Haryana SSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 Evening (Answer Key)

Haryana HSSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

61. हरियाणा का कौन-सा जिला गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) सिरसा
(B) अबाला
(C) करनाल
(D) भिवानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. शिवालिक की पहाड़ियाँ बहुत-सी नदियों का स्रोत हैं। ऐसी एक नदी है
(A) टांगरी
(B) गंगा
(C) कावेरी
(D) कपिला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. एक संख्या जब 6 से विभाजित होती है, तो 3 शेष रह जाता है, जब उसी संख्या का वर्ग 6 से विभाजित होता है, तो फिर क्या शेष रहता है ?
(A) 0
(B) 3
(C) 2
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सर्वोच्च न्यायालय की न्यायिक समीक्षा अधिकार को संदर्भित करता है ?
(A) राज्य सरकारों के बीच विवादों को निपटाने का अधिकार
(B) निचली अदालत में न्यायाधीशों को नियुक्त करने का अधिकार
(C) कानूनी विचारों में राष्ट्रपति को सलाह देने का अधिकार
(D) कानूनों की संवैधानिकता की जांच करने का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. दूसरे अंत से कमांड पास हो रहा है, यह निश्चित करने के लिए कौन-सा प्रोटोकॉल उत्तरदायी है ?
(A) IP
(B) PPP
(C) TCP
(D) UDP

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. तीन क्रमिक सम प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का योग 200 है । वह संख्याएँ ज्ञात करें।
(A) 8, 9, 10
(B) 9, 7, 10
(C) 6, 8, 10
(D) 7, 8, 91

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. हरियाणा में किस वर्ष बीज योजना शुरू की गई थी ?
(A) 2005
(B) 2009
(C) 2011
(D) 2007

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. राष्ट्रीय डेयरी संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) करनाल
(B) सिरसा
(C) पानीपत
(D) भिवानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. निम्नलिखित में से कौन-सा/से रोग पशुधन के बीच बहुत आम है ?
(A) ब्रूसिलोसिस
(B) मुंहपका-खुरपका रोग
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. फाइल मोड पैरामीटर ios :: app ______ प्रकार की स्ट्रीम से संबंधित है।
(A) ofstream
(B) strstream
(C) isstream
(D) ifstream

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. प्रत्यास्थता मापांक की एस.आई. इकाई है
(A) न्यूटन
(B) एम्पीयर
(C) पास्कल
(D) जूल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. NO+ प्रकृति में ______ है।
(A) प्रतिचुंबकीय
(B) प्रति-लौहचुंबकीय
(C) लौहचुंबकीय
(D) अनुचुंबकीय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. हरियाणा पूर्व में ______ से घिरा है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) इंदौरी
(C) मध्य प्रदेश
(D) घग्गर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. यदि तार के ‘x’ मीटर की लागत ‘d’ रुपये है, तो उसी दर पर y मीटर के तार की लागत क्या है ?
(A) Rs(xy/d)
(B) Rs(yd/x)
(C) Rs(yd)
(D) Rs(xd)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

English Language

Fill in the blank with suitable preposition :
75. I have not met him ____ Monday.
(A) for
(B) since
(C) from
(D) in

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Use appropriate idiom to fill in the blank:
76. Monali shed ______ to get her way out with her mother.
(A) The rat race
(B) A cat and dog life
(C) To cry wolf
(D) Crocodile tears

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Select the Antonym of the word in capital from the options given :

77. DILIGENT
(A) Slow
(B) Junior
(C) Submit
(D) Strict Paseo de

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Select a word or phrase from the given options to complete the sentence :

78. I am fed up ______ staying at this place.
(A) at
(B) for
(C) with
(D) on

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Select the Synonym of the word in capital from the options given :
79. EMANCIPATE
(A) Help
(B) Tie up
(C) Liberate
(D) Sheltering

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. Select the proverb which means an important task should be done with patience.
(A) Where there is a will, there is a way
(B) Time and tide waits for none
(C) Rome was not built in a day
(D) A rolling stone gather’s no mass

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!