किसी एट्रिब्यूट / वेरिएबल की दी गई डाटा में सबसे अधिक बार प्रदर्शित होने वाले मान को क्या कहा जाता है ?
(A) मोड
(B) माध्यिका
(C) माध्य
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
42. यमुना नदी हरियाणा में किस जिले से प्रवेश करती है ?
(A) अंबाला
(B) सिरसा
(C) यमुनानगर
(D) भिवानी
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
43. पायथन में कमेन्ट शुरू करने के लिए किस प्रतीक का उपयोग किया जाता है ?
(A) //
(B) \
(C) #
(D) –
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
44. श्रृंखला में लुप्त संख्या (?) के लिए सही विकल्प ज्ञात कीजिए ।
11, 9, 18, 15, 45, 41, ?
(A) 164
(B) 162
(C) 158
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
45. किस प्रकार का आउटपुट डिवाइस डिजिटल जानकारी को फिजिकल (हार्ड कॉपी) के रूप में परिवर्तित करता है ?
(A) मॉनिटर
(B) प्रिंटर
(C) स्कैनर
(D) कीबोर्ड
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
46. क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा का सबसे छोटा जिला कौन-सा है ?
(A) हिसार
(B) भिवानी
(C) पंचकूला
(D) अंबाला
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
47. भारत के संघीय न्यायालय ने कब से कार्य करना शुरू किया ?
(A) 01 अक्टूबर, 1937
(B) 01 अक्टूबर, 1945
(C) 02 अक्टूबर, 1930
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
48. वर्तमान में हरियाणा राज्य का कुल क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 42232 वर्ग किलोमीटर
(B) 46217 वर्ग किलोमीटर
(C) 44212 वर्ग किलोमीटर
(D) 48219 वर्ग किलोमीटर
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से किस फसल को आमतौर पर वर्षा ऋतु में बोया जाता है ?
(A) सर्दियों की फसलें
(B) खरीफ फसलें
(C) वसंत की फसलें
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
50. चिड़ियाघर में कुछ शेर और कुछ तोते थे । रक्षक ने 15 सिर और 50 पैर गिने, तो शेरों की संख्या कितनी है ?
(A) 9
(B) 12
(C) 11
(D) 10
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
51. हरियाणा के किस शहर में अर्जुन स्टेडियम स्थित है ?
(A) करनाल
(B) सोनीपत
(C) जींद
(D) हिसार
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
52. भारत में प्रति वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 24 जनवरी
(B) 16 जनवरी
(C) 14 जनवरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
53. भारत के राष्ट्रीय फूल का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(A) नेलुम्बो न्यूसिफेरा गार्टन
(B) जैस्मिनम
(C) ओरिजा सातिवा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयास
Show Answer/Hide
54. हरियाणा के मारकंडा नदी का प्राचीन नाम क्या है ?
(A) अरुणा
(B) मीरू
(C) मानसा
(D) मलाया
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
55. 2011 के जनगणना के अनुसार हरियाणा में कितने गाँव हैं ?
(A) 6754
(B) 6841
(C) 6657
(D) 6895
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
56. यदि a = – 1 और b = 3 है, तो (a + b)2 का मान है
(A) 4
(B) 16
(C) -4
(D) 0
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
57. भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान, हैली (कॉर्बेट) राष्ट्रीय उद्यान किस वर्ष में स्थापित किया गया था ?
(A) 1930
(B) 1932
(C) 1936
(D) 1939
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
58. गिरी और टोंस हरियाणा राज्य के किस नदी की सहायक नदियाँ हैं ?
(A) टांगरी
(B) कृष्णावती
(C) यमुना
(D) मारकंडा
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
59. एक निश्चित कूट भाषा में SIKKIM को THLJJL लिखा जाता है । उसी कूट भाषा में TRAINING को कैसे लिखेंगे ?
(A) SQBHOHOH
(B) UQBJOHOH
(C) UQBJOHHO
(D) UQBHOHOF
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide
60. पेरिस ओलंपिक 2024 में हरियाणा से कितने एथलीट भाग ले रहे हैं ?
(A) 19
(B) 24
(C) 16
(D) 29
(E) अप्रयासित
Show Answer/Hide